हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?
Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) Punjab National Bank (PNB)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) Bank of Baroda (BOB)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) Life Insurance Corporation of India (LIC)
कैनरा बैंक Canara Bank
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 17 जनवरी, 2024 को मार्केट कैप के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) बन गया पिछले एक साल में एलआईसी के शेयर में 26% की बढ़ोतरी हुई है
Question 2:
Who has been chosen by the Board of Control for Cricket in India as the official partner for the domestic and international seasons?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सीजन के लिए ऑफिसियल पार्टनर चुना है ?
टाटा पॉवर __ Tata Power __
एयरटेल इंडिया Airtel India
टेक महिन्द्रा Tech Mahindra
एसबीआई लाइफ SBI Life
BCCI, SBI Official Partner: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय सीजन 2023-26 के लिए एसबीआई लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर घोषित कर दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) लाइफ ने बीसीसीआई के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.
Question 3:
Dr. Bindeshwar Pathak is related to which of the following?
डॉ. बिंदेश्वर पाठक इनमें से किससे संबंधित हैं?
सुलभ शौचालय आन्दोलन Sulabh toilet movement
बचपन बचाओ आन्दोलन Save childhood movement
महिला आन्दोलन Women's movement
कृषि समुदाय Agricultural community
डॉ. बिन्देश्वर पाठक (02 अप्रैल 1943) विश्वविख्यात भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी है। ये सुलभ शौचालय आन्दोलन से संबंधित हैं। इन्होंने सन् 1970 में सुलभ इन्टरनेशनल की स्थापना की।
Question 4:
Who among the following is credited with formulating the three laws of planetary motion?
निम्नलिखित में से किसे ग्रह की गति के तीन नियमों का प्रतिपादन करने का श्रेय दिया जाता है?
गैलीलियो गैलीली Galileo Galilei
आइजैक न्यूटन Isaac Newton
टाइको ब्राहे Tycho Brahe
जोहान्स केप्लर Johannes Kepler
जोहान्स केप्लर ने ग्रहों की गति के तीन नियम प्रस्तावित किए। तीन नियम के अनुसार: 1. किसी ग्रह की कक्षा एक दीर्घवृत्त है जिसमें सूर्य दो केंद्रों में से एक पर होता है। , 2. एक ग्रह और सूर्य को मिलाने वाला एक रेखा खंड समान समय अंतराल में समान क्षेत्रों को पार करता है। , 3. किसी ग्रह की कक्षीय अवधि का वर्ग उसकी कक्षा के अर्ध- प्रमुख अक्ष की लंबाई के घन के समानुपाती होता है।
Question 5:
Shrikhand is an Indian sweet made from drained curd and is one of the main sweets in ________ cuisine.
श्रीखंड एक भारतीय मिठाई है, जो पानी निकाले हुए दही से बनता है और ________व्यंजन में मुख्य मिठाई में से एक है।
केरल Kerala
बंगाली Bengali
हरियाणवी Haryanvi
महाराष्ट्रीयन Maharashtrian
श्रीखण्ड एक भारतीय मिठाई है, जिसे पानी निकाले हुए दही और चीनी से बनाया जाता है। यह मुख्यतः महाराष्ट्र और गुजरात में लोकप्रिय है।
Question 6:
Select the correct order of the states as per the given order of cultural festivals celebrated in the respective states.
संबंधित राज्यों में मनाए जाने वाले सांस्कृतिक उत्सव के दिए गए क्रम के अनुसार राज्यों के सही क्रम का चयन करें।
Hampi Dance Festival, Mamallapuram Dance Festival, Nishagandhi Festival, Taj Festival
उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक Uttar Pradesh, Tamil Nadu, Kerala, Karnataka
केरल, तमलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश Kerala, Tamil Nadu, Karnataka, Uttar Pradesh
कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश Karnataka, Tamil Nadu, Kerala, Uttar Pradesh
तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश Tamil Nadu, Karnataka, Kerala, Uttar Pradesh
Question 7:
The Badshahi Mosque in Lahore was built by _____.
लाहौर में बादशाही मस्जिद का निर्माण _____करवाया था।
औरंगजेब Aurangzeb
शेरशाह सूरी Sher Shah Suri
इल्तुतमिश Iltutmish
हुमायूं Humayun
लौहार में बादशाही मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने फिदाई खाँ के नेतृत्व में 1673 ई. में कराया । गोलाकार बंगाली छत तथा फूले हुए गुम्बद इसकी विशिष्टता है। इसके अलावा लाल किला, दिल्ली की मोती मस्जिद भी औरंगजेब ने बनवाई थी ।
Question 8:
The provision of "First Past the Post" (victory of the person with the most votes) in the Indian Constitution was adopted from the constitution of which country?
भारतीय संविधान में "फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था ?
संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America
आयरलैंड Ireland
फ्रांस France
ब्रिटेन Britain
भारत के संविधान में 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' (सर्वाधिक मत प्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है।
Question 9:
The shining surface of the Sun is called.
सूर्य की चमकती सतह कहलाती है ।
क्रोमोस्फीयर Chromosphere
स्थलमण्डल lithosphere
फोटोस्फीयर Photosphere
वातावरण atmosphere
सूर्य के चमकने वाले भाग को प्रकाशमण्डल कहते है। प्रकाशमण्डल किसी तारे का बाहरी आवरण होता है तथा सूर्य के संदर्भ में इसके प्रकाशमंडल का ताप 5500°C है । प्रकाशमंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते, क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है। सूर्य सौरमण्डल के केन्द्र में स्थित है, जो ऊर्जा एवं प्रकाश का प्रमुख स्रोत है।
Question 10:
Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।