CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024)
Question 1:
If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?
यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?
Question 2:
Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
HOSPITAL : JLWKOMIC : : MEDICINE : ?
Question 3:
Select the word from the given options that is similar to the given words and hence belong to the same group.
Squeak : Quack :: Cackle
दिए गए विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें जो दिए गए शब्दों के समान है और इसलिए उसी समूह से संबंधित है।
किकियाना : क्वैक :: कुड़कुड़ाना
Question 4:
Select the word-pair that can replace the question mark (?) in the following series.
नीचे दिए विकल्पों में उस अक्षर-समूह को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।
ACZ, EGV, HJS, JLQ, ?
Question 5:
In the following question, select the figure which can be placed at the sign of question mark (?) from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से उस आकृति को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में (?) के स्थान पर आएगी।
Question 6:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) की जगह आने वाली संख्या का चयन करें-
61, 52, 63, 94, 46, ?
Question 7:
Four different positions of the same dice are shown. Select the number that will be on the opposite to the face having number '1'.
एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियां दर्शायी गई हैं। उस संख्या का चयन करें जो पासे के '1' अंकित फलक के विपरीत फलक पर होगी।
Question 8:
'A + B' means 'A is the daughter of B'
'A = B' means 'A is the sister of B' and
'A ^ B' means 'A is the brother of B'.
If ' Q ^ K = M + W ^ S' then how is W related to Q?
'A + B' का अर्थ है कि 'A, B की बेटी है '
'A = B' का अर्थ है कि 'A, B की बहन है', और
'A ^ B' का अर्थ है कि A, B का भाई है
यदि 'Q ^ K = M + W ^ S' है, तो W का Q से क्या संबंध है ?
Question 9:
Among five rods, P, Q, R, S and T. S is lengthier than T. R is shorter than P. Q is longer than S. P is longer than only one rod. Which rod is second longest among all the rods?
पाँच छड़ों में P, Q, R, S और T है। S, T से लम्बा है। R, P से छोटा है। Q, S से लम्बा है। P केवल एक छड़ से लम्बा है। सभी छड़ों में से कौन सी छड़ दूसरी सबसे लम्बी है?
Question 10:
Find the number of triangles in the given figure?
दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या बताइए?