CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024)
Question 1:
A paper is folded and cut as shown below. How will it appear when unfolded ?
एक कागज को निम्नांकित चित्र के अनुसार मोड़ा और काटा गया है। इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखेगा?
Question 2:
In a certain code language, SOLUTION is written as XLQFYRTM and GARMENTS is written LZWNJMYH. as How will ADVANCED be written in that language ?
किसी निश्चित कूट भाषा में, SOLUTION को XLQFYRTM के रूप में लिखा जाता है और GARMENTS को LZWNJMYH के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में ADVANCED को किस तरह लिखा जाएगा ?
Question 3:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) की जगह आने वाली संख्या का चयन करें-
61, 52, 63, 94, 46, ?
Question 4:
Find the number of triangles in the given figure?
दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या बताइए?
Question 5:
Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
HOSPITAL : JLWKOMIC : : MEDICINE : ?
Question 6:
Select the combination of letters that when | sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.
उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए।
db_cbd_ba_bd_bac_d
Question 7:
If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?
यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?
Question 8:
कथनः / Statement:
सभी फसलें बीज है। / All crops are seeds.
कोई भी बीज पौधा नहीं है । / No seed is plant.
कोई भी पौधा फूल नहीं है । / No plant is flower.
निष्कर्षः / Conclusion:
I. कुछ बीज फसल हैं। / Some seeds are crops.
II. कोई भी फसल फूल नहीं है । / No crop is flower.
III. कोई भी फसल पौधा नहीं है। / No crop is plant.
IV. कोई भी फूल बीज नहीं है। / No flower is seed.
Question 9:
By interchanging which two numbers the equation will be correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को परस्पर बदलना होगा?
144 + 108 ÷ 12 – 16 × 6 = 24
Question 10:
Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the odd letter-cluster.
चार अक्षर-समूह दिए गए है, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान है और एक असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।