CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024)
Question 1:
In a certain code language, SOLUTION is written as XLQFYRTM and GARMENTS is written LZWNJMYH. as How will ADVANCED be written in that language ?
किसी निश्चित कूट भाषा में, SOLUTION को XLQFYRTM के रूप में लिखा जाता है और GARMENTS को LZWNJMYH के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में ADVANCED को किस तरह लिखा जाएगा ?
Question 2:
लुप्त संख्या का पता लगायें -
Find the missing number -
Question 3:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) की जगह आने वाली संख्या का चयन करें-
61, 52, 63, 94, 46, ?
Question 4:
Identify the Venn diagram that best represents the relationship between the given classes.
उस आरेख को चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गों के बीच के संबंध को सही प्रकार से दर्शाता है।
Painter, Lawyer, Singer
पेन्टर, वकील, संगीतकार
Question 5:
Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets are related.
उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी तरह से संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ संबंधित हैं।
(Note: The operations must be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their component digits)
(ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए)
(3, 14, 1)
(4, 36, 2)
Question 6:
Among five rods, P, Q, R, S and T. S is lengthier than T. R is shorter than P. Q is longer than S. P is longer than only one rod. Which rod is second longest among all the rods?
पाँच छड़ों में P, Q, R, S और T है। S, T से लम्बा है। R, P से छोटा है। Q, S से लम्बा है। P केवल एक छड़ से लम्बा है। सभी छड़ों में से कौन सी छड़ दूसरी सबसे लम्बी है?
Question 7:
Direction: Select the odd word from the alternatives given below.
निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द का चयन कीजिए।
Question 8:
Select the word-pair that can replace the question mark (?) in the following series.
नीचे दिए विकल्पों में उस अक्षर-समूह को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।
ACZ, EGV, HJS, JLQ, ?
Question 9:
A paper is folded and cut as shown below. How will it appear when unfolded ?
एक कागज को निम्नांकित चित्र के अनुसार मोड़ा और काटा गया है। इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखेगा?
Question 10:
Identify the Venn diagram that best represents the relationship between the given classes.
उस आरेख को चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गों के बीच के संबंध को सही प्रकार से दर्शाता है।
Painter, Lawyer, Singer
पेन्टर, वकील, संगीतकार