Question 1:
Select the combination of letters that when | sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.
उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए।
db_cbd_ba_bd_bac_d
Question 2:
Among five rods, P, Q, R, S and T. S is lengthier than T. R is shorter than P. Q is longer than S. P is longer than only one rod. Which rod is second longest among all the rods?
पाँच छड़ों में P, Q, R, S और T है। S, T से लम्बा है। R, P से छोटा है। Q, S से लम्बा है। P केवल एक छड़ से लम्बा है। सभी छड़ों में से कौन सी छड़ दूसरी सबसे लम्बी है?
Question 3:
Six sellers G, H, J, K, C and M are sitting around a circular table facing towards the centre (not necessarily in the same order). M is second to the left of C. H to the immediate right of G. K is second to the right of J. C is to the immediate left of K. Which of the following pair of sellers represents the immediate neighbours of J and G respectively?
छ: विक्रेता G, H, J, K, C और M केन्द्र की ओर मुख करके एक गोलाकार मेज के चारों तरफ बैठे हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) । M, C के बायें से दूसरे स्थान पर है। H, G के तुरन्त दायें है। K, J के दायें से दूसरे स्थान पर है। C, K के एकदम बायें है। निम्नलिखित में, से कौन-से विक्रेताओं का युग्म J और G के निकटतम पड़ोसियों का प्रतिनिधित्व करता है।
Question 4:
Select the word-pair that can replace the question mark (?) in the following series.
नीचे दिए विकल्पों में उस अक्षर-समूह को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।
ACZ, EGV, HJS, JLQ, ?
Question 5:
Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
HOSPITAL : JLWKOMIC : : MEDICINE : ?
Question 6:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या का चयन करें।
2, 7, 5, 2, 3, 1, ?
Question 7:
Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets are related.
उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी तरह से संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ संबंधित हैं।
(Note: The operations must be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their component digits)
(ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए)
(3, 14, 1)
(4, 36, 2)
Question 8:
If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?
यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?
Question 9:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) की जगह आने वाली संख्या का चयन करें-
61, 52, 63, 94, 46, ?
Question 10:
Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है जो संबंध दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
248 : 3 :: 328 : ?