CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024)

Question 1:

Six sellers G, H, J, K, C and M are sitting around a circular table facing towards the centre (not necessarily in the same order). M is second to the left of C. H to the immediate right of G. K is second to the right of J. C is to the immediate left of K. Which of the following pair of sellers represents the immediate neighbours of J and G respectively?

छ: विक्रेता G, H, J, K, C और M केन्द्र की ओर मुख करके एक गोलाकार मेज के चारों तरफ बैठे हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) । M, C के बायें से दूसरे स्थान पर है। H, G के तुरन्त दायें है। K, J के दायें से दूसरे स्थान पर है। C, K के एकदम बायें है। निम्नलिखित में, से कौन-से विक्रेताओं का युग्म J और G के निकटतम पड़ोसियों का प्रतिनिधित्व करता है।

  • CK, HM

  • CM, KH

  • KH, MC

  • CM, HM

Question 2:

Select the word-pair that can replace the question mark (?) in the following series.

नीचे दिए विकल्पों में उस अक्षर-समूह को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।

ACZ, EGV, HJS, JLQ, ?

  • KMP

  • KNO

  • LNO      

  • LMO

Question 3:

Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets are related.

उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी तरह से संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ संबंधित हैं।

(Note: The operations must be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their component digits)

(ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए)

(3, 14, 1)

(4, 36, 2)

  • (5, 81, 4)

  • (7, 40, 3)

  • (8, 260, 2)

  • (8, 12, 2)

Question 4:

Select the word-pair that can replace the question mark (?) in the following series.

नीचे दिए विकल्पों में उस अक्षर-समूह को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।

ACZ, EGV, HJS, JLQ, ?

  • LMO

  • KMP

  • LNO      

  • KNO

Question 5:

A person is going in the north-east direction. After walking 80 metres, he turns to his right and walks 50 metres. Then he takes a left turn and walks 70 metres. After that he takes a right turn and walks 40 metres. Then he takes a left turn and walks 20 m and finally again takes a left turn and walks 20 m. In which direction is he walking now?

एक व्यक्ति उत्तर-पूर्व दिशा में जा रहा है। 80 मीटर चलने के बाद वह अपने दांयी ओर मुड़ता है और 50 मीटर चलता है । फिर वह बाएँ मुड़ता है और 70 मीटर चलता है। इसके बाद वह दाएँ मुड़ता है और 40 मीटर चलता है। फिर वह बाएँ ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है और अंत में फिर से बांयी ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है। अब वह किस दिशा में चल रहा है?

  • दक्षिण-पश्चिम / South-West

  • उत्तर-पश्चिम / North-West

  • उत्तर / North

  • दक्षिण-पूर्व / South-East

Question 6:

If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?

यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?

  • ORZI

  • ROZI

  • ILAR

  • LIAR

Question 7:

Select the word-pair that can replace the question mark (?) in the following series.

नीचे दिए विकल्पों में उस अक्षर-समूह को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।

ACZ, EGV, HJS, JLQ, ?

  • KMP

  • LMO

  • LNO      

  • KNO

Question 8:

Select the combination of letters that when | sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.

उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए।

db_cbd_ba_bd_bac_d

  • adbcd

  • adcdb

  • dacdb

  • bdcbd

Question 9:

Identify the Venn diagram that best represents the relationship between the given classes.

उस आरेख को चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गों के बीच के संबंध को सही प्रकार से दर्शाता है।

Painter, Lawyer, Singer

पेन्टर, वकील, संगीतकार

CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024) 9

  • (a)

  • (b)

  • (c)

  • (d)

Question 10:

'A + B' means 'A is the daughter of B'

'A = B' means 'A is the sister of B' and

'A ^ B' means 'A is the brother of B'.

If ' Q ^ K = M + W ^ S' then how is W related to Q?

'A + B' का अर्थ है कि 'A, B की बेटी है '

'A = B' का अर्थ है कि 'A, B की बहन है', और

'A ^ B' का अर्थ है कि A, B का भाई है

यदि 'Q ^ K = M + W ^ S' है, तो W का Q से क्या संबंध है ?

  • Mother / माँ

  • Sister / बहन

  • Father / पिता

  • Brother / भाई

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.