Question 1:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या का चयन करें।
2, 7, 5, 2, 3, 1, ?
Question 2:
Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets are related.
उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी तरह से संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ संबंधित हैं।
(Note: The operations must be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their component digits)
(ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए)
(3, 14, 1)
(4, 36, 2)
Question 3:
If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?
यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?
Question 4:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) की जगह आने वाली संख्या का चयन करें-
61, 52, 63, 94, 46, ?
Question 5:
Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है जो संबंध दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
248 : 3 :: 328 : ?
Question 6:
Find the number of triangles in the given figure?
दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या बताइए?
Question 7:
Ten persons A, B, C, D, E, F, G H I and J are sitting in two rows of five persons each in such a way that one person in the first row sits exactly opposite a person in the second row facing him. The members of the first row are facing downwards.
In row 1, B sits to the immediate right of H, who sits exactly opposite to D. C is at the extreme end of the second row and is second to the left of D. A is to the immediate right of D and immediate opposite to F. G sits exactly opposite to E who is at one of the ends of the second row. J does not sit at the edge.
On the basis of this information answer the following questions- In which direction J is facing?
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G H I और J पाँच-पाँच व्यक्तियों की दो पंक्तियों में इस प्रकार बैठे है कि पहली पंक्ति में एक व्यक्ति दूसरी पंक्ति के एक व्यक्ति के ठीक सामने उसकी ओर मुँह किए बैठा है। पहली पंक्ति के सदस्य उतरोन्मुख है।
प्रथम पंक्ति में B, H के तुरंत दाएँ बैठा है जो D के ठीक सामने बैठा है। C दूसरी पंक्ति के अंतिम किनारे पर है और D के बाएँ दूसरे है। A, D के तुरंत दाएँ और F के ठीक सामने हैं। G, E के ठीक सामने बैठा है जो दूसरी पंक्ति के एक किनारे पर है। J किनारे पर नहीं बैठा है।
इन सूचनाओं के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- J का मुँह कौनसी दिशा में है?
Question 8:
A person is going in the north-east direction. After walking 80 metres, he turns to his right and walks 50 metres. Then he takes a left turn and walks 70 metres. After that he takes a right turn and walks 40 metres. Then he takes a left turn and walks 20 m and finally again takes a left turn and walks 20 m. In which direction is he walking now?
एक व्यक्ति उत्तर-पूर्व दिशा में जा रहा है। 80 मीटर चलने के बाद वह अपने दांयी ओर मुड़ता है और 50 मीटर चलता है । फिर वह बाएँ मुड़ता है और 70 मीटर चलता है। इसके बाद वह दाएँ मुड़ता है और 40 मीटर चलता है। फिर वह बाएँ ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है और अंत में फिर से बांयी ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है। अब वह किस दिशा में चल रहा है?
Question 9:
लुप्त संख्या का पता लगायें -
Find the missing number -
Question 10:
Direction: Select the odd word from the alternatives given below.
निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द का चयन कीजिए।