CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024)

Question 1:

If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?

यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?

  • ILAR

  • ROZI

  • LIAR

  • ORZI

Question 2:

Identify the Venn diagram that best represents the relationship between the given classes.

उस आरेख को चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गों के बीच के संबंध को सही प्रकार से दर्शाता है।

Painter, Lawyer, Singer

पेन्टर, वकील, संगीतकार

CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024) 2

  • (b)

  • (d)

  • (c)

  • (a)

Question 3:

If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?

यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?

  • ROZI

  • LIAR

  • ILAR

  • ORZI

Question 4:

कथनः / Statement:

सभी फसलें बीज है। / All crops are seeds.

कोई भी बीज पौधा नहीं है । / No seed is plant.

कोई भी पौधा फूल नहीं है । / No plant is flower.

निष्कर्षः / Conclusion:

I. कुछ बीज फसल हैं। / Some seeds are crops.

II. कोई भी फसल फूल नहीं है । / No crop is flower.

III. कोई भी फसल पौधा नहीं है। / No crop is plant.

IV. कोई भी फूल बीज नहीं है। / No flower is seed.

  • Only conclusions I and III follow / केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते है।

  • Only conclusions I and II follow / केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है ।

  • Only conclusions I, II and III follow / केवल निष्कर्ष I, II और III अनुसरण करते है ।

  • Only conclusions I, III and IV follow / केवल निष्कर्ष I, III और IV अनुसरण करते है।

Question 5:

Direction: Select the odd word from the alternatives given below.

निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द का चयन कीजिए।

  • पीतल / brass

  • लोहा / iron

  • एल्युमिनियम / aluminium

  • ताँबा / copper

Question 6:

Six sellers G, H, J, K, C and M are sitting around a circular table facing towards the centre (not necessarily in the same order). M is second to the left of C. H to the immediate right of G. K is second to the right of J. C is to the immediate left of K. Which of the following pair of sellers represents the immediate neighbours of J and G respectively?

छ: विक्रेता G, H, J, K, C और M केन्द्र की ओर मुख करके एक गोलाकार मेज के चारों तरफ बैठे हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) । M, C के बायें से दूसरे स्थान पर है। H, G के तुरन्त दायें है। K, J के दायें से दूसरे स्थान पर है। C, K के एकदम बायें है। निम्नलिखित में, से कौन-से विक्रेताओं का युग्म J और G के निकटतम पड़ोसियों का प्रतिनिधित्व करता है।

  • CK, HM

  • KH, MC

  • CM, HM

  • CM, KH

Question 7:

Ten persons A, B, C, D, E, F, G H I and J are sitting in two rows of five persons each in such a way that one person in the first row sits exactly opposite a person in the second row facing him. The members of the first row are facing downwards.

In row 1, B sits to the immediate right of H, who sits exactly opposite to D. C is at the extreme end of the second row and is second to the left of D. A is to the immediate right of D and immediate opposite to F. G sits exactly opposite to E who is at one of the ends of the second row. J does not sit at the edge.

On the basis of this information answer the following questions- In which direction J is facing?

दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G H I और J पाँच-पाँच व्यक्तियों की दो पंक्तियों में इस प्रकार बैठे है कि पहली पंक्ति में एक व्यक्ति दूसरी पंक्ति के एक व्यक्ति के ठीक सामने उसकी ओर मुँह किए बैठा है। पहली पंक्ति के सदस्य उतरोन्मुख है।

प्रथम पंक्ति में B, H के तुरंत दाएँ बैठा है जो D के ठीक सामने बैठा है। C दूसरी पंक्ति के अंतिम किनारे पर है और D के बाएँ दूसरे है। A, D के तुरंत दाएँ और F के ठीक सामने हैं। G, E के ठीक सामने बैठा है जो दूसरी पंक्ति के एक किनारे पर है। J किनारे पर नहीं बैठा है।

इन सूचनाओं के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- J का मुँह कौनसी दिशा में है?

  • दक्षिण / South

  • पूर्व / East

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • उत्तर / North

Question 8:

कथनः / Statement:

सभी फसलें बीज है। / All crops are seeds.

कोई भी बीज पौधा नहीं है । / No seed is plant.

कोई भी पौधा फूल नहीं है । / No plant is flower.

निष्कर्षः / Conclusion:

I. कुछ बीज फसल हैं। / Some seeds are crops.

II. कोई भी फसल फूल नहीं है । / No crop is flower.

III. कोई भी फसल पौधा नहीं है। / No crop is plant.

IV. कोई भी फूल बीज नहीं है। / No flower is seed.

  • Only conclusions I and III follow / केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते है।

  • Only conclusions I and II follow / केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है ।

  • Only conclusions I, III and IV follow / केवल निष्कर्ष I, III और IV अनुसरण करते है।

  • Only conclusions I, II and III follow / केवल निष्कर्ष I, II और III अनुसरण करते है ।

Question 9:

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है जो संबंध दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।

248 : 3 :: 328 : ?

  • 4

  • 7

  • 6

  • 5

Question 10:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

HOSPITAL : JLWKOMIC : : MEDICINE : ?

  • PCHDIBWW

  • OBHDIBVW

  • OBHDIBVV

  • PBIHIBWW

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.