CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024)

Question 1:

Select the word from the given options that is similar to the given words and hence belong to the same group.

Squeak : Quack :: Cackle

दिए गए विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें जो दिए गए शब्दों के समान है और इसलिए उसी समूह से संबंधित है।

किकियाना : क्वैक :: कुड़कुड़ाना

  • Sound / आवाज़

  • Speak / बोलना

  • Croak / टर्राना

  • Noise / ध्वनि

Question 2:

Four different positions of the same dice are shown. Select the number that will be on the opposite to the face having number '1'.

एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियां दर्शायी गई हैं। उस संख्या का चयन करें जो पासे के '1' अंकित फलक के विपरीत फलक पर होगी।

Chsl Mini Mock Reasoning (26 June 2024) 1

  • 2

  • 4

  • 5

  • 6

Question 3:

A paper is folded and cut as shown below. How will it appear when unfolded ?

एक कागज को निम्नांकित चित्र के अनुसार मोड़ा और काटा गया है। इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखेगा?

Chsl Mini Mock Reasoning (26 June 2024) 3

  • (d)

  • (c)

  • (b)

  • (a)

Question 4:

'A + B' means 'A is the daughter of B'

'A = B' means 'A is the sister of B' and

'A ^ B' means 'A is the brother of B'.

If ' Q ^ K = M + W ^ S' then how is W related to Q?

'A + B' का अर्थ है कि 'A, B की बेटी है '

'A = B' का अर्थ है कि 'A, B की बहन है', और

'A ^ B' का अर्थ है कि A, B का भाई है

यदि 'Q ^ K = M + W ^ S' है, तो W का Q से क्या संबंध है ?

  • Father / पिता

  • Sister / बहन

  • Mother / माँ

  • Brother / भाई

Question 5:

In the following question, select the figure which can be placed at the sign of question mark (?) from the given alternatives.

दिये गये विकल्पों में से उस आकृति को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में (?) के स्थान पर आएगी।

Chsl Mini Mock Reasoning (26 June 2024) 5

  • (c)

  • (b)

  • (d)

  • (a)

Question 6:

By interchanging which two numbers the equation will be correct?

दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को परस्पर बदलना होगा?

144 + 108 ÷ 12 – 16  × 6 = 24

  • 108,144

  • 12,16

  • 108,6

  • 12,6

Question 7:

Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the odd letter-cluster.

चार अक्षर-समूह दिए गए है, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान है और एक असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।

  • CUZ 

  • BDH

  • EYC

  • DPT

Question 8:

कथनः / Statement:

सभी फसलें बीज है। / All crops are seeds.

कोई भी बीज पौधा नहीं है । / No seed is plant.

कोई भी पौधा फूल नहीं है । / No plant is flower.

निष्कर्षः / Conclusion:

I. कुछ बीज फसल हैं। / Some seeds are crops.

II. कोई भी फसल फूल नहीं है । / No crop is flower.

III. कोई भी फसल पौधा नहीं है। / No crop is plant.

IV. कोई भी फूल बीज नहीं है। / No flower is seed.

  • Only conclusions I and II follow / केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है ।

  • Only conclusions I, III and IV follow / केवल निष्कर्ष I, III और IV अनुसरण करते है।

  • Only conclusions I and III follow / केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते है।

  • Only conclusions I, II and III follow / केवल निष्कर्ष I, II और III अनुसरण करते है ।

Question 9:

Identify the Venn diagram that best represents the relationship between the given classes.

उस आरेख को चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गों के बीच के संबंध को सही प्रकार से दर्शाता है।

Painter, Lawyer, Singer

पेन्टर, वकील, संगीतकार

Chsl Mini Mock Reasoning (26 June 2024) 9

  • (d)

  • (c)

  • (b)

  • (a)

Question 10:

In a certain code language, SOLUTION is written as XLQFYRTM and GARMENTS is written LZWNJMYH. as How will ADVANCED be written in that language ?

किसी निश्चित कूट भाषा में, SOLUTION को XLQFYRTM के रूप में लिखा जाता है और GARMENTS को LZWNJMYH के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में ADVANCED को किस तरह लिखा जाएगा ?

  • ZWZZSXIV 

  • FIAYSXJW

  • ZWZXZSIV

  • FWAZSXJW

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?