CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024)
Question 1:
Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है जो संबंध दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
248 : 3 :: 328 : ?
Question 2:
लुप्त संख्या का पता लगायें -
Find the missing number -
Question 3:
A paper is folded and cut as shown below. How will it appear when unfolded ?
एक कागज को निम्नांकित चित्र के अनुसार मोड़ा और काटा गया है। इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखेगा?
Question 4:
कथनः / Statement:
सभी फसलें बीज है। / All crops are seeds.
कोई भी बीज पौधा नहीं है । / No seed is plant.
कोई भी पौधा फूल नहीं है । / No plant is flower.
निष्कर्षः / Conclusion:
I. कुछ बीज फसल हैं। / Some seeds are crops.
II. कोई भी फसल फूल नहीं है । / No crop is flower.
III. कोई भी फसल पौधा नहीं है। / No crop is plant.
IV. कोई भी फूल बीज नहीं है। / No flower is seed.
Question 5:
Ten persons A, B, C, D, E, F, G H I and J are sitting in two rows of five persons each in such a way that one person in the first row sits exactly opposite a person in the second row facing him. The members of the first row are facing downwards.
In row 1, B sits to the immediate right of H, who sits exactly opposite to D. C is at the extreme end of the second row and is second to the left of D. A is to the immediate right of D and immediate opposite to F. G sits exactly opposite to E who is at one of the ends of the second row. J does not sit at the edge.
On the basis of this information answer the following questions- In which direction J is facing?
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G H I और J पाँच-पाँच व्यक्तियों की दो पंक्तियों में इस प्रकार बैठे है कि पहली पंक्ति में एक व्यक्ति दूसरी पंक्ति के एक व्यक्ति के ठीक सामने उसकी ओर मुँह किए बैठा है। पहली पंक्ति के सदस्य उतरोन्मुख है।
प्रथम पंक्ति में B, H के तुरंत दाएँ बैठा है जो D के ठीक सामने बैठा है। C दूसरी पंक्ति के अंतिम किनारे पर है और D के बाएँ दूसरे है। A, D के तुरंत दाएँ और F के ठीक सामने हैं। G, E के ठीक सामने बैठा है जो दूसरी पंक्ति के एक किनारे पर है। J किनारे पर नहीं बैठा है।
इन सूचनाओं के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- J का मुँह कौनसी दिशा में है?
Question 6:
By interchanging which two numbers the equation will be correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को परस्पर बदलना होगा?
144 + 108 ÷ 12 – 16 × 6 = 24
Question 7:
Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है जो संबंध दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
248 : 3 :: 328 : ?
Question 8:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या का चयन करें।
2, 7, 5, 2, 3, 1, ?
Question 9:
A paper is folded and cut as shown below. How will it appear when unfolded ?
एक कागज को निम्नांकित चित्र के अनुसार मोड़ा और काटा गया है। इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखेगा?
Question 10:
In the following question, select the figure which can be placed at the sign of question mark (?) from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से उस आकृति को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में (?) के स्थान पर आएगी।