CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

HOSPITAL : JLWKOMIC : : MEDICINE : ?

  • PCHDIBWW

  • OBHDIBVW

  • PBIHIBWW

  • OBHDIBVV

Question 2:

If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?

यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?

  • LIAR

  • ORZI

  • ROZI

  • ILAR

Question 3:

Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the odd letter-cluster.

चार अक्षर-समूह दिए गए है, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान है और एक असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।

  • BDH

  • EYC

  • DPT

  • CUZ 

Question 4:

'A + B' means 'A is the daughter of B'

'A = B' means 'A is the sister of B' and

'A ^ B' means 'A is the brother of B'.

If ' Q ^ K = M + W ^ S' then how is W related to Q?

'A + B' का अर्थ है कि 'A, B की बेटी है '

'A = B' का अर्थ है कि 'A, B की बहन है', और

'A ^ B' का अर्थ है कि A, B का भाई है

यदि 'Q ^ K = M + W ^ S' है, तो W का Q से क्या संबंध है ?

  • Father / पिता

  • Mother / माँ

  • Brother / भाई

  • Sister / बहन

Question 5:

In the following question, select the figure which can be placed at the sign of question mark (?) from the given alternatives.

दिये गये विकल्पों में से उस आकृति को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में (?) के स्थान पर आएगी।

CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024) 5

  • (b)

  • (c)

  • (d)

  • (a)

Question 6:

Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets are related.

उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी तरह से संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ संबंधित हैं।

(Note: The operations must be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their component digits)

(ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए)

(3, 14, 1)

(4, 36, 2)

  • (8, 12, 2)

  • (5, 81, 4)

  • (7, 40, 3)

  • (8, 260, 2)

Question 7:

A paper is folded and cut as shown below. How will it appear when unfolded ?

एक कागज को निम्नांकित चित्र के अनुसार मोड़ा और काटा गया है। इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखेगा?

CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024) 7

  • (d)

  • (c)

  • (b)

  • (a)

Question 8:

Select the combination of letters that when | sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.

उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए।

db_cbd_ba_bd_bac_d

  • bdcbd

  • dacdb

  • adbcd

  • adcdb

Question 9:

Select the word from the given options that is similar to the given words and hence belong to the same group.

Squeak : Quack :: Cackle

दिए गए विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें जो दिए गए शब्दों के समान है और इसलिए उसी समूह से संबंधित है।

किकियाना : क्वैक :: कुड़कुड़ाना

  • Croak / टर्राना

  • Sound / आवाज़

  • Noise / ध्वनि

  • Speak / बोलना

Question 10:

Direction: Select the odd word from the alternatives given below.

निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द का चयन कीजिए।

  • पीतल / brass

  • लोहा / iron

  • ताँबा / copper

  • एल्युमिनियम / aluminium

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.