CHSL Mini Mock Reasoning (26 June 2024)
Question 1:
If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?
यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?
Question 2:
Select the combination of letters that when | sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.
उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए।
db_cbd_ba_bd_bac_d
Question 3:
कथनः / Statement:
सभी फसलें बीज है। / All crops are seeds.
कोई भी बीज पौधा नहीं है । / No seed is plant.
कोई भी पौधा फूल नहीं है । / No plant is flower.
निष्कर्षः / Conclusion:
I. कुछ बीज फसल हैं। / Some seeds are crops.
II. कोई भी फसल फूल नहीं है । / No crop is flower.
III. कोई भी फसल पौधा नहीं है। / No crop is plant.
IV. कोई भी फूल बीज नहीं है। / No flower is seed.
Question 4:
Ten persons A, B, C, D, E, F, G H I and J are sitting in two rows of five persons each in such a way that one person in the first row sits exactly opposite a person in the second row facing him. The members of the first row are facing downwards.
In row 1, B sits to the immediate right of H, who sits exactly opposite to D. C is at the extreme end of the second row and is second to the left of D. A is to the immediate right of D and immediate opposite to F. G sits exactly opposite to E who is at one of the ends of the second row. J does not sit at the edge.
On the basis of this information answer the following questions- In which direction J is facing?
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G H I और J पाँच-पाँच व्यक्तियों की दो पंक्तियों में इस प्रकार बैठे है कि पहली पंक्ति में एक व्यक्ति दूसरी पंक्ति के एक व्यक्ति के ठीक सामने उसकी ओर मुँह किए बैठा है। पहली पंक्ति के सदस्य उतरोन्मुख है।
प्रथम पंक्ति में B, H के तुरंत दाएँ बैठा है जो D के ठीक सामने बैठा है। C दूसरी पंक्ति के अंतिम किनारे पर है और D के बाएँ दूसरे है। A, D के तुरंत दाएँ और F के ठीक सामने हैं। G, E के ठीक सामने बैठा है जो दूसरी पंक्ति के एक किनारे पर है। J किनारे पर नहीं बैठा है।
इन सूचनाओं के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- J का मुँह कौनसी दिशा में है?
Question 5:
Ten persons A, B, C, D, E, F, G H I and J are sitting in two rows of five persons each in such a way that one person in the first row sits exactly opposite a person in the second row facing him. The members of the first row are facing downwards.
In row 1, B sits to the immediate right of H, who sits exactly opposite to D. C is at the extreme end of the second row and is second to the left of D. A is to the immediate right of D and immediate opposite to F. G sits exactly opposite to E who is at one of the ends of the second row. J does not sit at the edge.
On the basis of this information answer the following questions- In which direction J is facing?
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G H I और J पाँच-पाँच व्यक्तियों की दो पंक्तियों में इस प्रकार बैठे है कि पहली पंक्ति में एक व्यक्ति दूसरी पंक्ति के एक व्यक्ति के ठीक सामने उसकी ओर मुँह किए बैठा है। पहली पंक्ति के सदस्य उतरोन्मुख है।
प्रथम पंक्ति में B, H के तुरंत दाएँ बैठा है जो D के ठीक सामने बैठा है। C दूसरी पंक्ति के अंतिम किनारे पर है और D के बाएँ दूसरे है। A, D के तुरंत दाएँ और F के ठीक सामने हैं। G, E के ठीक सामने बैठा है जो दूसरी पंक्ति के एक किनारे पर है। J किनारे पर नहीं बैठा है।
इन सूचनाओं के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- J का मुँह कौनसी दिशा में है?
Question 6:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या का चयन करें।
2, 7, 5, 2, 3, 1, ?
Question 7:
By interchanging which two numbers the equation will be correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को परस्पर बदलना होगा?
144 + 108 ÷ 12 – 16 × 6 = 24
Question 8:
A person is going in the north-east direction. After walking 80 metres, he turns to his right and walks 50 metres. Then he takes a left turn and walks 70 metres. After that he takes a right turn and walks 40 metres. Then he takes a left turn and walks 20 m and finally again takes a left turn and walks 20 m. In which direction is he walking now?
एक व्यक्ति उत्तर-पूर्व दिशा में जा रहा है। 80 मीटर चलने के बाद वह अपने दांयी ओर मुड़ता है और 50 मीटर चलता है । फिर वह बाएँ मुड़ता है और 70 मीटर चलता है। इसके बाद वह दाएँ मुड़ता है और 40 मीटर चलता है। फिर वह बाएँ ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है और अंत में फिर से बांयी ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है। अब वह किस दिशा में चल रहा है?
Question 9:
If in a certain code language KING is written as TMRP, then how will RAIL be written in that code language?
यदि किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में KING को TMRP लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RAIL को कैसे लिखा जाएगा?
Question 10:
Four different positions of the same dice are shown. Select the number that will be on the opposite to the face having number '1'.
एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियां दर्शायी गई हैं। उस संख्या का चयन करें जो पासे के '1' अंकित फलक के विपरीत फलक पर होगी।