ALP CBT 1 (16 June 2024)
Question 1:
The difference between 12.5% profit and 10.5% loss during the sale of an article is ₹ 161. If the expected profit is 19%, then what should be the selling price of the article?
किसी वस्तु की बिक्की के दौरान 12.5% लाभ और 10.5% हानि के बीच का अंतर ₹ 161 है। यदि अपेक्षित लाभ 19% है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए?
Question 2:
SPAM is related to which of the following?
स्पैम निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
Question 3:
Read the given question and decide which of the following statements is sufficient to answer the question.
दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
सवालः Question:
Who is standing in the middle among Z, R and S?
Z, R और S में से बीच में कौन खड़ा है ?
कथनः Statements:
1. Z, R के दाईं ओर खड़ा है। Z is standing to the right of R.
2. Z, S के बाईं ओर खड़ा है। Z is standing to the left of S.
Question 4:
Mahavir, who is known as Nighanta Nataputta in Pali literature, founded a religion called ________.
महावीर, जिन्हें पालि साहित्य में निघंता नाटापुत्त के नाम से जाना जाता है, ने ________ नामक धर्म की स्थापना की थी।
Question 5:
A question and two statements are given. Which of the statements is sufficient to answer the question?
एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। बताएं कि कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है?
प्रश्न : Question:
Find the area of an equilateral triangle.
समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ।
कथन : Statements:
1 : त्रिभुज की भुजाओं में से एक का माप 7 cm है। The measure of one of the sides of the triangle is 7 cm.
2 : त्रिभुज का परिमाप 21 cm है। The perimeter of the triangle is 21 cm.
Question 6:
The population of a city is 8000. If the number of men increases by 8% and the number of women by 12% then the population will become 8680. Find the number of women in the city.
एक शहर की जनसंख्या 8000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 8% और महिलाओं की संख्या में 12% की वृद्धि होती है तो जनसंख्या 8680 हो जाएगी। शहर में महिलाओं की संख्या ज्ञात करें।
Question 7:
An object is placed on the principal axis of a convex lens having a focal length of 10 cm. If the distance of the object from the lens is 30 cm, at what distance will the image be formed?
एक वस्तु को 10 सेंटीमीटर की फोकल लंबाई वाले एक उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष पर रखा जाता है। यदि लेंस से वस्तु की दूरी 30 सेंटीमीटर है, तो प्रतिबिंब कितनी दूरी पर बनेगा ?
Question 8:
A number 'x' when divided by 115, 138 and 191 leaves remainders 3, 5 and 2 respectively. What is the value of 'x'?
एक संख्या 'x' 115, 138 और 191 को विभाजित करने पर क्रमशः 3, 5 और 2 शेषफल छोड़ती है। 'x' का मान क्या है?
Question 9:
Which of the following is an example of a hydrocarbon?
निम्न में से क्या हाइड्रोकार्बन का एक उदाहरण है?
Question 10:
A boat goes from city x to city y upstream and returns from city y to city x downstream. If the speed of the boat in still water is 40 km/hr and the speed of the current is 10 km/hr, then what is the average speed of the boat for the whole journey?
एक नाव धारा की विरुद्ध में शहर x से शहर y की ओर जाती है और धारा की दिशा में शहर y से शहर x की ओर वापस आती है। यदि स्थिर पानी में नाव की गति 40 किमी./घंटा तथा धारा की गति 10 कि.मी. /घंटा है, तो पूरी यात्रा में नाव की औसत गति कितनी है?