ALP CBT 1 (16 June 2024)
Question 1:
A question and two statements are given. Which of the statements is sufficient to answer the question?
एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। बताएं कि कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है?
प्रश्न : Question:
Find the area of an equilateral triangle.
समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ।
कथन : Statements:
1 : त्रिभुज की भुजाओं में से एक का माप 7 cm है। The measure of one of the sides of the triangle is 7 cm.
2 : त्रिभुज का परिमाप 21 cm है। The perimeter of the triangle is 21 cm.
Question 2:
Select the combination of letters that when sequentially placed in the blank spaces in the given series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रेणी में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाएगी।
Z H_ O R C_ _ K _ R _ Z H _ O _C
Question 3:
A question and two statements are given. Which of the statements is sufficient to answer the question?
एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। बताएं कि कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है?
प्रश्न : Question:
Find the area of an equilateral triangle.
समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ।
कथन : Statements:
1 : त्रिभुज की भुजाओं में से एक का माप 7 cm है। The measure of one of the sides of the triangle is 7 cm.
2 : त्रिभुज का परिमाप 21 cm है। The perimeter of the triangle is 21 cm.
Question 4:
Select the correct option that represents the given arrangement of words in the same order as they would appear in the English dictionary.
उस सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्द विन्यास का वह क्रम दर्शाता है, जिस प्रकार वे अंग्रेजी शब्दकोश में होते हैं।
1. Certificate
2. Cerebellum
3. Cervical
4. Ceremonious
5. Certainty
Question 5:
Question 6:
Which of the following is an example of a hydrocarbon?
निम्न में से क्या हाइड्रोकार्बन का एक उदाहरण है?
Question 7:
A number 'x' when divided by 115, 138 and 191 leaves remainders 3, 5 and 2 respectively. What is the value of 'x'?
एक संख्या 'x' 115, 138 और 191 को विभाजित करने पर क्रमशः 3, 5 और 2 शेषफल छोड़ती है। 'x' का मान क्या है?
Question 8:
What is the upward force applied by water called?
पानी के द्वारा ऊपर की तरफ लगाया गया बल क्या कहलाता है?
Question 9:
An object is placed on the principal axis of a convex lens having a focal length of 10 cm. If the distance of the object from the lens is 30 cm, at what distance will the image be formed?
एक वस्तु को 10 सेंटीमीटर की फोकल लंबाई वाले एक उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष पर रखा जाता है। यदि लेंस से वस्तु की दूरी 30 सेंटीमीटर है, तो प्रतिबिंब कितनी दूरी पर बनेगा ?
Question 10:
In a mixture of 25 litres, the ratio of milk and water is 4:1. How many litres of milk should be added so that the ratio becomes 16:1?
25 लीटर के एक मिश्रणण में, दूध और पानी का अनुपात 4:1 है। कितना लीटर दूध और मिलाया जाना चाहिए कि अनुपात 16:1 हो जाए।