ALP CBT 1 (16 June 2024)

Question 1:

200 people are sitting in a row. Asha is 20th sift from the left and Anna is 31th from right. How many people are sitting between them. 

200 लोग एक रौ में बैठे हैं। आशा बाएं से 20वें स्थान पर है और एन्ना दाएं से 31 वें स्थान पर है। उनके बीच कितने लोग बैठे हैं? 

  • 159 

  • 150 

  • 151 

  • 149 

Question 2:

Eight friends are sitting around a circular table from P to W facing the centre. P, Q and R are sitting alternately where P is in the middle S is sitting immediate opposite to P. 

T sits immediate right of Q. U sits between T and S. W sits immediate left of R. Who is sitting opposite to T?

आठ मित्र P से W तक एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। P, Q और R, एकांतर स्थान पर बैठे हैं जहां P मध्य में है। S, P के ठीक सामने बैठा है। T, Q के ठीक दाएं बैठा है U, T और S के बीच में बैठा है। W, R के ठीक बाएं बैठा है। T के सामने कौन बैठा है? 

  • U

Question 3:

Statement: Among all the creatures, penguins are the friendliest.

कथन: सभी जीवों में, पेंगुइन सबसे मैत्रीपूर्ण हैं।

निष्कर्ष : Conclusions:

I. अन्य कोई जीव मैत्रीपूर्ण नहीं है। No other creature is friendly.

II. पेंगुइन को मनुष्य द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। Penguins are very much liked by humans. 

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । Only conclusion II follows.

  • न तो I न ही II अनुसरण करता है । Neither I nor II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। Only conclusion I follows.

  • दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं। Both the conclusions follow

Question 4:

कथन : Statements :

S < G < X = T > W > Q < R. 

निष्कर्ष : Conclusions :

I.W < X 

II. Q = S 

  • केवल निष्कर्ष I पालन करता है । Only conclusion I follows.

  • केवल निष्कर्ष II पालन करता है । Only conclusion II follows.

  • या तो निष्कर्ष I या II पालन करता है Either conclusion I or II follows

  • निष्कर्ष I और II दोनों पालन करते है । Both conclusions I and II follow.

Question 5:

Read the given question and decide which of the following statements is sufficient to answer the question.

दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। 

सवालः Question:

Who is standing in the middle among Z, R and S?

Z, R और S में से बीच में कौन खड़ा है ? 

कथनः Statements:

1. Z, R के दाईं ओर खड़ा है। Z is standing to the right of R.

2. Z, S के बाईं ओर खड़ा है। Z is standing to the left of S.

  • कथन 1 और 2 दोनों पर्याप्त हैं। Both statements 1 and 2 are sufficient.

  • केवल कथन 2 पर्याप्त है। Statement 2 alone is sufficient.

  • केवल कथन 1 पर्याप्त है । Statement 1 alone is sufficient.

  • कथन 1 और 2 दोनों अपर्याप्त हैं। Both statements 1 and 2 are insufficient.

Question 6:

Select the combination of letters that when sequentially placed in the blank spaces in the given series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रेणी में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाएगी। 

Z H_ O R C_ _  K _ R _ Z H _ O _C 

  • K, Z, H, O, C, K, R 

  • K, Z, O, R, C, K, R 

  • Z, H, K, O, C, K, R 

  • K, Z, H, K, R, K, R 

Question 7:

How many triangles are there in the given figure?

दी गयी आकृति में कितने त्रिभुज हैं ? 

Alp Cbt 1 (16 June 2024) 4

  • 14 

  • 15 

  • 13 

  • 12 

Question 8:

A question and two statements are given. Which of the statements is sufficient to answer the question?

एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। बताएं कि कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है? 

प्रश्न : Question:

Find the area of ​​an equilateral triangle.

समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए । 

कथन : Statements:

1 : त्रिभुज की भुजाओं में से एक का माप 7 cm है। The measure of one of the sides of the triangle is 7 cm.

2 : त्रिभुज का परिमाप 21 cm है। The perimeter of the triangle is 21 cm.

  • कथन 2 पर्याप्त है परंतु कथन 1 पर्याप्त नहीं है। Statement 2 is sufficient but Statement 1 is not sufficient.

  • कथन 1 पर्याप्त है परन्तु कथन 2 पर्याप्त नहीं है । Statement 1 is sufficient but Statement 2 is not sufficient.

  • कथन 1 और कथन 2 दोनों ही स्वतंत्र रूप से पर्याप्त हैं। Both Statement 1 and Statement 2 are independently sufficient.

  • स्वतंत्र रूप से न तो कथन 1 और न ही कथन 2 पर्याप्त हैं। Neither Statement 1 nor Statement 2 are independently sufficient.

Question 9:

If '+' and '–' are interchanged and '×' and '÷' are interchanged then what will come in place of ‘?’ in the following equation?

यदि '+' और '–' को आपस में बदल दिया जाए तथा '×' और '÷' को आपस में बदला दिया जाए तो निम्नलिखित समीकरण में ‘?’ के स्थान पर क्या आएगा ? 

13 ÷ 145 × 29 – 69 + 27 = ? 

  • 114 

  • 107 

  • 79 

  • 102 

Question 10:

 

Alp Cbt 1 (16 June 2024) 7

  • 3

Scroll to Top
What Is Ballistic Missile What is CPSS in Airforce Rajya Sabha Nominated Member Banking Calculation Tricks LT Grade Vacancy