Which of the following scientists had done some calculations for the fifth state of matter?
निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने पदार्थों की पांचवीं अवस्था के लिए कुछ गणना की थी?
सी. वी. रमन C.V. Raman
होमी भाभा Homi Bhabha
सत्येन्द्रनाथ बोस Satyendranath Bose
विक्रम साराभाई Vikram Sarabhai
सत्येन्द्र नाथ बोस का जन्म 1 जनवरी 1894 में कोलकाता में हुआ । सत्येन्द्र नाथ बोस एक उत्कृष्ट भारतीय वैज्ञानिक (भौतिक) थे। उन्हें क्वांटम फिजिक्स में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है । सत्येन्द्र नाथ बोस ने पदार्थ की पाँचवीं अवस्था के लिए कुछ गणना की थी। क्वांटम फिजिक्स में उनके अनुसंधान ने "बोस- आइंस्टीन कंडनसेट" सिद्धान्त की आधारशिला रखी । "बोस-आइंस्टीन" सिद्धान्त उनके नाम पर एक उपपरमाण्विक कण बोसॉन को नाम दिया गया।
Question 2:
Eight friends are sitting around a circular table from P to W facing the centre. P, Q and R are sitting alternately where P is in the middle S is sitting immediate opposite to P.
T sits immediate right of Q. U sits between T and S. W sits immediate left of R. Who is sitting opposite to T?
आठ मित्र P से W तक एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। P, Q और R, एकांतर स्थान पर बैठे हैं जहां P मध्य में है। S, P के ठीक सामने बैठा है। T, Q के ठीक दाएं बैठा है U, T और S के बीच में बैठा है। W, R के ठीक बाएं बैठा है। T के सामने कौन बैठा है?
P
W
R
U
Question 3:
Where does the aerobic breakdown of pyruvate take place in the human body?
मानव शरीर में पाइरूवेट का ऑक्सी विघटन (aerobic breakdown) कहां पर होता है?
मांसपेशियों Muscles
केंद्रक Nucleus
माइटोकॉन्ड्रिया Mitochondria
कोशिका द्रव्य Cytoplasm
पाइरूवेट को ऑक्सीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति मे विघटित किया जा सकता हैं। प्रत्येक परिदृश्य में, पाइरूवेट के टूटने की प्रक्रिया का स्थान भिन्न-भिन्न हो सकता है । मानव शरीर में पाइरूवेट ऑक्सीजन की उपस्थिति में माइटोकॉन्ड्रिया में विघटित होता है। इस प्रक्रिया को एरोबिक श्वसन (Aerobic Respiration) कहा जाता है।
Question 4:
_______ are devoid of respiratory, excretory and circulatory organs.
_______ श्वसनी, उत्सर्जक और परिसंचरण वाले अंगों से रहित होते हैं।
स्पंज Sponge
थ्रेडवॉर्म Threadworm
लीवर फ्लूक Liver fluke
टेपवॉर्म Tapeworm
स्पंज श्वसनी, उत्सर्जक और परिसंचरण वाले अंगों से रहित होते हैं। स्पंज एक अमेरुदण्डी, पोरीफेरा (छिद्र युक्त जीवधारी) समुद्री जीव है । यह मीठे एवं खारे पानी में पाया जाता है। यह जन्तु निर्बह (कालोनी) बनाकर कर अपने आधार से चिपके रहते है । इनके शरीर पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिससे ऑक्सीजन व भोज्य पदार्थ शरीर में प्रवेश कराता है। इसमें एक बड़ा छिद्र होता है, जिससे जल बाहर आता है, उसे ऑस्कुलम कहते हैं ।
Question 5:
What is the upward force applied by water called?
पानी के द्वारा ऊपर की तरफ लगाया गया बल क्या कहलाता है?
घर्षण Friction
उत्प्लावन बल Buoyancy force
गुरूत्वाकर्षण शक्ति Gravitational force
घनत्व Density
किसी तरल में आंशिक या पूर्ण रूप से डूबी किसी वस्तु पर ऊपर की ओर लगने वाला बल उत्प्लावन बल कहलाता है । उत्प्लावन बल नावों, जलयानों, गुब्बारों आदि के कार्य के लिए जिम्मेदार है।
Question 6:
Based on the content of carbon and moisture, what are the highest and lowest quality varieties of coal respectively?
कार्बन और नमी की मात्रा के आधार पर कोयले की उच्चतम और निम्नतम गुणवत्ता वाली किस्में क्रमश: कौन सी है ?
लिग्नाइट, बॉक्साइट Lignite, Bauxite
बॉक्साइट, लिग्नाइट Bauxite, Lignite
एन्थ्रेसाइट, लिग्नाइट Anthracite, Lignite
लिग्नाइट, एन्थ्रेसाइट Lignite, Anthracite
कार्बन और नमी की मात्रा के आधार पर कोयले की उच्चतम और निम्नतम गुणवत्ता वाली किस्मे क्रमशः एन्थ्रेसाइट, और लिग्नाइट है। एन्थ्रेसाइट में कार्बन की मात्रा 85 से 95 प्रतिशत तथा जल की मात्रा 2 से 5 प्रतिशत होती हैं जबकि लिग्नाइट में कार्बन 45 से 55 प्रतिशत तथा जल की मात्रा 30 से 55 प्रतिशत तक होती है । यह एक घटिया किस्म का भूरा कोयला है।
Question 7:
The population of a city is 8000. If the number of men increases by 8% and the number of women by 12% then the population will become 8680. Find the number of women in the city.
एक शहर की जनसंख्या 8000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 8% और महिलाओं की संख्या में 12% की वृद्धि होती है तो जनसंख्या 8680 हो जाएगी। शहर में महिलाओं की संख्या ज्ञात करें।
2000
1500
1000
2500
Question 8:
Which of the following scientists had done some calculations for the fifth state of matter?
निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने पदार्थों की पांचवीं अवस्था के लिए कुछ गणना की थी?
सी. वी. रमन C.V. Raman
होमी भाभा Homi Bhabha
सत्येन्द्रनाथ बोस Satyendranath Bose
विक्रम साराभाई Vikram Sarabhai
सत्येन्द्र नाथ बोस का जन्म 1 जनवरी 1894 में कोलकाता में हुआ । सत्येन्द्र नाथ बोस एक उत्कृष्ट भारतीय वैज्ञानिक (भौतिक) थे। उन्हें क्वांटम फिजिक्स में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है । सत्येन्द्र नाथ बोस ने पदार्थ की पाँचवीं अवस्था के लिए कुछ गणना की थी। क्वांटम फिजिक्स में उनके अनुसंधान ने "बोस- आइंस्टीन कंडनसेट" सिद्धान्त की आधारशिला रखी । "बोस-आइंस्टीन" सिद्धान्त उनके नाम पर एक उपपरमाण्विक कण बोसॉन को नाम दिया गया।
Question 9:
What is the upward force applied by water called?
पानी के द्वारा ऊपर की तरफ लगाया गया बल क्या कहलाता है?
घर्षण Friction
गुरूत्वाकर्षण शक्ति Gravitational force
उत्प्लावन बल Buoyancy force
घनत्व Density
किसी तरल में आंशिक या पूर्ण रूप से डूबी किसी वस्तु पर ऊपर की ओर लगने वाला बल उत्प्लावन बल कहलाता है । उत्प्लावन बल नावों, जलयानों, गुब्बारों आदि के कार्य के लिए जिम्मेदार है।
Question 10:
Which type of tissue contains different types of cells performing similar functions?
किस प्रकार के ऊतक में एकसमान कार्य करने वाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ होती हैं?
तंत्रिकीय ऊतक Neural tissue
मेरिस्टेमैटिक ऊतक Meristematic tissue
एपिडर्मल ऊतक Epidermal tissue
जटिल ऊतक Complex tissue
एक ही प्रकार के विशेष कार्य करन वाले विभिन्न प्रकार के कोशिकाओं का समूह जटिल ऊतक कहलाता है। जाइलम और फ्लोएम जटिल ऊतक के उदाहरण है ।