In which state is the Hindu pilgrimage site Sabarimala located?
हिंदुओं का तीर्थस्थल सबरीमाला किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
महाराष्ट्र Maharashtra
केरल Kerala
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
सबरीमाला (Sabarimala) हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थस्थल है, जो केरल के पथानामथिट्टा जिले में स्थित है। यह मंदिर भगवान अय्यप्पा को समर्पित है।
Question 2:
What will be the colour of litmus solution when mixed with sulphuric acid?
सल्फ्यूरिक एसिड के साथ मिश्रित होने पर लिटमस विलयन का रंग कैसा बनेगा?
नारंगी Orange
गुलाबी Pink
नीला Blue
लाल Red
सल्फ्यूरिक एसिड के साथ मिश्रित होने पर लिटमस विलयन का रंग लाल बनेगा, क्योंकि लिटमस अम्लीय विलयन में लाल हो जाता है। लिटमस जल में घुलनशील विभिन्न रंजकों का मिश्रण होता है जो थैलोफाइटा समूह के लाइकेन नामक पौधें से निकाला जाता है । प्रायः इसे सूचक की तरह उपयोग किया जाता हैं।
Question 3:
Why is the filament of an electric bulb usually made of tungsten?
विद्युत बल्ब का सूत्र ( फिलामेंट) आमतौर पर टंगस्टन का क्यों होता है?
इसकी उच्च प्रतिरोधकता तथा क्वथनांक के कारण Because of its high resistivity and boiling point
इसकी उच्च चालकता तथा गलनांक के कारण Because of its high conductivity and melting point
इसकी उच्च चालकता तथा क्वथनांक के कारण Because of its high conductivity and boiling point
इसकी उच्च प्रतिरोधकता तथा गलनांक के कारण Because of its high resistivity and melting point
टंगस्टन अथवा वोल्फ्राम (W) आवर्त सारणी के 'd' ब्लॉक एवं 6 वें आवर्त का तत्व है। जिसका परमाणु क्रमांक 74 एवं परमाणु द्रव्यमान 183.84amu है। प्राकृतिक अवस्था में इसके पाँच स्थायी समस्थानिक पाये जाते है। शीलाइट और वोल्क्रमाइट इसके प्रमुख अयस्क है । उच्च प्रतिरोधकता एवं उच्च गलनांक (3380°C) के कारण विद्युत बल्ब के सूत्र (फिलामेंट) के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है।
Question 4:
If 'MOUSE' is coded as 'PRUQC', then how is 'SHIFT' written in the same code-
यदि 'MOUSE' को 'PRUQC' के रूप में कोडबद्ध किया जाता है, तो उसी कोड में 'SHIFT' को कैसे लिखा जाता है-
VJIDR
VIKRD
VKIDR
VKIRD
Question 5:
A and B start a business in partnership by investing 12000 and 6000 respectively. After 8 months, C also joins the business with a capital of 15000. What will be C's share in the profit of 33600 after 2 years?
A और B क्रमशः 12000 और 6000 का निवेश कर साझेदारी में एक बिजनेस शुरू करते हैं। 8 महीने बाद, 15000 की पूंजी के साथ C भी बिजनेस में जुड़ जाता है। 2 वर्ष बाद 33600 के लाभ में C का भाग कितना होगा ?
22000
10000
15000
12000
Question 6:
हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया गया है, यह किस दिन मनाया जाता है?
Recently a campaign 'One Tree in the Name of Mother' has been started on World Environment Day, on which day is it celebrated ?
5 जून 5 June
1 जून 1 June
6 जून 6 June
3 जून 3 June
5 जून
5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की।
5 जून 1972 में स्वीडन के स्टॉकहोम में मानव पर्यावरण पर यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन हुआ था।
इसके बाद 1973 में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत यूनाइटेड नेशंस (UN) ने की थी ।
सऊदी अरब विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के लिए वैश्विक मेजबान है 2024 की थीम - 'भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से बचाव ' 'Land Restoration, Desertification And Drought Resilience
Question 7:
Choose the wrong number in the following sequence :
निम्न क्रम में गलत संख्या चुनिए :
5, 8, 15, 26, 50, 98, 194
15
26
8
50
Question 8:
Where does the aerobic breakdown of pyruvate take place in the human body?
मानव शरीर में पाइरूवेट का ऑक्सी विघटन (aerobic breakdown) कहां पर होता है?
केंद्रक Nucleus
माइटोकॉन्ड्रिया Mitochondria
कोशिका द्रव्य Cytoplasm
मांसपेशियों Muscles
पाइरूवेट को ऑक्सीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति मे विघटित किया जा सकता हैं। प्रत्येक परिदृश्य में, पाइरूवेट के टूटने की प्रक्रिया का स्थान भिन्न-भिन्न हो सकता है । मानव शरीर में पाइरूवेट ऑक्सीजन की उपस्थिति में माइटोकॉन्ड्रिया में विघटित होता है। इस प्रक्रिया को एरोबिक श्वसन (Aerobic Respiration) कहा जाता है।
Question 9:
_______ are devoid of respiratory, excretory and circulatory organs.
_______ श्वसनी, उत्सर्जक और परिसंचरण वाले अंगों से रहित होते हैं।
टेपवॉर्म Tapeworm
थ्रेडवॉर्म Threadworm
लीवर फ्लूक Liver fluke
स्पंज Sponge
स्पंज श्वसनी, उत्सर्जक और परिसंचरण वाले अंगों से रहित होते हैं। स्पंज एक अमेरुदण्डी, पोरीफेरा (छिद्र युक्त जीवधारी) समुद्री जीव है । यह मीठे एवं खारे पानी में पाया जाता है। यह जन्तु निर्बह (कालोनी) बनाकर कर अपने आधार से चिपके रहते है । इनके शरीर पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिससे ऑक्सीजन व भोज्य पदार्थ शरीर में प्रवेश कराता है। इसमें एक बड़ा छिद्र होता है, जिससे जल बाहर आता है, उसे ऑस्कुलम कहते हैं ।
Question 10:
The height of a cone is 4 times the radius. Find the ratio of the volume of the cone to the volume of a sphere whose radius is the same as that of the cone.
एक शंकु की ऊँचाई त्रिज्या का 4 गुना है। शंकु के आयतन का उस गोले के आयतन के लिए अनुपात ज्ञात करें जिसकी त्रिज्या शंकु की त्रिज्या के समान है।