The difference between 12.5% profit and 10.5% loss during the sale of an article is ₹ 161. If the expected profit is 19%, then what should be the selling price of the article?
किसी वस्तु की बिक्की के दौरान 12.5% लाभ और 10.5% हानि के बीच का अंतर ₹ 161 है। यदि अपेक्षित लाभ 19% है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए?
₹ 833
₹850
₹ 817
₹798
Question 4:
d
c
a
b
Question 5:
If the mean of 10,4,1,15,15,x,12 and 14 is 10 then find the value of x.
यदि 10,4,1,15,15,x,12 और 14 का माध्य 10 है तो x का मान ज्ञात कीजिए।
8
10
9
7
Question 6:
Which dynasty was founded by Khizr Khan?
खिज्र खां ने कौन-से राजवंश का प्रारंभ किया था ?
लोदी Lodi
खिलजी Khilji
सैयद Syed
राजपूत Rajput
खिज्र खां सैयद राजवंश का संस्थापक था। तैमूर के 1398 ई. में ( नासिरुद्दीन महमूद के शासनकाल में) आक्रमण के समय खिज्र खां ने उसकी सहायता की थी। अतः जाने से पहले तैमूर ने खिज्र खां को मुल्तान, दीपालपुर और लाहौर का सूबेदार नियुक्त किया ।
Question 7:
Mahavir, who is known as Nighanta Nataputta in Pali literature, founded a religion called ________.
महावीर, जिन्हें पालि साहित्य में निघंता नाटापुत्त के नाम से जाना जाता है, ने ________ नामक धर्म की स्थापना की थी।
सिख धर्म Sikhism
पारसी धर्म Zoroastrianism
बहाई धर्म Bahai religion
जैन धर्म Jainism
महावीर, जिन्हें पालि साहित्य में निगण्ठ नाथपुत्त ( निघंता नाटापुत्त) के नाम से जाना जाता है। महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे, जबकि जैन धर्म की स्थापना ऋषभदेव ने की थी।
Question 8:
Who started English education in India?
भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने आरंभ की?
कर्जन Curzon
मैकाले Macaulay
बेंटिक Bentinck
डलहौजी Dalhousie
भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव 1835 ई. में मैकाले के स्मरण-पत्र (Minute) से पड़ी। लॉर्ड विलियम बेंटिक के काल में 7 मार्च, 1835 के प्रस्ताव द्वारा मैकाले का दृष्टिकोण अपना लिया गया। भारत में आधिकारिक रूप से अंग्रेजी शिक्षा का प्रारंभ मैकाले के प्रस्ताव पर किया गया था, लेकिन इसका क्रियान्वयन बेंटिक के समय में किया गया।
Question 9:
Article 19 of the Indian Constitution 'Protection of certain rights relating to freedom of speech, etc.' is related to what?
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 'बोलने, आदि की स्वतंत्रता से संबंधित कुछ अधिकारों का संरक्षण' किससे संबंधित है ?
केंद्र सरकार Central Government
भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार Fundamental Rights of Indian Citizen
राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत Directive Principles of State Policy
राज्य सरकार State Government
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 'बोलने आदि की स्वतंत्रता संबंधित कुछ अधिकारों का संरक्षण' भारतीय संविधान में भाग-III के अंतर्गत, भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के तहत, स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है। स्वतंत्रता के अधिकार के अंतर्गत अनुच्छेद 20 अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण, अनुच्छेद 21 प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण और अनुच्छेद 22 कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण से संबंधित है, जबकि संविधान के अनुच्छेद 52 से 78 तक संघीय कार्यपालिका तथा अनुच्छेद 153 से 167 तक राज्य की कार्यपालिका का उल्लेख किया गया है।
Question 10:
Which state of India receives the highest rainfall?
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
मेघालय Meghalaya
केरल Kerala
राजस्थान Rajasthan
उत्तराखंड Uttarakhand
भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाले क्षेत्रों में पश्चिमी घाट, पूर्वी हिमालय तथा मेघालय हैं। इन क्षेत्रों में 250 सेमी. से अधिक वार्षिक वर्षा होती है। चेरापूंजी और मासिनराम जैसे सर्वाधिक वर्षा वाले स्थान भी मेघालय राज्य में ही स्थित हैं।