ALP CBT 1 (16 June 2024)
Question 1:
Why is the filament of an electric bulb usually made of tungsten?
विद्युत बल्ब का सूत्र ( फिलामेंट) आमतौर पर टंगस्टन का क्यों होता है?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
Negative acceleration is opposite to the direction of which of the following?
नकारात्मक त्वरण निम्न में से किसकी दिशा के विपरीत होता है?
Question 5:
A train is 120 m long and travels at a speed of 54kmph. How much time will the train take to cross a platform of 150 m in minutes?
एक रेलगाड़ी 120 m लंबी है और 54kmph की गति से यात्रा करती है। रेलगाड़ी को मिनटों में 150 m के प्लेटफार्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
Question 6:
Question 7:
A sum was given at simple interest at a certain rate for 3 years. Had it been given at 2 percent higher rate, it would have fetched Rs. 366 more. Find the sum.
एक धनराशि को 3 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की दर से उधार दिया गया था। यदि इसे 2 प्रतिशत अधिक दर पर दिया गया होता, तो इससे 366 रुपये अधिक प्राप्त होते। धनराशि ज्ञात कीजिए।
Question 8:
Question 9:
A number 'x' when divided by 115, 138 and 191 leaves remainders 3, 5 and 2 respectively. What is the value of 'x'?
एक संख्या 'x' 115, 138 और 191 को विभाजित करने पर क्रमशः 3, 5 और 2 शेषफल छोड़ती है। 'x' का मान क्या है?
Question 10:
The length of a rectangle is 6 times its breadth. If the perimeter of the rectangle is 56 cm, then what is the area of the rectangle?
एक आयत की लंबाई उसकी चौड़ाई कीं 6 गुना है। यदि आयत का परिमाप 56 सेमी. है, तो आयत का क्षेत्रफल कितना है?