Which part of human brain controls the involuntary action of vomiting?
मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग उल्टी (Vomiting) की अनैच्छिक क्रिया को नियंत्रिक करता है।
रीढ़ की हड्डी Spinal cord
मध्मस्तिष्क Midbrain
मेड्यूला आब्लोंगेटा Medulla oblongata
अग्रमस्तिष्क Forebrain
रक्तचाप, लार आना और उल्टी जैसी अनैच्छिक क्रियाएं मेड्यूला द्वारा नियंत्रित होती हैं। मेड्यूला आब्लोंगेटा, जिसे मेडुला भी कहा जाता है, मस्तिष्क का सबसे निचला हिस्सा और ब्रेनस्टेम का सबसे निचला हिस्सा है मेड्यूला आब्लोंगेटा या सिर्फ मेड्यूला एक लंबी तने जैसी संरचना होती है जो मस्तिष्क का हिस्सा होती है। यह अनुमस्तिष्क से पहले और आंशिक रूप से नीचे होता है। यह एक शंकु के आकार का न्यूरोनल द्रव्यमान है जो उल्टी से लेकर छींकने तक के स्वायत्त (अनैच्छिक) कार्यों के लिए उत्तरदायी है।
Question 3:
Negative acceleration is opposite to the direction of which of the following?
नकारात्मक त्वरण निम्न में से किसकी दिशा के विपरीत होता है?
वेग Velocity
संवेग Momentum
दूरी Distance
बल Force
नकारात्मक त्वरण वेग के विपरीत होता है। किसी वस्तु के वेग में बराबर समयान्तरालों में बराबर परिवर्तन होने की स्थिति में त्वरण एक समान रहता है। जब किसी वस्तु के वेग का परिमाण समय के साथ-साथ बढ़ता है तो त्वरण धनात्मक तथा घटने पर त्वरण ऋणात्मक होता है, जिसे ऋणात्मक त्वरण (मंदन) कहते हैं ।
Question 4:
What will be the colour of litmus solution when mixed with sulphuric acid?
सल्फ्यूरिक एसिड के साथ मिश्रित होने पर लिटमस विलयन का रंग कैसा बनेगा?
नारंगी Orange
गुलाबी Pink
नीला Blue
लाल Red
सल्फ्यूरिक एसिड के साथ मिश्रित होने पर लिटमस विलयन का रंग लाल बनेगा, क्योंकि लिटमस अम्लीय विलयन में लाल हो जाता है। लिटमस जल में घुलनशील विभिन्न रंजकों का मिश्रण होता है जो थैलोफाइटा समूह के लाइकेन नामक पौधें से निकाला जाता है । प्रायः इसे सूचक की तरह उपयोग किया जाता हैं।
Question 5:
An object is placed on the principal axis of a convex lens having a focal length of 10 cm. If the distance of the object from the lens is 30 cm, at what distance will the image be formed?
एक वस्तु को 10 सेंटीमीटर की फोकल लंबाई वाले एक उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष पर रखा जाता है। यदि लेंस से वस्तु की दूरी 30 सेंटीमीटर है, तो प्रतिबिंब कितनी दूरी पर बनेगा ?
15 सेंटीमीटर 15 cm
10 सेंटीमीटर 10 cm
20 सेंटीमीटर 20 cm
30 सेंटीमीटर 30 cm
Question 6:
The fetus receives nutrition from the mother's blood with the help of a special tissue:
भ्रूण को एक विशेष ऊतक की सहायता से माँ के रक्त से पोषण प्राप्त होता है:
गर्भाशय Uterus
गर्भाशय ग्रीवा Cervix
गर्भनाल Placenta
फैलोपियन ट्यूब Fallopian tube
गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय में गर्भनाल (Placenta ) का विकास होता है जिसका प्रमुख कार्य गर्भ में पल रहे बच्चे को ऑक्सीजन और पोषण की प्राप्ति कराना है। यह पोषण माँ के रक्त से प्राप्त होता है।
(a) गर्भनाल ही बच्चे के विकास को प्रेरित करती है।
(b) गर्भनाल शरीर में लेक्टोजेन के बनने में मदद करती है।
(c) गर्भनाल माँ और बच्चे को जोड़ने का काम करती है
Question 7:
Why is the filament of an electric bulb usually made of tungsten?
विद्युत बल्ब का सूत्र ( फिलामेंट) आमतौर पर टंगस्टन का क्यों होता है?
इसकी उच्च प्रतिरोधकता तथा क्वथनांक के कारण Because of its high resistivity and boiling point
इसकी उच्च चालकता तथा क्वथनांक के कारण Because of its high conductivity and boiling point
इसकी उच्च प्रतिरोधकता तथा गलनांक के कारण Because of its high resistivity and melting point
इसकी उच्च चालकता तथा गलनांक के कारण Because of its high conductivity and melting point
टंगस्टन अथवा वोल्फ्राम (W) आवर्त सारणी के 'd' ब्लॉक एवं 6 वें आवर्त का तत्व है। जिसका परमाणु क्रमांक 74 एवं परमाणु द्रव्यमान 183.84amu है। प्राकृतिक अवस्था में इसके पाँच स्थायी समस्थानिक पाये जाते है। शीलाइट और वोल्क्रमाइट इसके प्रमुख अयस्क है । उच्च प्रतिरोधकता एवं उच्च गलनांक (3380°C) के कारण विद्युत बल्ब के सूत्र (फिलामेंट) के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है।
Question 8:
Which of the following is an example of a hydrocarbon?
निम्न में से क्या हाइड्रोकार्बन का एक उदाहरण है?
एसीटिक अम्ल Acetic acid
कार्बन डाईऑक्साइड Carbon dioxide
क्लोरोफ्लोरोकार्बन Chlorofluorocarbons
मीथेन Methane
मीथेन हाइड्रोकार्बन की पैराफिन श्रृंखला का सबसे सरल सदस्य है और ग्रीनहाउस गैसों के सबसे शक्तिशाली अवयवों में से एक है। इसका रासायनिक सूत्र CH4 है
Question 9:
Based on the content of carbon and moisture, what are the highest and lowest quality varieties of coal respectively?
कार्बन और नमी की मात्रा के आधार पर कोयले की उच्चतम और निम्नतम गुणवत्ता वाली किस्में क्रमश: कौन सी है ?
लिग्नाइट, एन्थ्रेसाइट Lignite, Anthracite
लिग्नाइट, बॉक्साइट Lignite, Bauxite
एन्थ्रेसाइट, लिग्नाइट Anthracite, Lignite
बॉक्साइट, लिग्नाइट Bauxite, Lignite
कार्बन और नमी की मात्रा के आधार पर कोयले की उच्चतम और निम्नतम गुणवत्ता वाली किस्मे क्रमशः एन्थ्रेसाइट, और लिग्नाइट है। एन्थ्रेसाइट में कार्बन की मात्रा 85 से 95 प्रतिशत तथा जल की मात्रा 2 से 5 प्रतिशत होती हैं जबकि लिग्नाइट में कार्बन 45 से 55 प्रतिशत तथा जल की मात्रा 30 से 55 प्रतिशत तक होती है । यह एक घटिया किस्म का भूरा कोयला है।
Question 10:
Which of the following scientists had done some calculations for the fifth state of matter?
निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने पदार्थों की पांचवीं अवस्था के लिए कुछ गणना की थी?
सत्येन्द्रनाथ बोस Satyendranath Bose
होमी भाभा Homi Bhabha
सी. वी. रमन C.V. Raman
विक्रम साराभाई Vikram Sarabhai
सत्येन्द्र नाथ बोस का जन्म 1 जनवरी 1894 में कोलकाता में हुआ । सत्येन्द्र नाथ बोस एक उत्कृष्ट भारतीय वैज्ञानिक (भौतिक) थे। उन्हें क्वांटम फिजिक्स में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है । सत्येन्द्र नाथ बोस ने पदार्थ की पाँचवीं अवस्था के लिए कुछ गणना की थी। क्वांटम फिजिक्स में उनके अनुसंधान ने "बोस- आइंस्टीन कंडनसेट" सिद्धान्त की आधारशिला रखी । "बोस-आइंस्टीन" सिद्धान्त उनके नाम पर एक उपपरमाण्विक कण बोसॉन को नाम दिया गया।