Question 1:
Ten years ago X was 5 years old and his age was half of the age of Y. At that time Z was 8 years younger than his brother P. Z was 18 years old at that time. What is the ratio of the respective ages of Z and P at present?
दस वर्ष पहले X की आयु 5 वर्ष थी। और उसकी आयु Y की आयु की आधी थी। उस समय Z अपने भाई P से 8 वर्ष छोटा था । Z उस समय 18 वर्ष का था। वर्तमान में Z और P की संबंधित आयु का अनुपात क्या है?
Question 2:
How many multiples does the number 4840 have?
संख्या 4840 के कितने गुणक हैं?
Question 3:
The simple interest obtained on a certain principal at the rate of 12% per annum in 8 years is Rs 4,800. Find the compound interest (in Rs) obtained in 3 years on the same principal at the rate of compound interest of 10% on which the interest is compounded annually.
किसी मूलधन पर 12% की वार्षिक ब्याज दर से 8 वर्षों में प्राप्त साधारण ब्याज 4,800 रु. है, उसी मूलधन पर 10% की चक्रवृद्धि ब्याज की दर से, जिस पर ब्याज वार्षिक रूप में संयोजित होता है, 3 वर्षों में प्राप्त होने वाला चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात (रु. में) कीजिए।
Question 4:
The ratio of red balls and green balls in a bag is 15 : 26. If 12 more green balls are added to the bag, then the ratio of red balls and green balls will become 1 : 2. How many red balls are there in the bag?
एक थैले में लाल गेंद और हरी गेंद का अनुपात 15 : 26 है। यदि थैले में 12 हरी गेंद और डाल दी जाती हैं। तो लाल गेंद तथा हरी गेंद का अनुपात 1 : 2 हो जाएगा। थैले में कितनी लाल गेंद हैं?
Question 5:
The sum of the squares of three consecutive odd numbers is 1595. Find the numbers!
लगातार तीन विषम संख्याओं के वर्ग का योग 1595 है। संख्याएं ज्ञात कीजिए !
Question 6:
Question 7:
What is 1 billion ÷ 1000?
1 बिलियन ÷ 1000 क्या है?
(A) 1 करोड़
(B) 1 लाख
(C) 10 करोड़
(D) 10 लाख
Question 8:
AB is a chord of a circle with center O and P is any point on the circle. If ∠APB = 122°, find the measure of ∠OAB.
AB, O केंद्र वाले वृत्त की जीवा है और P, वृत्त पर कोई बिंदु है । यदि ∠APB = 122° है, तो ∠OAB का माप ज्ञात करें।
Question 9:
Two inlet pipes A and B can fill an empty cistern in 2.5 and 15 hours respectively, while pipe C can empty the same cistern in 7.5 hours. Pipes A, B and C were run simultaneously when the cistern was empty, but pipe B was turned off after some time, due to which it took 3.5 hours to fill the cistern. For how many hours was pipe B run?
दो इनलेट पाइप A और B एक खाली हौद को क्रमशः 2.5 और 15 घंटों में भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे हुए उसी हौद को 7.5 घंटे में खाली कर सकता है। हौद के खाली होने पर पाइप A, B और C को एक साथ चलाए गए, लेकिन पाइप B को कुछ समय बाद बंद कर दिया गया, जिसके कारण हौद को भरने में 3.5 घंटे का समय लगा। पाइप B कितने घंटे के लिए चलाया गया था?
Question 10: