RRB NTPC (30 June 2024)

Question 1:

The sum of the squares of three consecutive odd numbers is 1595. Find the numbers!

लगातार तीन विषम संख्याओं के वर्ग का योग 1595 है। संख्याएं ज्ञात कीजिए !

  • 23, 25, 27

  • 19, 21, 23

  • 17, 19, 21

  • 21, 23, 25

Question 2:

Pratik, Esha, Rashmi, Sakshi and Trisha are sitting on a bench facing north. Trisha and Esha are sitting together. Trisha and Rashmi are sitting together. Pratik is sitting at the left end. Esha is sitting second from the right end. Who is sitting between Pratik and Esha?

प्रतीक, ईशा, रश्मि, साक्षी और त्रिशा उत्तर की ओर मुख करके एक बेंच पर बैठी हैं । त्रिशा और ईशा एक साथ बैठी है । त्रिशा और रश्मि एक साथ बैठी है। प्रतीक बाएं छोर पर बैठा है। ईशा दाएं छोर से दूसरे स्थान पर बैठी है। प्रतीक और ईशा के बीच कौन बैठी है? 

  • रश्मि और त्रिशा Rashmi and Trisha

  • ईशा और त्रिशा Esha and Trisha

  • रश्मि और साक्षी Rashmi and Sakshi

  • त्रिशा और साक्षी Trisha and Sakshi

Question 3:

A student walks 110 m east in search of his class teacher, and then he turns right and walks 40 m. Then he again turns right and after walking 50 m he reaches the staff room of his class teacher. But he does not find the class teacher there. So from there he walks 120 m in his north direction and meets his class teacher. At what distance from the starting point did he meet his class teacher?

एक छात्र अपने कक्षा अध्यापक को तलाशते हुए 110 मी. पूर्व में चलाता है, और फिर वह दाएं मुड़ता और 40मी. चलता है। उसके बाद वह फिर दाईं ओर मुड़ता है और 50मी. चलने के बाद वह अपने कक्षा अध्यापक के कर्मचारी कक्ष (स्टाफरूम) में पहुंचता है। लेकिन वहां कक्षा अध्यापक नहीं मिलते हैं। इसलिए वहां से वह अपने उत्तर दिशा में 120मी. चलता है और अपने कक्षा अध्यापक से मिलता है। शुरूआती बिंदु से कितनी दूरी पर वह अपने कक्षा अध्यापक से मिला? 

  • 260 मी. 260 m.

  • 120 मी. 120 m.

  • 100 मी. 100 m.

  • 80 मी. 80 m.

Question 4:

The concentration of carbon dioxide in the atmosphere is about _______.

वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड की सांद्रता लगभग _______ है।

  • 0.03%

  • 3.34%

  • 0.38%

  • 0.054%

Question 5:

Lavani is the traditional dance of which of the following states?

लावणी निम्नलिखित में से किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है?

  • हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Question 6: RRB NTPC (30 June 2024) 4

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 7:

According to the 2011 census, the maximum population of India was employed in which of the following sectors?

2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की सर्वाधिक जनसंख्या निम्न में से किस क्षेत्र में नियोजित थी?

  • तृतीयक / Tertiary

  • प्राथमिक / Primary

  • द्वितीयक / Secondary

  • चतुर्थ / Quaternary

Question 8:

Which of the following is one of the main active sulfur-containing compounds present in garlic and onions?

निम्नलिखित में से कौन लहसुन और प्याज में मौजूद मुख्य सक्रिय सल्फर युक्त यौगिकों में से एक है?

  • एलिसिन / Allicin

  • इथेनॉल / Ethanol

  • सेलूलोज़ / Cellulose

  • फिनोल / Phenol

Question 9:

After interchanging which two numbers, the equation obtained after solving will give the value '13'?

किन दो संख्याओं को परस्पर परिवर्तित करने के बाद प्राप्त समीकरण को हल करने पर मान '13' होगा? 

7+8÷4× 3

  • 8 और 3 8 and 3

  • 7 और 3 7 and 3

  • 3 और 4 3 and 4

  • 8 और 4 8 and 4

Question 10:

Select the most reactive metal from the options given below.

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक क्रियाशील धातु का चयन कीजिए।

  • जिंक / Zinc

  • सोडियम / Sodium

  • कॉपर / Copper

  • आयरन / Iron

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.