"India at Risk" is written by which of the following authors?
"इंडिया एट रिस्क (India at Risk) निम्नलिखित में से किस लेखक द्वारा लिखी गई है?
खुशवंत सिंह / Khushwant Singh
नटवर सिंह / Natwar Singh
विजय दर्डा / Vijay Darda
जसवंत सिंह / Jaswant Singh
जसवन्त सिंह
इनकी अन्य पुस्तकें - "डिफेंडिंग इंडिया, "ट्रैवल्स इन ट्रान्सोक्सियाना", "कॉन्फ्लिक्ट एंड डिप्लोमेसी", "ए कॉल टू ऑनर: इन सर्विस ऑफ इमर्जेंट इंडिया" । विजय दर्डा - "कूड़ेदान में बचपन" ।
Question 2:
Which queen of Ahmednagar fought against Emperor Akbar?
अहमदनगर की किस रानी ने सम्राट अकबर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी ?
दुर्गावती / Durgavati
रूपमती / Roopmati
रजिया सुल्तान / Razia Sultan
चाँद बीबी / Chand Bibi
चाँद बीबी, जिन्हें चाँद खातून या चाँद सुल्ताना के नाम से भी जाना जाता हैं, वह एक भारतीय मुस्लिम महिला योद्धा थी । उन्होंने बीजापुर और अहमदनगर की संरक्षिका के रूप में कार्य किया था। चाँद बीबी को सबसे ज्यादा सम्राट अकबर की मुगल सेना से अहमद नगर की रक्षा के लिए जाना जाता है।
Question 3:
Where has the Indian Coast Guard Aquatic Center been inaugurated recently?
हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के जलीय केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
तमिलनाडु / Tamil Nadu
कर्नाटक / Karnataka
केरल / Kerala
गोवा / Goa
तमिलनाडु तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास
Question 4:
Which decision laid down the principle of basic structure of the Constitution?
किस निर्णय ने संविधान की मूल संरचना का सिद्धान्त निर्धारित किया?
संकरी प्रसाद वाद / Sankari Prasad case
इंद्रा साहनी वाद / Indra Sawhney case
केशवानन्द भारती वाद / Kesavananda Bharati case
गोलकनाथ वाद / Golaknath case
1973 में केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य के मामले में सर्वोच्च न्यायालय की 13 न्यायाधीशों की पीठ ने यह कहा कि संसद संविधान में संशोधन कर सकती है, परन्तु उसके मूल ढाँचे में क्षति पहुचाएँ बिना । यदि कोई संविधान संशोधन किया जाता है और उसके मूल ढाँचे को क्षति पहुँचाता है तो इस संविधान संशोधन को न्यायालय द्वारा रद्द कर दिया जाएगा । संविधान संरचना के कुछ मूलभूत तत्वों में अनुच्छेद- 368 के तहत संशोधन नही किया जा सकता है। जो निम्नलिखित है-
संविधान की सर्वोच्चता
शक्तियों का बँटवारा- विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका
राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता आदि ।
Question 5:
Total solar eclipse occurs when ___________.
पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है जब ___________ ।
चंद्रमा पृथ्वी की छाया में प्रवेश करे / The moon enters the shadow of the earth
चंद्रमा पृथ्वी से अधिकतम दूरी पर हो / The moon is at the maximum distance from the earth
सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में ना हों / The sun, moon and earth are not in a straight line
सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में / The sun, moon and earth are in a straight line
पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है, जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में हो। सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चन्द्रमा के आ जाने से सूर्य की चमकती सतह चन्द्रमा के कारण दिखाई नहीं पड़ती तो इस स्थिति को सूर्यग्रहण कहते हैं । जब सूर्य का कुछ भाग ढक जाता है, तो उसे आंशिक सूर्यग्रहण और जब पूरा सूर्य ही कुछ क्षणों के लिए ढक जाता है तो उसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहते हैं। सूर्यग्रहण हमेशा अमावस्या को ही होता है ।
Question 6:
According to the 2011 census, the maximum population of India was employed in which of the following sectors?
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की सर्वाधिक जनसंख्या निम्न में से किस क्षेत्र में नियोजित थी?
प्राथमिक / Primary
द्वितीयक / Secondary
तृतीयक / Tertiary
चतुर्थ / Quaternary
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की सर्वाधिक जनसंख्या प्राथमिक क्षेत्र (54.6%) में नियोजित थी। प्राथमिक क्षेत्र अर्थव्यवस्था का वह क्षेत्र है, जो प्राकृतिक संसाधनों का सीधा उपयोग करता है। इसके अन्तर्गत कृषि, खनन से सम्बन्धित क्षेत्र शामिल है।
द्वितीयक क्षेत्र को हम माध्यमिक क्षेत्र कहते हैं, जिसमें विनिर्माण उद्योग शामिल है। तृतीयक क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहते हैं, यह प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्र को सहायता प्रदान करता है।
Question 7:
Which is the most obvious symptom of infantile jaundice, which usually appears between the second and fourth day after birth?
शिशु पीलिया (infantile jaundice) का सबसे स्पष्ट लक्षण कौन-सा है जो आमतौर पर जन्म के बाद दूसरे और चौथे दिन के बीच दिखाई देता है?
आंखों और त्वचा का रंग पीला पड़ जाना / Yellowing of the eyes and skin
मुंह के कोनों में दरारें और जलन / Cracks and irritation in the corners of the mouth
सूजी हुई या फूली हुई एड़ियां / Swollen or swollen heels
मसूड़ों में सूजन और खून आना / Swollen and bleeding gums
पीलिया (हाइपरबिलिरुबिनमिया) एक गैर-संक्रामक बीमारी है जिसमें यकृत प्रभावित होता है जिसके परिणामस्वरूप त्वचा और आंख का सफेद भाग पीला पड़ जाता है। यह रक्त और रक्त के ऊतकों में बिलीरुबिन के जमा होने के कारण होता है। इसे तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है: हेपैटोसेलुलर, हेमोलिटिक और ऑब्सट्रक्टिव पीलिया ।
लक्षण - बुखार, पेट दर्द, वजन घटना, उनींदापन और उल्टी ।
Question 8:
Which newspaper was started by Mahatma Gandhi in South Africa?
महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में कौन सा अखबार शुरु किया था?
इंडियन ओपिनियन / Indian Opinion
इंडियन सोशियोलॉजिस्ट / Indian Sociologist
कॉमन वील / Common Weal
नेशनल हेराल्ड / National Herald
महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में 1904 ई. में 'इंडियन ओपिनियन' नामक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरु किया इण्डियन ओपिनियन हिन्दी, गुजराती, तमिल एवं अंग्रेजी भाषाओं में प्रकाशित होता था। कुछ समय पश्चात यह समाचार केवल गुजराती एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होने लगा। यह साप्ताहिक पत्र था। इसके प्रथम सम्पादक मनसुखलाल नजर थे।
Question 9:
Articles 5 to 11 of the Indian Constitution are related to __________.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 5 से 11 __________ से संबंधित हैं।
मौलिक अधिकार / Fundamental Rights
नागरिकता / Citizenship
भारतीय संघ / Indian Union
मौलिक कर्तव्य / Fundamental Duties
भाग अनुच्छेद संबंधित प्रावधान
भाग - 1 1 से 4 संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र
भाग 2 5 से 11 नागरिकता
भाग - 3 12 से 35 मूल अधिकार
भाग - 4 36 से 51 राज्य की नीति के निदेशक तत्व
भाग - 4 क 51 क मूल कर्तव्य
Question 10:
The concentration of carbon dioxide in the atmosphere is about _______.
वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड की सांद्रता लगभग _______ है।
0.054%
0.03%
0.38%
3.34%
वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड की सांद्रता लगभग 0.03% है। कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) एक रंगहीन तथा गन्धहीन गैस है। कार्बन डाईऑक्साइड का निर्माण ऑक्सीजन के दो परमाणु तथा कार्बन के एक परमाणु से मिलकर होता है ।