RRB NTPC (30 June 2024)

Question 1:

Four number-pairs are given, out of which three have a certain kind of similarity and one is different. Choose the odd number-pair.

चार संख्या -युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन में एक निश्चित प्रकार की समानता है और एक असंगत हैं। उस असंगत संख्या-युग्म का चयन कीजिए। 

  • 19 : 324 

  • 13 : 195 

  • 5 : 35 

  • 7 : 63 

Question 2:

Select the correct combination of mathematical signs in the blank spaces given below to balance the following equation.

निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने के लिए दिए गए रिक्त स्थानों में गणितीय संकेतों के सही संयोजन का चयन करें।

(157_13)_36_1_5

  • + ÷ – = 

  • – ÷ + = 

  • ÷ – + = 

  • + – ÷ = 

Question 3:

7 machines are purchased in a factory. These include 2 machines A, 4 machines B and the rest are machines C. The prices of these machines are Rs 56000, Rs 45000 and Rs 30000 respectively. Calculate the average cost of these machines.

एक कारखाने में 7 मशीनों को खरीदा जाता है। इनमें 2 मशीनें A, 4 मशीनें B और बाकी की मशीनें C हैं। इन मशीनों के दाम क्रमशः 56000 रुपये, 45000 रुपये और 30000 रुपये हैं। इन मशीनों की औसत लागत की गणना करें।

  • 46000

  • 43666.66

  • 41333.33

  • 44500

Question 4:

The simple interest obtained on a certain principal at the rate of 12% per annum in 8 years is Rs 4,800. Find the compound interest (in Rs) obtained in 3 years on the same principal at the rate of compound interest of 10% on which the interest is compounded annually.

किसी मूलधन पर 12% की वार्षिक ब्याज दर से 8 वर्षों में प्राप्त साधारण ब्याज 4,800 रु. है, उसी मूलधन पर 10% की चक्रवृद्धि ब्याज की दर से, जिस पर ब्याज वार्षिक रूप में संयोजित होता है, 3 वर्षों में प्राप्त होने वाला चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात (रु. में) कीजिए।

  • 1655

  • 1455

  • 1505

  • 2045

Question 5:

Select the option that has the same relation to the third number as the second number has to the first number.

उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है। 

14 : 182 :: 22 : ? 

  • 462

  • 482 

  • 444

  • 244 

Question 6:

After interchanging which two numbers, the equation obtained after solving will give the value '13'?

किन दो संख्याओं को परस्पर परिवर्तित करने के बाद प्राप्त समीकरण को हल करने पर मान '13' होगा? 

7+8÷4× 3

  • 3 और 4 3 and 4

  • 8 और 4 8 and 4

  • 7 और 3 7 and 3

  • 8 और 3 8 and 3

Question 7:

Where is Netaji Subhas National Institute of Sports located?

नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ?

  • पटियाला / Patiala

  • नई दिल्ली / New Delhi

  • बेंगलुरु / Bengaluru

  • कोलकाता / Kolkata

Question 8: RRB NTPC (30 June 2024) 6

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 9:

Who among the following started the 'Red Shirts Movement'?

इनमें से किसने "लाल कुर्ती (Red Shirts) आंदोलन' चलाया था?

  • खान अब्दुल गफ्फार खान / Khan Abdul Ghaffar Khan

  • जे. बी. कृपलानी / J. B. Kriplani

  • शौकत अली / Shaukat Ali

  • मौलाना अबुल कलाम आजाद / Maulana Abul Kalam Azad

Question 10:

To get the value of pressure, by what do you divide the thrust in a liquid?

दाब का मान प्राप्त करने के लिए आप द्रव में प्रणोद को किससे विभाजित करते हैं?

  • आयतन / Volume

  • द्रव्यमान / Mass

  • घनत्व / Density

  • क्षेत्रफल / Area

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.