RRB NTPC (30 June 2024)

Question 1:

Suman, Sakshi and Mayank form a partnership. Suman invests 5 times more than Sakshi and Sakshi invests 3/5th of Mayank's investment. The total profit earned at the end of the year is Rs 23000. Find Sakshi's share.

सुमन साक्षी तथा मयंक एक साझेदारी करते है। सुमन साक्षी से 5 गुना और साक्षी, मयंक के निवेश का 3/5 भाग निवेश करती है। वर्ष के अंत में कुल लाभ 23000 रुपये अर्जित हुआ। साक्षी का भाग ज्ञात कीजिये ।

  • ₹4000

  • ₹5000

  • ₹4500

  • ₹3000

Question 2:

Select the option in which the numbers have the same relationship as the numbers in the following set.

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है जो नीचे दिए गए समुच्चय की संख्याओं के बीच है। 

(10, 32, 54) 

  • (25, 47,77) 

  • (35, 57, 79) 

  • (16, 37, 56) 

  • (15, 49, 37) 

Question 3:

Clove is a __________ indicator.

लौंग एक __________ सूचक है।

  • घ्राणीय / Olfactory

  • सार्वत्रिक / Universal

  • रासायनिक / Chemical

  • रससंवेदी / Gustatory

Question 4:

If x is subtracted from each of 23, 39, 32 and 56, then the numbers obtained in this order are in proportion. What will be the mean proportional between (x + 4) and (3x +1)?

यदि 23, 39, 32 और 56 में से, प्रत्येक से x को घटाया जाता है, तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में हैं। (x + 4 ) और (3x +1) के बीच मध्यानुपाती (mean proportional) क्या होगा ?

  • 14

  • 15

  • 10

  • 12

Question 5:

"India at Risk" is written by which of the following authors?

"इंडिया एट रिस्क (India at Risk) निम्नलिखित में से किस लेखक द्वारा लिखी गई है?

  • खुशवंत सिंह / Khushwant Singh

  • नटवर सिंह / Natwar Singh

  • विजय दर्डा / Vijay Darda

  • जसवंत सिंह / Jaswant Singh

Question 6:

After interchanging which two numbers, the equation obtained after solving will give the value '13'?

किन दो संख्याओं को परस्पर परिवर्तित करने के बाद प्राप्त समीकरण को हल करने पर मान '13' होगा? 

7+8÷4× 3

  • 7 और 3 7 and 3

  • 3 और 4 3 and 4

  • 8 और 3 8 and 3

  • 8 और 4 8 and 4

Question 7: RRB NTPC (30 June 2024) 5

  • a

  • d

  • c

  • b

Question 8: RRB NTPC (30 June 2024) 6

  • 5

  • 3

  • 2

  • 4

Question 9: RRB NTPC (30 June 2024) 8

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 10:

Pratik, Esha, Rashmi, Sakshi and Trisha are sitting on a bench facing north. Trisha and Esha are sitting together. Trisha and Rashmi are sitting together. Pratik is sitting at the left end. Esha is sitting second from the right end. Who is sitting between Pratik and Esha?

प्रतीक, ईशा, रश्मि, साक्षी और त्रिशा उत्तर की ओर मुख करके एक बेंच पर बैठी हैं । त्रिशा और ईशा एक साथ बैठी है । त्रिशा और रश्मि एक साथ बैठी है। प्रतीक बाएं छोर पर बैठा है। ईशा दाएं छोर से दूसरे स्थान पर बैठी है। प्रतीक और ईशा के बीच कौन बैठी है? 

  • रश्मि और साक्षी Rashmi and Sakshi

  • रश्मि और त्रिशा Rashmi and Trisha

  • त्रिशा और साक्षी Trisha and Sakshi

  • ईशा और त्रिशा Esha and Trisha

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.