RRB NTPC (30 June 2024)
Question 1:
If the number 54k31m82 is divisible by 11, then find the maximum value of (k + m).
यदि संख्या 54k31m82, 11 से विभाज्य है, तो ( k + m) का अधिकतम मान ज्ञात करें।
Question 2:
7 machines are purchased in a factory. These include 2 machines A, 4 machines B and the rest are machines C. The prices of these machines are Rs 56000, Rs 45000 and Rs 30000 respectively. Calculate the average cost of these machines.
एक कारखाने में 7 मशीनों को खरीदा जाता है। इनमें 2 मशीनें A, 4 मशीनें B और बाकी की मशीनें C हैं। इन मशीनों के दाम क्रमशः 56000 रुपये, 45000 रुपये और 30000 रुपये हैं। इन मशीनों की औसत लागत की गणना करें।
Question 3:
Which is the most obvious symptom of infantile jaundice, which usually appears between the second and fourth day after birth?
शिशु पीलिया (infantile jaundice) का सबसे स्पष्ट लक्षण कौन-सा है जो आमतौर पर जन्म के बाद दूसरे और चौथे दिन के बीच दिखाई देता है?
Question 4:
Select the option in which the numbers have the same relationship as the numbers in the following set.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है जो नीचे दिए गए समुच्चय की संख्याओं के बीच है।
(10, 32, 54)
Question 5:
S is the sister of T. R is the brother of S. U is the wife of W. T is the father of U. How is T related to W?
S, T की बहन है । R, S का भाई है। U, W की पत्नी है। T, U का पिता है। T, W से कैसे संबंधित है ?
Question 6:
A room is 15 ft long and 12 ft wide. A mat is to be laid on the floor of the room leaving a space of 1.5 ft from the walls. What will be the cost of the mat at the rate of ₹3.50 per sq ft?
एक कमरा 15 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा है। दीवारों से 1.5 फीट की जगह छोड़कर कमरे के फर्श पर एक मैट बिछाया जाना है। ₹3.50 प्रति वर्ग फीट की दर से मैट की लागत कितनी होगी?
Question 7:
Select the most reactive metal from the options given below.
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक क्रियाशील धातु का चयन कीजिए।
Question 8:
Question 9:
Shambhu Maharaj was a famous guru of which of the following Kathak gharanas?
शंभू महाराज निम्नलिखित में से किस कथक घराने के प्रसिद्ध गुरु थे ?
Question 10:
The ratio of red balls and green balls in a bag is 15 : 26. If 12 more green balls are added to the bag, then the ratio of red balls and green balls will become 1 : 2. How many red balls are there in the bag?
एक थैले में लाल गेंद और हरी गेंद का अनुपात 15 : 26 है। यदि थैले में 12 हरी गेंद और डाल दी जाती हैं। तो लाल गेंद तथा हरी गेंद का अनुपात 1 : 2 हो जाएगा। थैले में कितनी लाल गेंद हैं?