Lavani is the traditional dance of which of the following states?
लावणी निम्नलिखित में से किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है?
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
महाराष्ट्र / Maharashtra
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
महाराष्ट्र
विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य: मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, आड़ा, खड़ा नाच, फुलपति, ग्रीडा नृत्य, सेलालार्की, सेलाभदोनी, मांच।
हिमाचल प्रदेश - झोरा, झाली, छरही, धामन, छपेली, महासू, नाटी, डांगी। उत्तर प्रदेश - नौटंकी, रासलीला, कजरी, झोड़ा, छपेली, जैता ।
Question 2:
Who has recently won the men's doubles title in Miami Open?
हाल ही में मियामी ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब किसने जीता है?
रोहन बोपन्ना और ऑस्टिन क्राजिसेक / Rohan Bopanna and Austin Krajicek
इवान डोडिक और ऑस्टिन क्राजिसेक / Ivan Dodik and Austin Krajicek
इवान डोडिक और मैथ्यू एबडेन / Ivan Dodik and Matthew Ebden
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन / Rohan Bopanna and Matthew Ebden
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोडीदार मैथ्यू एबडेन ने मियामी ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया।
44 वर्षीय बोपन्ना एटीपी मास्टर्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
इस जीत के साथ ही उन्होंने एटीपी रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
Question 3:
Clove is a __________ indicator.
लौंग एक __________ सूचक है।
सार्वत्रिक / Universal
घ्राणीय / Olfactory
रासायनिक / Chemical
रससंवेदी / Gustatory
घ्राणीय (Olfactory)
वेनिला, लौंग और प्याज घ्राण सूचकों (olfactory indicators) के उदाहरण हैं।
लौंग - वैज्ञानिक नाम सिज़ीजियम एरोमेटिकम। औषधीय गुण एंटीऑक्सीडेंट, रोगाणुरोधी, एंटीनोसिसेप्टिव, एंटीवायरल आदि।
Question 4:
Which of the following festivals is associated with the term 'Tie of Protection'?
निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार 'टाई ऑफ प्रोटेक्शन शब्द से जुड़ा है?
करवा चौथ / Karva Chauth
छठ पूजा / Chhath Puja
बैसाखी / Baisakhi
रक्षाबंधन / Raksha Bandhan
रक्षा बंधन (हिंदू त्योहार)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, रक्षा बंधन हिंदू श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। पूर्णिमा के दिन मनाये जाने वाले अन्य त्यौहार - होली, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा ।
Question 5:
Where is Netaji Subhas National Institute of Sports located?
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ?
पटियाला / Patiala
बेंगलुरु / Bengaluru
कोलकाता / Kolkata
नई दिल्ली / New Delhi
पटियाला
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान: स्थापना - 1961, आम तौर पर जाना जाता है - राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS) यह भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की अकादमिक विंग है। यह एशिया का सबसे बड़ा खेल संस्थान है।
Question 6:
Shabana Akhtar, the first female athlete to represent Pakistan, participated in which Olympic Games?
पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला एथलीट शबाना अख्तर ने किस ओलंपिक खेलों में भाग लिया?
सिडनी ओलंपिक / Sydney Olympics
अटलांटा ओलंपिक / Atlanta Olympics
बीजिंग ओलंपिक / Beijing Olympics
बार्सिलोना ओलंपिक / Barcelona Olympics
शबाना अख्तर ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाली पाकिस्तान की पहली महिला थीं, जब उन्होंने अटलांटा, संयुक्त राज्य अमेरिका में 1996 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में महिलाओं की लंबी कूद में भाग लिया था ।
Question 7:
Which of the following is also known as a flash drive?
निम्नलिखित में से किसे फ्लैश ड्राइव के रूप में भी जाना जाता है ?
Pen drive
SSD
Disk Array
HDD
पेनड्राइव (फ्लैश ड्राइव) एक डाटा स्टोरेज डिवाइस है जिसमें एक एकीकृत USB इंटरफेस के साथ फ्लैश मेमोरी शामिल है। डिस्क ऐरे (स्टोरेज एरे) एक डेटा स्टोरेज सिस्टम है जिसका उपयोग ब्लॉक-बेस्ड स्टोरेज, फ़ाइल -आधारित स्टोरेज या ऑब्जेक्ट स्टोरेज के लिए किया जाता है।
Question 8:
Rabindranath Tagore started the Shantiniketan institution in _________.
रवींद्रनाथ टैगोर ने _________ में शांतिनिकेतन संस्थान शुरू किया।
1899
1905
1901
1903
1901
बंगाली में शांतिनिकेतन का शाब्दिक अर्थ है "शांति का निवास" ।
Question 9:
Pulakeshin II was the most famous ruler of which dynasty?
पुलकेशिन द्वितीय किस राजवंश का सर्वाधिक प्रख्यात शासक था ?
होयसल / Hoysala
पांड्य / Pandya
काकतीय / Kakatiya
चालुक्य / Chalukya
पुलकेशिन द्वितीय वातापी के चालुक्य वंश का प्रतापी शासक था। यह कीर्ति वर्मन प्रथम का पुत्र था। पुलकेशिन - II के युद्ध एव विजयों के विषयों में जानकारी ऐहोल अभिलेख से मिलती है। इसकी रचना उसके समकालीन कवि रविकीर्ति ने की थी । पुलकेशिन द्वितीय ने हर्षवर्धन को नर्मदा नदी के तट पर हराकर सम्पूर्ण दक्षिण भारत को अपने नियंत्रण में कर लिया। हर्षवर्धन को पराजित करने के पश्चात पुलकेशिन द्वितीय ने अपना दूसरा नाम परमेश्वर रखा। लोहनेर अभिलेख में पुलकेशिन द्वितीय को 'पूरब एवं पश्चिमी पयोधि का स्वामी' कहा गया है। इसी अभिलेख में इसे परमभागवत् कहा गया है।
Question 10:
Which part of the flower has a sticky surface on the top of the pistil, it traps the pollen?
पुष्प का कौन सा भाग स्त्रीकेसर के शीर्ष पर चिपचिपी सतह है, यह पराग को फंसाकर रखता है?
वर्तिका / Style
बाह्य दल / Sepals
अंडाशय / Ovary
वर्तिकाग्र / Stigma
वर्तिकाग्र (Stigma)
यह पराग को फंसाकर रखती है। परागण की प्रक्रिया के दौरान, पराग नर भागों से मादा भागों में चला जाता है यानी स्टिग्मा जहां पराग (pollen) अंकुरित होता है।