RRB NTPC (30 June 2024)
Question 1:
Pratik, Esha, Rashmi, Sakshi and Trisha are sitting on a bench facing north. Trisha and Esha are sitting together. Trisha and Rashmi are sitting together. Pratik is sitting at the left end. Esha is sitting second from the right end. Who is sitting between Pratik and Esha?
प्रतीक, ईशा, रश्मि, साक्षी और त्रिशा उत्तर की ओर मुख करके एक बेंच पर बैठी हैं । त्रिशा और ईशा एक साथ बैठी है । त्रिशा और रश्मि एक साथ बैठी है। प्रतीक बाएं छोर पर बैठा है। ईशा दाएं छोर से दूसरे स्थान पर बैठी है। प्रतीक और ईशा के बीच कौन बैठी है?
Question 2:
Select the option that has the same relation to the third number as the second number has to the first number.
उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
14 : 182 :: 22 : ?
Question 3:
The simple interest obtained on a certain principal at the rate of 12% per annum in 8 years is Rs 4,800. Find the compound interest (in Rs) obtained in 3 years on the same principal at the rate of compound interest of 10% on which the interest is compounded annually.
किसी मूलधन पर 12% की वार्षिक ब्याज दर से 8 वर्षों में प्राप्त साधारण ब्याज 4,800 रु. है, उसी मूलधन पर 10% की चक्रवृद्धि ब्याज की दर से, जिस पर ब्याज वार्षिक रूप में संयोजित होता है, 3 वर्षों में प्राप्त होने वाला चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात (रु. में) कीजिए।
Question 4:
Question 5:
Let x be the smallest 5-digit number which when divided by 5, 6, 7 and 21 leaves remainder 4 in each case. Find the sum of the digits of x.
माना x, 5 अंकों वाली वह सबसे छोटी से छोटी संख्या है, जिसे जब 5, 6, 7 और 21 से विभाजित किया जाता है, तो प्रत्येक स्थिति में शेषफल 4 प्राप्त होता है। x के अंकों का योगफल ज्ञात करें।
Question 6:
Which gas is used to lighten and aerate baked goods prepared by chemical leaveners such as baking powder and baking soda?
बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा जैसे रासायनिक लेवनर द्वारा पकी हुई चीजों को हल्का और वातित करने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
Question 7:
Question 8:
If x is subtracted from each of 23, 39, 32 and 56, then the numbers obtained in this order are in proportion. What will be the mean proportional between (x + 4) and (3x +1)?
यदि 23, 39, 32 और 56 में से, प्रत्येक से x को घटाया जाता है, तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में हैं। (x + 4 ) और (3x +1) के बीच मध्यानुपाती (mean proportional) क्या होगा ?
Question 9:
Question 10:
S is the sister of T. R is the brother of S. U is the wife of W. T is the father of U. How is T related to W?
S, T की बहन है । R, S का भाई है। U, W की पत्नी है। T, U का पिता है। T, W से कैसे संबंधित है ?