RRB NTPC (23 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

BULK : YFOP :: NOTE : ?

  • MLGV

  • PQCH

  • HWRP

  • OWQS

Question 2:

Four words have been given, out of which three are alike in a certain way, while one is different. Choose the odd word.

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन कीजिए।

  • बांग्लादेश / Bangladesh

  • इंडोनेशिया / Indonesia

  • सिंगापुर / Singapore

  • श्रीलंका / Sri Lanka

Question 3:

Select the number from the given options that can come in place of question mark (?) from the given series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो दी गई श्रृंखला से प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

17, 18, 14, 23, 7, 32, –4, ?

  • –45

  • 45

  • –25

  • 25

Question 4:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें, जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।

10 58 4

8 34 2

6 90 ?

  • 8

  • 14

  • 12

  • 10

Question 5:

Rishabh starts walking towards west. After walking 70m he turns left and walks 35m straight. He again turns left and walks 30m, then again he turns left and covers a distance of 35m. How far is he from the starting point?

ऋषभ पश्चिम की ओर चलना शुरू करता है। 70मी0 चलने के बाद वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 सीधा चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 30मी चलता है, फिर से वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 की दूरी तय करता है। वह शुरूआती बिंदु से कितनी दूर है?

  • 100 m

  • 60 m

  • 70 m

  • 40 m

Question 6:

By interchanging which two signs the equation will be satisfied.

किन दो चिन्हों को आपस में बदलने पर समीकरण संतुष्ट होगा।

13 – 9 × 2 ÷ 3 + 16 = 3

  • – और ×

  • × और –

  • – और ÷

  • – और +

Question 7:

Statements: / कथन :

सभी स्कूटर दो पहिया वाहन है। / All scooters are two-wheelers.

सभी साइकिल दो पहिया वाहन है। / All cycles are two-wheelers.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. सभी स्कूटर साइकिल है। / All scooters are cycles.

II. सभी साइकिल स्कूटर है। / All cycles are scooters.

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows. ना तो निष्कर्ष I ना निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion I follows. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion II follows. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Both conclusions I and II follow निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते है ।

Question 8: Rrb Ntpc (23 June 2024) 7

  • b

  • d

  • c

  • a

Question 9:

'Retina' is related to 'Eye' in the same way as 'Hydrogen' is related to ………'.

'रेटिना' 'आँख' से उसी तरह संबंधित है जैसे 'हाइड्रोजन' ………' से संबंधित है।

  • आयोडीन / Iodine

  • कान / Ear

  • पानी / Water

  • पैर / Foot

Question 10:

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरी संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।

27 : 702 :: 12 : ?

  • 103

  • 132

  • 402

  • 341

Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.