Select the option in which the numbers have the same relationship among themselves as the numbers in the set given below.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दी गई समुच्चय की संख्याओं के बीच है।
(7, 98, 196)
(20, 267, 520)
(18, 185, 306)
(11, 154, 308)
(15, 190, 380)
Question 2:
Recently President Draupadi Murmu honored 19 children with the National Children's Award 2024, this award is given to children of what age?
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 19 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया, यह पुरस्कार कितनी आयु के बच्चों को दिया जाता है?
10 से 20 वर्ष /10 to 20 years
4 से 10 वर्ष /4 to 10 years
5 से 15 वर्ष / 5 to 15 years
5 से 18 वर्ष /5 to 18 years
5 से 18 वर्ष
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में 19 असाधारण प्रतिभावान बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया।
पुरस्कार विजेता बच्चों को कला और संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, सामाजिक सेवा और खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए देश के सभी क्षेत्रों से चुना गया था।
पुरस्कार विजेताओं में नौ लड़के और दस लड़कियां शामिल हैं।
Question 3:
Who has recently taken over the charge of Principal Director General of Press Information Bureau?
हाल ही में पत्र सूचना कार्यालय की प्रधान महानिदेशक का कार्यभार किसने संभाला है?
शेफाली शरण / Shefali Sharan
प्रीति रजक / Preeti Rajak
आरती अहूजा / Aarti Ahuja
नीना सिंह / Neena Singh
शेफाली शरण
प्रीति रजक - भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार
नीना सिंह - CISF की पहली महिला महानिदेशक
Question 4:
Granite is an example of what?
ग्रेनाइट किसका एक उदाहरण है?
रूपांतरित चट्टान / Metamorphic rock
कृत्रिम पत्थर /Artificial stone
अवसादी चट्टान / Sedimentary rock
आग्नेय चट्टान / Igneous rock
ग्रेनाइट आग्नेय चट्टान का उदाहरण है। ज्वालामुखी उद्गार के दौरान भू-गर्भ से निकलने वाला लावा ठण्डा हो जाने के पश्चात आग्नेय शैलों में बदल जाता है। इनका निर्माण सर्वप्रथम होने के कारण इन्हें प्राथमिक शैल भी कहा जाता है। इन चट्टानों में जीवाश्म नहीं पाये जाते । ग्रेनाइट के अलावा बेसाल्ट, पैग्माटाइट, डायोराइट, पिचस्टोन आदि इसके अन्य प्रमुख उदाहरण है।
Question 5:
A wire of 8mm diameter is drawn from a copper sphere of 12 cm diameter. What will be the length of the wire?
12 cm व्यास वाले एक ताँबे के गोले से 8mm व्यास वाला तार तैयार किया जाता है। तार की लम्बाई क्या होगी?
15m
28.8m
21m
18m
Question 6:
Which of the following is not one of the three main parts of a cell?
निम्नलिखित में से कौन कोशिका के तीन मुख्य भागों में से एक नहीं है ?
कोशिका द्रव्य / Cytoplasm
केन्द्रक / Nucleus
कोशिका झिल्ली / Cell membrane
रिक्तिका / Vacuole
रिक्तिका (Vacuole)
कोशिका जीवन की संरचनात्मक एवं मूल इकाई। रॉबर्ट हुक कोशिका की खोज ।
कोशिका के प्रकार प्रोकैरियोट्स (Prokaryotes) और यूकेरियोट्स (Eukaryotes)।
Question 7:
b
a
d
c
Question 8:
In which of the following languages did Kalidasa write his poem Meghdoot?
कालिदास ने मेघदूत नामक अपने काव्य को निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा था?
पाली / Pali
हिन्दी / Hindi
संस्कृत / Sanskrit
प्राकृत / Prakrit
कालिदास, तीसरी व चौथी शताब्दी में संस्कृत भाषा के महान कवि व नाटककार थे। इन्होंने अपनी सभी कृतियाँ संस्कृत भाषा में लिखी है, जिनमें 'मेघदूत' नामक काव्य उनकी सर्वश्रेष्ठ रचना है। यह एक गीतिकाव्य हैं, जिसमें यक्ष द्वारा मेघ से सन्देश ले जाने की प्रार्थना और उसे दूत बनाकर अपनी प्रिया के पास भेजने का वर्णन है।
Question 9:
Who was the first President of All India Kisan Sabha (Pre Sabha)?
अखिल भारतीय किसान सभा (All India Kisan (Pre Sabha) के पहले अध्यक्ष कौन थे?
जय प्रकाश नारायण / Jai Prakash Narayan
आचार्य नरेंद्र देव / Acharya Narendra Dev
स्वामी सहजानंद सरस्वती / Swami Sahajanand Saraswati
पी सी जोशी / P.C. Joshi
अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना 1936 में लखनऊ में स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वारा की गयी थी । स्वामी सहजानंद इसके पहले अध्यक्ष तथा एन. जी. रंगा पहले महासचिव थे।
Question 10:
Select the number from the given options that can come in place of question mark (?) from the given series.
दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो दी गई श्रृंखला से प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।