RPF Constable/SI (30 June 2024)

Question 1:

Study the given pattern carefully and select the number that can come in place of question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस करें, जो इसमें प्रश्न चिह्न (?) के संख्या का चयन स्थान पर आ सकती है।

26 19 12

32 ? 16

23 20 17

  • 24

  • 28

  • 15

  • 32

Question 2:

Which of the following is the highest mountain peak in India?

निम्नलिखित में से कौन सी भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है? 

  • नमचा बरवा Namcha Barwa

  • नंदा देवी Nanda Devi

  • मकालु Makalu

  • कामेट Kamet

Question 3:

Hriday opens his piggy bank and finds coins of Rs. 1, Rs. 2, Rs. 5 and Rs. 10 denominations in the ratio 10:5:2:1. If there were a total of 72 coins, find the amount (in Rs) in the piggy bank in terms of coins.

हृदय, अपना गुल्लक खोलता है और उसे 1 रु., 2 रु., 5 रु. और 10 रु. मूल्य वर्ग के सिक्के 10:5:2:1 के अनुपात में मिले। यदि कुल 72 सिक्के थे, तो सिक्कों के रूप में गुल्लक में राशि ( रु. में) ज्ञात करें।

  • 90

  • 100

  • 160

  • 72

Question 4:

Statements: / कथन :

सभी बाघ शेर हैं। / All tigers are lions.

सभी शेर जानवर है। / All lions are animals.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. सभी बाघ जानवर हैं। / All tigers are animals.

II. कोई भी बाघ पक्षी नहीं है। / No tiger is a bird.

  • या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है। Either conclusion I or conclusion II follows.

  • दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते है । Both conclusions follow.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । / Only conclusion II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । Only conclusion I follows.

Question 5:

A can do a piece of work in 24 days and B can do 2/5 of the same work in 12 days. Both work together for 6 days. How much work is left now?

A किसी कार्य को 24 दिन में कर सकता है और B उसी कार्य के 2/5 भाग को 12 दिन में कर सकता है। दोनों एक साथ मिलकर 6 दिन तक कार्य करते हैं। अभी कितना कार्य शेष बचा है?

  • 9/20

  • 13/20

  • 17/20

  • 11/20

Question 6:

How much will ₹ 16000 amount to in one year at 20% annual compound interest, if interest is calculated on half-yearly compound basis?

यदि ब्याज की गणना अर्द्ध-वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर होती है, तो ₹ 16000 की धनराशि 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से एक वर्ष कितनी हो जाएगी?

  • ₹19,480

  • ₹19,200

  • ₹19,360

  • ₹19,720

Question 7:

The Constitution Review Commission headed by _______ recommended certain initiatives to be taken by the government for the successful implementation of the Fundamental Duties.

_______ की अध्यक्षता में गठित संविधान समीक्षा आयोग ने मौलिक कर्तव्यों के सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा की जाने वाली कुछ पहलों की सिफारिश की। 

  • पी. के. जोशी P. K. Joshi

  • एम. एन. वेंकटचलैया M. N. Venkatachalaiah

  • माइकल जी. एगुइनाल्डो Michael G. Aguinaldo

  • यू. सी. बनर्जी U. C. Banerjee

Question 8:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

38, 53, 70, 89, ?

  • 110

  • 92

  • 98

  • 124

Question 9:

Indian musician Tanvi Shah was awarded the Grammy Award for her contribution in which of the following fields?

भारतीय संगीतकार तन्वी शाह को निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

  • बेस्ट अरेंजमेंट (इंस्ट्रूमेंट और वोकल्स) Best Arrangement (Instruments and Vocals)

  • एल्बम ऑफ़ द ईयर Album of the Year

  • विजुअल मीडिया के लिए लिखा गया सर्वश्रेष्ठ गीत Best Song Written for Visual Media

  • सर्वश्रेष्ठ वाद्य रचना Best Instrumental Composition

Question 10:

Which of the following fractions cannot be simplified further?

निम्न में से किस भिन्न को और अधिक सरल नहीं किया जा सकता है?

14/21, 33/43, 18/24, 41/82

  • 92/24

  • 41/82

  • 33/43

  • 18/24

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.