RPF Constable/SI (30 June 2024)

Question 1:

Which two signs must be interchanged to make the following equation correct?

नीचे दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए कौन-से दो चिन्हों को आपस मे बदलना होगा ?

36 ÷ 2 + 15 × 5 – 18 = 57

  • ÷, +

  • +, –

  • ×, –

  • ÷, ×

Question 2:

JR 11 is related to KT 16 in a certain way. In the same way, VM 22 is related to WO 27. Following the same logic, DS 18 is related to which of the following?

JR 11, KT 16 से एक निश्चित प्रकार से संबंधित है। उसी प्रकार, VM 22, WO 27 से संबंधित है। समान तर्क का अनुसारण करते हुए DS 18 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

  • FU 23

  • EU 23

  • FT 22

  • CQ 24

Question 3:

Preet wants to use object oriented programming language for her application. Which of the following languages ​​should he choose?

प्रीत अपनी एप्लिकेशन के लिए ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (object oriented programming) भाषा का इस्तेमाल करना चाहती है। उसे निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा चुननी चाहिए? 

  • बेसिक (BASIC) 

  • पास्कल (Pascal)

  • या तो जावा या पास्कल (Either Java or Pascal)

  • जावा (Java) 

Question 4:

In the field of computing, what is the full form of ENIAC?

कंप्यूटिंग के क्षेत्र में, ENIAC का पूर्ण रूप क्या है? 

  • इलेक्ट्रॉनिक नंबर इंटीग्रेशन और कंप्यूटर Electronic Number Integration and Computer

  • इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर और कंप्यूटर Electronic Numerical Integrator and Computer

  • इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटेड एडवांस्ड कंप्यूटर Electronic Numerical Integrated Advanced Computer

  • इलेक्ट्रॉनिक नुमेरल्स इंटीग्रेशन और कम्प्यूटिंग Electronic Numerals Integration and Computing

Question 5:

In a certain code language '893' means 'Shahid likes cakes', '137' means 'cakes are delicious', and '274' means 'we are girls'. Which number in this language will mean 'delicious'?

किसी निश्चित कूट भाषा में '893' का अर्थ 'Shahid likes cakes' है, '137' का अर्थ 'cakes are delicious' है, और '274' का अर्थ 'we are girls' है । इसी भाषा में से किस संख्या का अर्थ 'delicious' होगा ?

  • 8

  • 7

  • 9

  • 1

Question 6:

When are day and night equal on the entire earth?

संपूर्ण पृथ्वी पर कब दिन और रात बराबर होते है? 

  • विषुव का दिन Day of equinox

  • शीतकालीन संक्रांति का दिन Day of winter solstice

  • कक्षीय समतल पर On orbital plane

  • ग्रीष्म संक्रांति का दिन Day of summer solstice

Question 7:

After interchanging which two numbers the value of the given equation will be 4?

किन दो संख्याओं को आपस में बदलने के बाद दिए गए समीकरण का मान 4 होगा?

6 + 3 ÷ 9 × 7 – 5

  • 9 और 5

  • 5 और 6

  • 7 और 6

  • 3 और 5

Question 8:

Stan starts walking in the north direction. After walking 70m he turns left and walks straight for 35m. He then turns left and walks 30m, then again turns left and covers a distance of 35m. How far is he from the starting point and in which direction?

स्टेन उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है। 70मी0 चलने के बाद वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी) सीधे चलता है। वह फिर बाईं ओर मुड़ता है और 30मी0 चलता है, फिर से वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 की दूरी तय करता है। वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है और किस दिशा में है?

  • 35मी0, दक्षिण

  • 40मी0, दक्षिण

  • 35मी0, उत्तर

  • 40मी0, उत्तर

Question 9:

Ghiyasuddin Tughlaq was the governor of _______ during the reign of Alauddin Khilji.

गयासउद्दीन तुगलक, अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल के दौरान _______का राज्यपाल था। 

  • बंगाल Bengal

  • कश्मीर Kashmir

  • पंजाब Punjab

  • राजस्थान Rajasthan

Question 10:

From Hari's salary, 15% is deducted as house rent, 20% of the remaining amount is spent on children's education, and 10% of the remaining amount is spent on his medical treatment. In the end, he is left with ₹42,840. Find his total salary.

हरि के वेतन में से, घर के किराए के रूप में 15% की कटौती की जाती है, शेष राशि का 20% बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाता है, और शेष राशि का 10% का उसकी चिकित्सा पर खर्च होता है। अंत में, उसके पास ₹42,840 शेष बचते हैं। उसका कुल वेतन ज्ञत कीजिए ।

  • ₹ 70,000

  • ₹ 65,000

  • ₹72,000

  • ₹75,000

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.