RPF Constable/SI (30 June 2024)

Question 1:

The average monthly salary of a group of 19 members is Rs. 16000, so if another member with monthly salary of Rs. 20000 joins the group, then what will be the average monthly salary of that group?

19 सदस्यों के एक ग्रुप का औसत मासिक वेतन रु. 16000 है, तो यदि उस ग्रुप में रु. 20000 मासिक वेतन वाला एक अन्य सदस्य भी शामिल हो जाए, तो उस ग्रुप का औसत मासिक वेतन कितना हो जाएगा ?

  • 18000 रु.

  • 18250 रु.

  • 16200 रु.

  • 16250 रु.

Question 2:

हाल ही में अडानी ने दुनिया के सबसे बड़े एकल- स्थान तांबा संयंत्र का परिचालन कहाँ शुरू किया है?

Where has Adani recently started operations of the world's largest single-location copper plant? 

  • महाराष्ट्र Maharashtra

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

  • गुजरात Gujarat

  • राजस्थान Rajasthan

Question 3:

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।

28 : 729 :: 32 : ?

  • 738

  • 961

  • 824

  • 973

Question 4:

After interchanging which two numbers the value of the given equation will be 4?

किन दो संख्याओं को आपस में बदलने के बाद दिए गए समीकरण का मान 4 होगा?

6 + 3 ÷ 9 × 7 – 5

  • 3 और 5

  • 7 और 6

  • 5 और 6

  • 9 और 5

Question 5:

Which of the following fibers is used to make rayon fabric?

रेयान कपड़ा बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस फाइबर का उपयोग किया जाता है?

  • गोंद Gum

  • पेक्टिन Pectin

  • म्यूसिलेज Mucilage

  • सेलूलोज़ Cellulose

Question 6:

Pipe A can fill a tank in x hours. Pipe B can empty it in 15 hours. If both the pipes are opened simultaneously, the tank will be filled in 7 hours and 30 minutes. Find the value of x.

पाइप A एक टंकी को x घंटे में भर सकता है। पाइप B इसे 15 घंटे में खाली कर सकता है। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाते हैं, तो टंकी 7 घंटे और 30 मिनट में भर जाएगी । x का मान ज्ञात कीजिए ।

  • 8

  • 5

  • 9

  • 10

Question 7:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

38, 53, 70, 89, ?

  • 92

  • 98

  • 110

  • 124

Question 8: RPF Constable/SI (30 June 2024) 6

  • b

  • c

  • d

  • a

Question 9: RPF Constable/SI (30 June 2024) 8

  • 29:31

  • 35:31

  • 31:35

  • 4:5

Question 10:

Find the number of triangles in the given figure.

दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात करें।

RPF Constable/SI (30 June 2024) 9

  • 16

  • 19

  • 17

  • 18

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.