RPF Constable/SI (30 June 2024)
Question 1:
A sum of money at a certain rate of simple interest becomes Rs. 14880 after 3 years and Rs. 16800 after 5 years. Find the simple interest (in Rs) obtained for the same sum in 4 years at 10% annual interest rate.
कोई राशि साधारण ब्याज की निश्चित दर पर, 3 वर्ष बाद 14880 रु. और 5 वर्ष बाद 16800 रु. हो जाती है। उसी राशि के लिए 10% वार्षिक ब्याज दर पर 4 वर्ष में प्राप्त साधारण ब्याज (रु. में) ज्ञात करें।
Question 2:
Which of the following states was given the GI tag for Kasuti embroidery?
कसुती कढ़ाई के लिए निम्न में से किस राज्य को GI टैग दिया गया था ?
Question 3:
Which of the following is the highest mountain peak in India?
निम्नलिखित में से कौन सी भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है?
Question 4:
Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
38, 53, 70, 89, ?
Question 5:
On the same item, trader A gives a single discount of 25% and trader B gives two successive discounts of 20% and 5%. If the discount given by A is Rs 320 more than the discount given by B, then find the marked price of the item (in Rs).
समान वस्तु पर, ट्रेडर A, 25% की एकल छूट देता है और ट्रेडर B, 20% और 5% की दो क्रमागत छूट देता है। यदि A द्वारा दी गई छूट, B द्वारा दी गई छूट से 320 रु. अधिक है, तो वस्तु का अंकित मूल्य (रु. में) ज्ञात करें।
Question 6:
If '×' means '–', '÷' means '+', '+' means '×' and ‘–’ means '÷', then find the value of the following expression.
यदि '×' का मतलब '–', '÷' का मतलब '+', '+' का मतलब '×' और ‘–’ का मतलब '÷' है, तो निम्न अभिव्यक्ति का मान ज्ञात करें।
16 ÷ 32 – 4 × 2 + 1 = ?
Question 7:
'Thoda' sport dance is related to which of the following states
थोडा' खेल नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है
Question 8:
Which group of letters will come in place of the question mark (?) in the given series and complete the series?
कौन-सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को पूर्ण करेगा ?
ETAX, FRDT, GPGP, ?, ILMH
Question 9:
Question 10:
The term LONA is used in which sport?
लोना (LONA ) शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?