RPF Constable/SI (30 June 2024)
Question 1:
A sum of money at a certain rate of simple interest becomes Rs. 14880 after 3 years and Rs. 16800 after 5 years. Find the simple interest (in Rs) obtained for the same sum in 4 years at 10% annual interest rate.
कोई राशि साधारण ब्याज की निश्चित दर पर, 3 वर्ष बाद 14880 रु. और 5 वर्ष बाद 16800 रु. हो जाती है। उसी राशि के लिए 10% वार्षिक ब्याज दर पर 4 वर्ष में प्राप्त साधारण ब्याज (रु. में) ज्ञात करें।
Question 2:
In a certain code language, TULIPS is written as 'GFORKH'. How will 'GARDEN' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, TULIPS को GFORKH' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'GARDEN को किस रूप में लिखा जाएगा?
Question 3:
For a wave, wavelength divided by time period equals:
एक तरंग के लिए, तरंगदैर्ध्य को समय अवधि से विभाजित करने पर बराबर होता है:
Question 4:
Which of the following pair of position of object, position of image – size of image is not correct for a concave mirror?
अवतल दर्पण के लिए वस्तु की स्थिति प्रतिबिंब की स्थिति- प्रतिबिंब के आकार का निम्नलिखित में से-कौन सा युग्म सही नहीं है?
Question 5:
हाल ही में अडानी ने दुनिया के सबसे बड़े एकल- स्थान तांबा संयंत्र का परिचालन कहाँ शुरू किया है?
Where has Adani recently started operations of the world's largest single-location copper plant?
Question 6:
Asansol, Howrah, Malda and Sealdah divisions come under which railway zone of India?
आसनसोल, हावड़ा, मालदा और सियालदह मंडल भारत के किस रेलवे जोन के अंतर्गत आते हैं?
Question 7:
On the same item, trader A gives a single discount of 25% and trader B gives two successive discounts of 20% and 5%. If the discount given by A is Rs 320 more than the discount given by B, then find the marked price of the item (in Rs).
समान वस्तु पर, ट्रेडर A, 25% की एकल छूट देता है और ट्रेडर B, 20% और 5% की दो क्रमागत छूट देता है। यदि A द्वारा दी गई छूट, B द्वारा दी गई छूट से 320 रु. अधिक है, तो वस्तु का अंकित मूल्य (रु. में) ज्ञात करें।
Question 8:
The term LONA is used in which sport?
लोना (LONA ) शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?
Question 9:
Which of the following languages was included in the list of official languages in the Constitution of India in 1967?
1967 में भारत के संविधान में राजभाषाओं की सूची में निम्नलिखित में से कौन सी भाषा को शामिल किया गया था ?
Question 10:
Six letters and symbols H, h, I, @, % and $ are written on different faces of a dice. Two positions of this dice are shown. Select the letter or symbol that will be on the face opposite to the face with 'H'.
एक पासे के विभिन्न फलकों पर छः अक्षर और प्रतीक H, h, I, @, % और $ लिखे गए हैं। इस पासे की दो स्थितियाँ दिखाई गई हैं। उस अक्षर या प्रतीक का चयन करें जो 'H' वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा।