RPF Constable/SI (30 June 2024)

Question 1:

Who is the author of the book 'Arctic Home of the Vedas'?

वेदों की पुस्तक 'आर्कटिक होम के लेखक कौन हैं? 

  • बिपिन चंद्र पाल Bipin Chandra Pal

  • अरबिंदो घोष Aurobindo Ghosh

  • बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak

  • मैक्स मुलर Max Muller

Question 2:

हाल ही में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय कौनसा है?

In the recent World University Rankings 2024, which is the highest ranked university of India? 

  • आईआईएम अहमदाबाद IIM Ahmedabad

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय Aligarh Muslim University

  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय Banaras Hindu University

  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय Jawaharlal Nehru University

Question 3:

Which of the following option figures will complete the pattern given below?

निम्न में से कौन-सा विकल्प आकृति, नीचे दी गयी आकृति में दर्शाये गए पैटर्न को पूरा करेगी?

RPF Constable/SI (30 June 2024) 1

  • d

  • c

  • a

  • b

Question 4:

Four words have been given out of which three are alike in some way while one is different. Choose the odd one out.

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • रियाल Riyal

  • लीरा Lira

  • धन Money

  • डॉलर Dollar

Question 5:

हाल ही में अडानी ने दुनिया के सबसे बड़े एकल- स्थान तांबा संयंत्र का परिचालन कहाँ शुरू किया है?

Where has Adani recently started operations of the world's largest single-location copper plant? 

  • राजस्थान Rajasthan

  • गुजरात Gujarat

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

  • महाराष्ट्र Maharashtra

Question 6:

Joseph starts walking from his home towards his school. First he goes 2km towards west and then turns 90° in clockwise direction and walks 2km to reach his school. In which direction is his home from his school?

जोसेफ, अपने घर से अपने विद्यालय की ओर चलना शुरू करता है। पहले वह पश्चिम की ओर 2km जाता है और फिर दक्षिणावर्त दिशा में 90° मुड़ता है और अपने विद्यालय तक पहुंचने के लिए 2km चलता है। उसके विद्यालय से उसका घर किस दिशा में है?

  • दक्षिण-पूर्व / South-east

  • उत्तर / North

  • उत्तर-पश्चिम / North-west

  • दक्षिण / South

Question 7:

A can do a piece of work in 24 days and B can do 2/5 of the same work in 12 days. Both work together for 6 days. How much work is left now?

A किसी कार्य को 24 दिन में कर सकता है और B उसी कार्य के 2/5 भाग को 12 दिन में कर सकता है। दोनों एक साथ मिलकर 6 दिन तक कार्य करते हैं। अभी कितना कार्य शेष बचा है?

  • 9/20

  • 13/20

  • 17/20

  • 11/20

Question 8:

The average monthly salary of a group of 19 members is Rs. 16000, so if another member with monthly salary of Rs. 20000 joins the group, then what will be the average monthly salary of that group?

19 सदस्यों के एक ग्रुप का औसत मासिक वेतन रु. 16000 है, तो यदि उस ग्रुप में रु. 20000 मासिक वेतन वाला एक अन्य सदस्य भी शामिल हो जाए, तो उस ग्रुप का औसत मासिक वेतन कितना हो जाएगा ?

  • 16200 रु.

  • 16250 रु.

  • 18000 रु.

  • 18250 रु.

Question 9:

Two trains start from two different stations at the same time and move towards each other at speeds of 90 km/hr and 70 km/hr respectively. By the time they meet, one train has travelled 140 km more than the other. Find the distance (in km) between the two stations.

दो ट्रेनें एक ही समय पर दो अलग-अलग स्टेशनों से यात्रा शुरू करती हैं और क्रमश: 90 किमी / घंटा और 70 किमी / घंटा की चाल से एक-दूसरे की ओर बढ़ती हैं। जब वे मिलती हैं, तब तक एक ट्रेन ने दूसरी ट्रेन से 140 किमी. अधिक यात्रा कर ली होती है। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी (किमी. में) ज्ञात करें।

  • 1120

  • 980

  • 1100

  • 1200

Question 10: RPF Constable/SI (30 June 2024) 6

  • c

  • b

  • d

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.