RPF Constable/SI (23 June 2024)
Question 1:
A shopkeeper gives a discount of 12.5% on the marked price of an item and sells it for ₹ 805. If he had not given this discount, he would have earned a profit of 15% on it. What is the purchase price (in ₹) of the item?
किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 12.5% की छूट देते हुए कोई दुकानदार इसे ₹805 में बेचता है। यदि उसने यह छूट ना दी होती तो उसे इस पर 15% का लाभ प्राप्त होता । वस्तु का क्रय मूल्य (₹ में) कितना है?
Question 2:
Gelora Bung Karno (GBK) Stadium is located in _______
गेलोरा बुंग कर्णों (जीबीके) स्टेडियम _______ में स्थित है
Question 3:
Which act abolished the dual government in India?
किस अधिनियम ने भारत में दोहरी सरकार को समाप्त कर दिया?
Question 4:
Manu, Ram, Gaurav, Shivam, Umesh and Veer are sitting around a circular table facing the centre. Manu is sitting second to the left of Ram. Gaurav is sitting third to the right of Ram. Shivam is sitting third to the left of Manu. Umesh is sitting second to the left of Shivam.
मनु, राम, गौरव, शिवम, उमेश और वीर एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। मनु, राम के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। गौरव, राम के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। शिवम, मनु के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। उमेश, शिवम के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Who sits second to the left of Manu?
मनु के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Question 5:
Solutions A and B contain acid and water in the ratio of 3:5 and 9:7 respectively. Solutions A and B are mixed in the ratio of 2:3. What is the ratio of acid and water in the resulting solution?
विलयन A और B में अम्ल और पानी क्रमशः 3:5 और 9:7 के अनुपात में होते हैं। विलयन A और B को 2:3 के अनुपात में मिलाया जाता है। परिणामी विलयन में अम्ल और पानी का अनुपात क्या है?
Question 6:
Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the correct order in which they appear in the English dictionary.
उस सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दिए गए शब्दों के उस सही क्रम में व्यवस्थापन को दर्शाता है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।
1. Adequate
2. Aphorism
3. Amplify
4. Aphrodite
5. Amorphous
6. Adamant
Question 7:
Which of the following is an epic of Tamil literature?
निम्नलिखित में से कौन सा तमिल साहित्य का महाकाव्य है?
Question 8:
Question 9:
In a division operation, the divisor is 14 times the quotient and 7 times the remainder. If the remainder is 34, what will be the dividend?
एक विभाजन क्रिया में, भाजक भागफल का 14 गुना और शेषफल का 7 गुना है। यदि शेषफल 34 है, तो भाज्य क्या होगा ?
Question 10:
Who was the first Viceroy of India?
भारत का पहला वाइसराय कौन था ?