RPF Constable/SI (23 June 2024)
Question 1:
In which year was the Central Public Service Commission established?
केंद्रीय लोक सेवा आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
Question 2:
Which of the following states has the largest reserves of hematite ore in India?
भारत में हेमेटाइट अयस्क का सबसे बड़ा भंडार निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
Question 3:
Which of the following is not a part of the structure of Buddhist stupas?
निम्नलिखित में से क्या बुद्ध स्तूपों की सरंचना का एक हिस्सा नहीं है ?
Question 4:
Select the set from the options in which the numbers are related in the same way as the numbers of the following sets.
(Note: All operations must be performed on whole numbers, without splitting the numbers into their constituent digits. For example 13; operations like addition/subtraction/multiplying etc. on 13 can be performed only on 13. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
विकल्पों में से उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं।
(नोट : संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, सभी संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13; इसमें 13 पर जोड़ने/ घटाने / गुणा करने आदि जैसी संक्रियाओं को 13 पर ही किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभाजित करने और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है )
(2, 114, 19)
(12, 216, 6)
Question 5:
How many triangles are contained in the given figure?
दी गई आकृति में कितने त्रिभुज निहित हैं?
Question 6:
Manu, Ram, Gaurav, Shivam, Umesh and Veer are sitting around a circular table facing the centre. Manu is sitting second to the left of Ram. Gaurav is sitting third to the right of Ram. Shivam is sitting third to the left of Manu. Umesh is sitting second to the left of Shivam.
मनु, राम, गौरव, शिवम, उमेश और वीर एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। मनु, राम के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। गौरव, राम के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। शिवम, मनु के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। उमेश, शिवम के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Who sits second to the left of Manu?
मनु के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Question 7:
Consider the following question and decide which of the statements is sufficient to answer the question?
निम्नलिखित प्रश्न पर विचार करके निर्णय लें कि प्रश्न के उत्तर के लिए कौन सा कथन पर्याप्त है?
प्रश्न:
How many class-rooms are there in the college?
कॉलेज में कितने कक्षा-कक्ष हैं?
कथन:
1. Each block has 10 class-rooms, which is equal to the total number of buildings in the college.
1. प्रत्येक ब्लॉक में 10 कक्षा-कक्ष हैं, जो कॉलेज के भवनों की कुल संख्या के बराबर हैं।
2. Each building has four blocks.
2. प्रत्येक भवन में चार ब्लॉक हैं।
Question 8:
Question 9:
The smallest 5-digit number is k, which when divided by 18, 24, 30, 40 and 42 leaves remainder 7 in each case. Find the sum of the digits of k.
5 अंकों की सबसे छोटी संख्या k है, जिसे 18, 24, 30, 40 और 42 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 7 शेष बचता है। K के अंकों का योग ज्ञात कीजिए ।
Question 10: