RPF Constable/SI (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following is required for the production of thyroxine hormone by frogs in water bodies?

जल निकायों में मेंढ़कों द्वारा थायरोक्साइन हार्मोन के उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता होती है? 

  • आयोडीन Iodine

  • लोहा Iron

  • जस्ता Zinc

  • यूरेनियम Uranium

Question 2:

What is the ratio of the third proportional to 16 and 40 and the mean proportional to 10 and 40?

16 और 40 के तृतीयानुपाती तथा 10 और 40 के बीच मध्ययानुपाती का अनुपात क्या है?

  • 1 : 4

  • 5 : 1

  • 1 : 5

  • 4 : 1

Question 3:

'Curtain' is related to 'Cloth' in the same way as 'Jewellery' is related to ______.

'पर्दा', 'कपड़ा' से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार 'आभूषण' ______ से संबंधित है।

  • बहुमूल्य / Precious

  • स्वर्णकार / Goldsmith

  • सौंदर्य / Beauty

  • स्वर्ण / Gold

Question 4:

Consider the following question and decide which of the statements is sufficient to answer the question?

निम्नलिखित प्रश्न पर विचार करके निर्णय लें कि प्रश्न के उत्तर के लिए कौन सा कथन पर्याप्त है?

प्रश्न:

How many class-rooms are there in the college?

कॉलेज में कितने कक्षा-कक्ष हैं?

कथन:

1. Each block has 10 class-rooms, which is equal to the total number of buildings in the college.

1. प्रत्येक ब्लॉक में 10 कक्षा-कक्ष हैं, जो कॉलेज के भवनों की कुल संख्या के बराबर हैं।

2. Each building has four blocks.

2. प्रत्येक भवन में चार ब्लॉक हैं।

  • Statement 2 alone is sufficient while Statement 1 alone is not sufficient. कथन 2 अकेला पर्याप्त है जबकि कथन 1 अकेला पर्याप्त नहीं है।

  • Either Statement 1 or 2 is sufficient. या तो कथन 1 या 2 पर्याप्त है।

  • Statement 1 alone is sufficient while Statement 2 alone is not sufficient. कथन 1 अकेला पर्याप्त है जबकि कथन 2 अकेला पर्याप्त नहीं है।

  • Both Statements 1 and 2 together are sufficient. दोनों कथन 1 और 2 एक साथ पर्याप्त हैं।

Question 5:

If 2 men and 8 women can do a piece of work in 5 days while 3 men and 4 women can do the same work in 6 days, then the time taken by 1 man and 2 women to do the same work is _________.

यदि 2 पुरुष और 8 महिलाएं एक काम को 5 दिनों में कर सकते हैं जबकि 3 पुरुष और 4 महिलाएं उसी काम को 6 दिनों में कर सकते हैं, तो 1 पुरुष और 2 महिलाओं द्वारा उसी काम को करने में लिया जाने वाला समय _________है।

  • 12 दिन

  • 15 दिन

  • 20 दिन

  • 18 दिन

Question 6:

In a race, a cyclist covers a distance of 500m in the first lap in 625 seconds. He completes the second lap of the same length in 375 seconds. What is the average speed (in m/sec) of the cyclist?

एक रेस में, एक साइकिल चालक पहले चक्कर में 500m की दूरी 625 सेकंड में तय करता है। वह उसी लंबाई के दूसरे चक्कर को 375 सेकंड में पूरा करता है। साइकिल चालक की औसत गति (m/sec में) क्या है ?

  • 5

  • 1

  • 3

  • 10

Question 7:

Who was the first Viceroy of India?

भारत का पहला वाइसराय कौन था ? 

  • मेयो Mayo

  • कॉर्नवैलिस Cornwallis

  • कैनिंग Canning

  • वेलेस्ले Wellesley

Question 8:

हाल ही में किस देश ने भारतीय क्षेत्रों को दर्शाने वाले 100 रुपए का नया नोट जारी किया है?

Which country has recently issued a new Rs 100 note depicting Indian territories ? 

  • बांग्लादेश Bangladesh

  • नेपाल Nepal

  • श्रीलंका Sri Lanka

  • भूटान Bhutan

Question 9: RPF Constable/SI (23 June 2024) 4

  • 2.42

  • 2.32

  • 0.22

  • 2.22

Question 10:

On selling 36m of jute, a shopkeeper earns a profit equal to the selling price of 12m of jute. Find his profit percentage.

36m पटुआ (जूट) बेचने पर, एक दुकानदार 12m पटुआ (जूट ) के विक्रय मूल्य के बराबर राशि का लाभ अर्जित करता है। उसके लाभ का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 45%

  • 50%

  • 55%

  • 40%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.