RPF Constable/SI (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following is the longest mountain range in South America?

निम्नलिखित में से कौन सी दक्षिण अमेरिका की सबसे लंबी पर्वतीय श्रृंखला है? 

  • ऐन्डीज Andes

  • हिमालय Himalayas

  • आल्प्स Alps

  • रॉकी Rockies

Question 2:

Arjun walks 22 m towards south. Then he turns to his right and walks 22 m to reach an ATM. After that he turns to his left and walks 20 m to reach a book stall. He again turns to his left and walks 22 m to reach his office. How far is he now from his starting point?

अर्जुन दक्षिण की ओर 22 मीटर चलता है। फिर वह अपने दाई ओर मुड़ता है और 22 मीटर चल कर एक एटीएम पर पहुंचता है। उसके बाद वह उपने बाईं ओर मुड़ता है और 20 मीटर चल कर एक बुक स्टाल पर पहुंचता है। वह फिर अपने बाईं ओर मुड़ता है और 22 मीटर चल कर अपने ऑफिस पहुंचता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

  • 42 m

  • 38 m

  • 44 m

  • 40 m

Question 3:

Manu, Ram, Gaurav, Shivam, Umesh and Veer are sitting around a circular table facing the centre. Manu is sitting second to the left of Ram. Gaurav is sitting third to the right of Ram. Shivam is sitting third to the left of Manu. Umesh is sitting second to the left of Shivam.

मनु, राम, गौरव, शिवम, उमेश और वीर एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। मनु, राम के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। गौरव, राम के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। शिवम, मनु के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। उमेश, शिवम के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है।

Who sits second to the left of Manu?

मनु के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • वीर / Veer

  • उमेश / Umesh

  • गौरव / Gaurav

  • राम / Ram

Question 4: RPF Constable/SI (23 June 2024) 3

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 5:

If 2 men and 8 women can do a piece of work in 5 days while 3 men and 4 women can do the same work in 6 days, then the time taken by 1 man and 2 women to do the same work is _________.

यदि 2 पुरुष और 8 महिलाएं एक काम को 5 दिनों में कर सकते हैं जबकि 3 पुरुष और 4 महिलाएं उसी काम को 6 दिनों में कर सकते हैं, तो 1 पुरुष और 2 महिलाओं द्वारा उसी काम को करने में लिया जाने वाला समय _________है।

  • 15 दिन

  • 20 दिन

  • 18 दिन

  • 12 दिन

Question 6:

Which of the following schemes has been launched to develop the poorest families?

सबसे गरीब परिवारों को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी योजना शुरू की गई है ? 

  • स्व-सहायता समूह Self-help groups

  • भवनों का निर्माण Construction of buildings

  • मेक इन इंडिया Make in India

  • शहरीकरण Urbanisation

Question 7:

The famous Golden Temple in Amritsar was completed by which of the following Sikh Gurus?

अमृतसर में प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर निम्नलिखित में से किस सिख गुरु द्वारा पूर्ण किया गया था? 

  • गुरु अंगद Guru Angad

  • गुरु रामदास Guru Ramdas

  • गुरु अर्जुन देव Guru Arjun Dev

  • गुरु गोबिंद सिंह Guru Gobind Singh

Question 8:

The cost of leveling a circular park at the rate of ₹6.50 per square metre is ₹36,036. What is the cost (in ₹) of fencing it around it at the rate of ₹18 per metre? (Take π= 22/7)

₹6.50 प्रति वर्ग मीटर की दर से एक वृत्ताकार पार्क को समतल करने की लागत ₹36,036 है। इसके चारों ओर ₹18 प्रति मीटर की दर से बाड़ लगाने का (₹ में) क्या है? (π= 22/7 लीजिए)

  • 4,752

  • 4,716

  • 4,644

  • 3,960

Question 9:

When did the Constitution of India come into force?

भारत का संविधान कब लागू हुआ ? 

  • 26 नवंबर, 1949 26 November, 1949

  • 26 जनवरी, 1950 26 January, 1950

  • 15 अगस्त, 1947 15 August, 1947

  • 15 जनवरी, 1950 15 January, 1950

Question 10: RPF Constable/SI (23 June 2024) 6

  • 10:3

  • 5:1

  • 20:3

  • 1:1

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.