Question 1:
What should come in place of the question mark '?' in the given series?
दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह '?' के स्थान पर क्या आना चाहिए?
9 15 33 87 ? 735 2193
Question 2:
How many triangles are contained in the given figure?
दी गई आकृति में कितने त्रिभुज निहित हैं?
Question 3:
Select the option that represents the letters that when placed in the blanks given below from left to right will complete the letter series.
उस विकल्प का चयन करें, जो उन अक्षरों को निरूपित करता है, जिन्हें बायें से दायें की ओर नीचे दिये गये रिक्त स्थानों में रखे जाने पर वे अक्षर श्रृंखला को पूर्ण करेंगे।
S _ _ J K _ H F _ K S H _ J _ S H _ _K
Question 4:
Arjun walks 22 m towards south. Then he turns to his right and walks 22 m to reach an ATM. After that he turns to his left and walks 20 m to reach a book stall. He again turns to his left and walks 22 m to reach his office. How far is he now from his starting point?
अर्जुन दक्षिण की ओर 22 मीटर चलता है। फिर वह अपने दाई ओर मुड़ता है और 22 मीटर चल कर एक एटीएम पर पहुंचता है। उसके बाद वह उपने बाईं ओर मुड़ता है और 20 मीटर चल कर एक बुक स्टाल पर पहुंचता है। वह फिर अपने बाईं ओर मुड़ता है और 22 मीटर चल कर अपने ऑफिस पहुंचता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
Question 5:
Which two numbers must be interchanged to make the following equation correct?
निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को आपस में बदलना होगा?
72 × 9 + 27 ÷ 3 – 6 = 213
Question 6:
Statements: / कथन :
(i) कुछ ड्राइवर रेसर हैं। / Some drivers are racers.
(ii) कुछ रेसर पायलट हैं। / Some racers are pilots.
Conclusions: / निष्कर्ष :
(i) कुछ पायलट ड्राइवर हैं। / Some pilots are drivers.
(ii) कोई पायलट ड्राइवर नहीं हैं। / No pilots are drivers.
Question 7:
Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the correct order in which they appear in the English dictionary.
उस सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दिए गए शब्दों के उस सही क्रम में व्यवस्थापन को दर्शाता है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।
1. Adequate
2. Aphorism
3. Amplify
4. Aphrodite
5. Amorphous
6. Adamant
Question 8:
Question 9:
Select the set from the options in which the numbers are related in the same way as the numbers of the following sets.
(Note: All operations must be performed on whole numbers, without splitting the numbers into their constituent digits. For example 13; operations like addition/subtraction/multiplying etc. on 13 can be performed only on 13. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
विकल्पों में से उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं।
(नोट : संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, सभी संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13; इसमें 13 पर जोड़ने/ घटाने / गुणा करने आदि जैसी संक्रियाओं को 13 पर ही किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभाजित करने और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है )
(2, 114, 19)
(12, 216, 6)
Question 10:
Consider the following question and decide which of the statements is sufficient to answer the question?
निम्नलिखित प्रश्न पर विचार करके निर्णय लें कि प्रश्न के उत्तर के लिए कौन सा कथन पर्याप्त है?
प्रश्न:
How many class-rooms are there in the college?
कॉलेज में कितने कक्षा-कक्ष हैं?
कथन:
1. Each block has 10 class-rooms, which is equal to the total number of buildings in the college.
1. प्रत्येक ब्लॉक में 10 कक्षा-कक्ष हैं, जो कॉलेज के भवनों की कुल संख्या के बराबर हैं।
2. Each building has four blocks.
2. प्रत्येक भवन में चार ब्लॉक हैं।