RPF Constable/SI (23 June 2024)

Question 1:

Konark Sun Temple is located in _______.

कोणार्क का सूर्य मंदिर _______ में स्थित है। 

  • आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh

  • पश्चिम बंगाल West Bengal

  • छत्तीसगढ़ Chhattisgarh

  • ओडिशा Odisha

Question 2:

The ratio of the income of X and Y in the previous year was 4 : 5. The ratio of their respective incomes of last year to this year is 3 : 4 and 2 : 3 respectively. If the sum of their current incomes is ₹ 15,400, what is the current income of X?

पिछले वर्ष में X और Y की आय का अनुपात 4:5 था। पिछले वर्ष की उनकी स्वयं की आय का इस वर्ष की आय से अनुपात क्रमशः 3:4 और 2:3 है। यदि उनकी वर्तमान आय का योग ₹15,400 है, तो x की वर्तमान आय क्या है?

  • ₹6,400

  • ₹7,500

  • ₹7,900

  • ₹9,000

Question 3:

Statements: / कथन :

(i) कुछ ड्राइवर रेसर हैं। / Some drivers are racers.

(ii) कुछ रेसर पायलट हैं। / Some racers are pilots.

Conclusions: / निष्कर्ष :

(i) कुछ पायलट ड्राइवर हैं। / Some pilots are drivers.

(ii) कोई पायलट ड्राइवर नहीं हैं। / No pilots are drivers.

  • Only conclusion II follows. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं ।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows. न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं।

  • Only conclusion I follows. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं ।

  • Either conclusion I or II follows. या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता हैं ।

Question 4:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term?

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है ?

GARDEN : RFGNJD :: GLUTEN : ?

  • UGGNZT

  • GUQTJN

  • GTQUNJ

  • UQGNJT

Question 5: RPF Constable/SI (23 June 2024) 4

  • d

  • c

  • a

  • b

Question 6:

The tax imposed on import is called _________.

आयात पर लगे कर को _________ कहा जाता है। 

  • बिक्री कर Sales tax

  • आयकर Income tax

  • सीमा शुल्क Customs duty

  • टैरिफ Tariff

Question 7:

The compound interest on a certain sum of money at 4% annual interest rate in 2 years is ₹ 1,530. What will be the simple interest (in ₹) on the same sum at the same rate in the same period?

एक निश्चित राशि पर 4% वार्षिक ब्याज की दर पर 2 वर्षों में प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज ₹1,530 है। समान राशि पर समान दर पर समान अवधि में प्राप्त साधारण ब्याज कितना (₹ में) होगा ?

  • ₹1500

  • ₹1350

  • ₹1510

  • ₹1400

Question 8:

Which two signs need to be interchanged to balance the following equation?

निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदलना होगा?

5 × 4 + 12 – 3 ÷ 6 = 18

  • ÷ और –

  • = और ×

  • + और –

  • × और +

Question 9:

If 2 men and 8 women can do a piece of work in 5 days while 3 men and 4 women can do the same work in 6 days, then the time taken by 1 man and 2 women to do the same work is _________.

यदि 2 पुरुष और 8 महिलाएं एक काम को 5 दिनों में कर सकते हैं जबकि 3 पुरुष और 4 महिलाएं उसी काम को 6 दिनों में कर सकते हैं, तो 1 पुरुष और 2 महिलाओं द्वारा उसी काम को करने में लिया जाने वाला समय _________है।

  • 15 दिन

  • 12 दिन

  • 18 दिन

  • 20 दिन

Question 10:

Four pairs have been given out of which three are alike in some way while one is different. Choose the odd one out.

चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • PHK-KSP

  • AEW-ZVD

  • SUL-HFO

  • QJR-JQH

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.