Which of the following schemes has been launched to develop the poorest families?
सबसे गरीब परिवारों को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी योजना शुरू की गई है ?
भवनों का निर्माण Construction of buildings
शहरीकरण Urbanisation
स्व-सहायता समूह Self-help groups
मेक इन इंडिया Make in India
सामान्यतः एक ही सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों का ऐसा स्वैच्छिक संगठन स्वयं सहायता समूह (SHG) कहलाता है, जिसके सदस्य एक-दूसरे के सहयोग के माध्यम से अपनी साझा समस्याओं का समाधान करते है । SHG स्वरोजगार प्रोत्साहित करने के लिए 'स्वयं सहायता' की धारणा पर भरोसा करता है ।
Question 2:
The East-West Corridor connects Porbandar to _________.
पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर पोरबंदर को _________ से जोड़ता है।
तेजपुर Tezpur
कोलकाता Kolkata
गुवाहाटी Guwahati
सिलचर Silchar
पूर्व-पश्चिम गलियारा - NH-27 असम के सिलचर से गुजरात के पोरबंदर को आपस में जोड़ता है। यह असम से पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात तक कुल 3507 किमी. लम्बा है।
Question 3:
Species which are found only in certain areas and which are usually isolated due to natural or geographical barriers are called ________.
प्रजातियां जो केवल कुछ विशेष क्षेत्रों में पाई जाती हैं और जो आमतौर पर प्राकृतिक या भौगोलिक बाधाओं के कारण अलग-थलग हो जाती हैं वो ________ कहलाती हैं।
दुर्लभ प्रजातियां Rare species
विलुप्तप्रायः Endangered
स्थानिक प्रजातियां Endemic species
अतिसंवेदनशील Vulnerable
ऐसी प्रजातियाँ जो भौगोलिक रूप से पृथक क्षेत्रों में पाई जाती है तथा विश्व में अन्यत्र कहीं प्राकृतिक रूप से नहीं पाई जाती है उन्हें स्थानिक प्रजातियाँ कहते हैं। उदाहरण- कंगारू मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया के लिये स्थानिक प्रजाति है ।
Question 4:
In the game of volleyball, spike is also known as ________.
वॉलीबॉल खेल में, स्पाइक को ________ के नाम से भी जाना जाता है।
प्रोटैक्शन Protection
ड्रॉप Drop
ओपन Open
स्मैश Smash
वालीबॉल की शुरूआत संयुक्त राज्य अमेरिका में हुयी। इस खेल को एक अमेरिकी विलियम जी. मार्गन ने 1895 ई. में शुरू किया। इंटरनेशनल वालीबॉल फेडरेशन का गठन 1947 ई. में पेरिस में हुआ था। वालीबॉल का प्रथम विश्व चैम्पियनशिप 1949 ई. में आयोजित हुआ था। 1964 में वालीबॉल ओलम्पिक में शामिल किया गया। इस खेल से सम्बन्धित प्रमुख खेल शब्दावलियाँ-स्पाइक (स्मैश), फ्लोटर, स्विच, वालीपास, ब्लाकिंग।
Question 5:
The first hour of every parliamentary meeting is kept for which of the following?
प्रत्येक संसदीय बैठक का पहला घंटा निम्नलिखित में से किसके लिए रखा गया है ?
शून्यकाल Zero Hour
प्रश्नकाल Question Hour
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव Attention Motion
विशेषाधिकार घंटा Privilege Hour
सामान्यतः लोकसभा की बैठक का पहला घंटा प्रश्नों के लिये होता है और उसे प्रश्नकाल कहा जाता है। इसका संसद की कार्यवाही में विशेष महत्व है। प्रश्नकाल के दौरान संसद सदस्य प्रशासन और सरकार के कार्यकलापों के प्रत्येक पहलू पर प्रश्न पूछ सकते हैं।
Question 6:
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024 में भारत कौनसे स्थान पर रहा?
What position did India rank In the World Press Freedom Index 2024?
157
159
161
155
159
जारीकर्ता - रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
पहला स्थान- नॉर्वे
दूसरा स्थान - डेनमार्क
2023 में भारत 161वें स्थान पर था।
Question 7:
When did the Constitution of India come into force?
भारत का संविधान कब लागू हुआ ?
15 जनवरी, 1950 15 January, 1950
26 नवंबर, 1949 26 November, 1949
26 जनवरी, 1950 26 January, 1950
15 अगस्त, 1947 15 August, 1947
भारत का संविधान 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा स्वीकृत किया गया। जिसमें कुल 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ थी। 26 जनवरी, 1950 को संविधान पूरे देश में लागू किया गया। और इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Question 8:
Gelora Bung Karno (GBK) Stadium is located in _______
गेलोरा बुंग कर्णों (जीबीके) स्टेडियम _______ में स्थित है
ऑस्ट्रेलिया Australia
सिंगापुर Singapore
इंडोनेशिया Indonesia
कनाडा Canada
गेलोरा बुंग कर्णों (जीबीके) स्टेडियम, मध्य जकार्ता, इण्डोनेशिया का एक बहुउद्देशीय स्टेडियम है। इस स्टेडियम का नाम इण्डोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णों के नाम पर पड़ा है।
Question 9:
Which of the following is a popular polyester used to make bottles and utensils?
निम्नलिखित में से कौन सा एक लोकप्रिय पॉलिएस्टर है जिसका बोतल और बर्तन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है?
नायलॉन Nylon
लैड Lead
ऐक्रेलिक Acrylic
पॉलीएथिलीन टेरेपथेलैट Polyethylene terephthalate
पालीइथाइलीन टेरेपथेलेट (पीईटी) एक मजबूत, कठोर सिंथेटिक फाइबर और पॉलिमर के पॉलिएस्टर परिवार का सदस्य है । पीईटी का उपयोग बोतल और बर्तन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।
Question 10:
Who among the following Mughal rulers laid the foundation of a city called Dinpanah but could not complete it?
निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसने दीनपनाह नामक शहर की नींव रखी लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सका?
अकबर Akbar
जहांगीर Jahangir
बाबर Babur
हुमायूं Humayun
मुगल सम्राट हुमायूँ 1530 ई. में गद्दी पर बैठा और 1533 ई. में उसने यमुना नदी के तट पर एक नये शहर दीनपनाह की स्थापना की। लेकिन शेरशाह ने 1540 में हुमायूँ को पराजित किया और दीनपनाह को पूरी तरह नष्ट कर दिया तथा अपनी नई राजधानी शेरशाही का निर्माण करवाया, जिसे पुराना किला कहा जाता है।