RPF Constable/SI (23 June 2024)
Question 1:
How many natural satellites does Mars have?
मंगल ग्रह में कितने प्राकृतिक उपग्रह हैं?
Question 2:
Which of the following is the longest mountain range in South America?
निम्नलिखित में से कौन सी दक्षिण अमेरिका की सबसे लंबी पर्वतीय श्रृंखला है?
Question 3:
Elphinstone was the governor of which province of India during 1819-27?
एलफिंस्टन 1819-27 के दौरान भारत के किस प्रांत के गवर्नर थे?
Question 4:
Question 5:
Three persons go for a morning walk together. The steps taken by them measure 70 cm, 75 cm and 80 cm respectively. What is the minimum distance covered by each of them, which all of them can cover in their complete steps?
तीन व्यक्ति एक साथ सुबह की सैर पर निकलते हैं। उनके द्वारा चले गए क़दमों की माप क्रमश: 70 cm 75 cm और 80 cm है। प्रत्येक द्वारा कितनी न्यूनतम दूरी तय की जानी चाहिए, जिसे वे सभी अपने पूर्ण क़दमों में तय कर सकें?
Question 6:
Question 7:
How many triangles are contained in the given figure?
दी गई आकृति में कितने त्रिभुज निहित हैं?
Question 8:
Jawaharlal Nehru Port Trust is located in ________.
जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट ________ में स्थित हैं।
Question 9:
Arjun walks 22 m towards south. Then he turns to his right and walks 22 m to reach an ATM. After that he turns to his left and walks 20 m to reach a book stall. He again turns to his left and walks 22 m to reach his office. How far is he now from his starting point?
अर्जुन दक्षिण की ओर 22 मीटर चलता है। फिर वह अपने दाई ओर मुड़ता है और 22 मीटर चल कर एक एटीएम पर पहुंचता है। उसके बाद वह उपने बाईं ओर मुड़ता है और 20 मीटर चल कर एक बुक स्टाल पर पहुंचता है। वह फिर अपने बाईं ओर मुड़ता है और 22 मीटर चल कर अपने ऑफिस पहुंचता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
Question 10:
In a race, a cyclist covers a distance of 500m in the first lap in 625 seconds. He completes the second lap of the same length in 375 seconds. What is the average speed (in m/sec) of the cyclist?
एक रेस में, एक साइकिल चालक पहले चक्कर में 500m की दूरी 625 सेकंड में तय करता है। वह उसी लंबाई के दूसरे चक्कर को 375 सेकंड में पूरा करता है। साइकिल चालक की औसत गति (m/sec में) क्या है ?