IBPS RRB OA Paid Test 5
Question 1:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।
I. 3x + 7y = 56 II. 6x + 5y = 67
Question 2:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
In a certain language, एक कूट भाषा में,
I. ‘register company now together’ is coded as ‘yga, rra, mba, hba’
I. ‘register company now together’ का कूट है ‘yga, rra, mba, hba’
II. ‘work together in office’ is coded as ‘oba, rra, tba, pba’
II. ‘work together in office’ का कूट है ‘oba, rra, tba, pba’
III. ‘register office of management’ is coded as ‘dba, pba, mba, gba’
III. ‘register office of management’ का कूट है ‘dba, pba, mba, gba’
IV. ‘company in different location’ is coded as ‘vba, yga, cba, oba’
IV. ‘company in different location’ का कूट है ‘vba, yga, cba, oba’
What is the code of the words ‘company location’?
निम्नलिखित में से किस शब्द का कूट "rra" है?
Question 3:
Sum of a 2-digit number (x) and the number obtained by reversing its digits (y) is 88. If ‘x’ is prime number and ‘y’ is a composite number, then find the value of (x – y).
एक दो-अंकीय संख्या (x) और उसके अंकों को उलटने से प्राप्त संख्या (y) का योग 88 है। यदि 'x' अभाज्य संख्या है और 'y' एक भाज्य संख्या है, तो (x - y) का मान ज्ञात कीजिए।
Question 4:
Directions : Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Eight items, A, B, C, D, E, F, G and H are placed at some distance from each other.
A is placed 4m north to D, which is 1m west to B, which is 1m south to C. H is placed 4m south to F, which is 9m west to G, which is 4m north to E. C is placed 4m west to E.
आठ वस्तु, A, B, C, D, E, F, G और H को एक दूसरे से कुछ दुरी पर रखा गया है।
A, D के 4मी उत्तर में है और D, B के 1मी पश्चिम में है और B, C के 1मी दक्षिण में है। H, F के 4मी दक्षिण में है और F, G के 9मी पश्चिम में है और G, E के 4मी उत्तर में है। C, E के 4मी पश्चिम में है।
What is the shortest distance between H and E?
H और E के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
Question 5:
Average weight of 20 students and 2 teachers is 42 kg. If both teachers are replaced by a 30 kg student, then average weight is decreased by 2 kg and ratio of weight of teachers is 1:2. What is the difference of the weight of both teachers?
20 छात्रों और 2 शिक्षकों का औसत वजन 42 किग्रा है। यदि दोनों शिक्षकों को 30 किग्रा के छात्र द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है, तो औसत वजन 2 किग्रा कम हो जाता है और शिक्षकों के वजन का अनुपात 1:2 है। दोनों शिक्षकों के वजन में कितना अंतर है?
Question 6:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Seven persons D, F, H, M, R, T and W are studying in three different colleges i.e., MCM, DAV and FTP with at least two in each college. Each one of them belongs to seven different cities i.e., B, C, E, P, S, X and Y, but not necessarily in the same order.
D, who belongs to city C, studies in DAV with only M. R does not belong to city S. H, who does not study in MCM, belongs to city X. F studies in FTP but does not belong to city B. Those who belong to city P and S study in the same college. W belongs to city E but W does not study in MCM. M does not belong to city Y.
7 व्यक्ति D, F, H, M, R, T और W तीन अलग-अलग कॉलेजों अर्थात MCM, DAV और FTP में पढ़ते हैं जहाँ प्रत्येक कॉलेज में कम से कम दो व्यक्ति पढ़ते हैं। इनमें से प्रत्येक सात अलग-अलग शहरों अर्थात B, C, E, P, S, X और Y के रहने वाले हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
D, जो शहर C का रहने वाला है, केवल M के साथ DAV में पढ़ता है। R, शहर S का रहने वाला नहीं है। H, जो MCM में नहीं पढ़ता है, शहर X का रहने वाला है। F, FTP में पढ़ता है लेकिन शहर B का रहने वाला नहीं है।वह व्यक्ति, जो शहर P और S के रहने वाले हैं, एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। W शहर E का रहने वाला है लेकिन W, MCM में नहीं पढ़ता है। M शहर Y का रहने वाला नहीं है।
Who among the following belongs to city B?
निम्नलिखित में से कौन शहर B से संबंधित है?
Question 7:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Question 8:
16 cows or 12 oxen can complete a work in 18 days. Find the time taken by 20 cows and 15 oxen to complete the same work.
16 गाय या 12 बैल एक काम को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं। समान काम को पूरा करने में 20 गायों और 15 बैलों द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
Question 9:
A bag contains ‘x’ green and ‘x + 1’ red balls. If probability of drawing a red and a green ball from the bag simultaneously is 5/9, then find number of red balls in the bag.
एक बैग में 'x' हरी और 'x + 1' लाल बॉल्स हैं। यदि बैग से एक लाल और हरी बॉल्स एक साथ निकालने की प्रायिकता 5/9 है, तो बैग में लाल बॉल्स की संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 10:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
36, 72, 24, 96, ?, 115.2