IBPS RRB OA Paid Test 5
Question 1:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।
I. 7x + 9y = 24 II. 12x+3y+75=7x+100 – 5y
Question 2:
A shopkeeper marked an article 60% above its cost price and made a profit of ₹192 after selling it by giving a discount of 25%. Find the marked price of the article.
एक दुकानदार ने एक वस्तु को उसके क्रय मूल्य से 60% अधिक अंकित किया और 25% की छूट देकर इसे बेचने के बाद उसे Rs.192 का लाभ हुआ। वस्तु का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 3:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Twelve persons, A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K and L are sitting in a row. Each of them is facing north. No two persons with names starting with consecutive alphabets sit adjacent to each other.
C is sitting 4th to the left of A. H is sitting adjacent to C. One person is sitting between B and H. One person is sitting between C and G. Three persons are sitting between G and I. One person is sitting between I and K. J is sitting 3rd to the left of L. Number of persons sitting between F and D is not one.
बारह व्यक्ति, A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L एक पंक्ति में बैठे हैं। इनमे से प्रत्येक का मुख उत्तर की ओर है। वैसे कोई भी दो व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं जिनके नाम लगातार अक्षरों से शुरू होते हैं|
C, A के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। H, C के आसन्न बैठा है। B और H के बीच एक व्यक्ति बैठा है। C और G के बीच एक व्यक्ति बैठा है। G और I के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। I और K के बीच एक व्यक्ति बैठा है। J, L के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। F और D के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या एक नहीं है।
____ is sitting 3rd from the right end.
____ दाएं छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है।
Question 4:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
15, 16, 24, 51, ?, 240
Question 5:
A shopkeeper marked an article 60% above its cost price and made a profit of ₹192 after selling it by giving a discount of 25%. Find the marked price of the article.
एक दुकानदार ने एक वस्तु को उसके क्रय मूल्य से 60% अधिक अंकित किया और 25% की छूट देकर इसे बेचने के बाद उसे Rs.192 का लाभ हुआ। वस्तु का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 6:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।
Question 7:
In a test of 50 questions, each question is of worth 3 marks more than that of preceding question. If the 4th question is of 10 marks, then find the maximum marks that can be obtained by a student by attempting 46 questions.
50 प्रश्नों की एक परीक्षा में, प्रत्येक प्रश्न पिछले प्रश्न से 3 अंक अधिक का होता है। यदि चौथा प्रश्न 10 अंकों का है, तो उच्चतम अंक ज्ञात कीजिए जो एक छात्र द्वारा 46 प्रश्नों को हल करके प्राप्त किया जा सकता है।
Question 8:
Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question? (Note: You are not expected to calculate the exact value.)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)
Question 9:
In the question below there are three statements followed by three conclusions I, II and III. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.
निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।
Statements: Only bee is insect.
कथन: केवल बी इन्सेक्ट है।
Some bee are ant.
कुछ बी एन्ट है।
Each ant is wasp.
प्रत्येक एन्ट वास्प है।
Conclusions: I. All insect are bee.
निष्कर्ष: I. सभी इन्सेक्ट बी है।
II. Some wasp are insect.
II. कुछ वास्प इन्सेक्ट है।
III. Some bee are wasp.
III. कुछ बी वास्प है।
Question 10: