IBPS RRB OA Paid Test 5

Question 1:

In the question below there are four statements followed by three conclusions I, II and III. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the four statements disregarding commonly known facts.

निम्नलिखित प्रश्न में चार कथन के बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।

Statements: Some plant are tree.

कथन: कुछ प्लांट ट्री है।

All plant are bush.

सभी प्लांट बुश है।

No bush is grass.

कोई भी बुश ग्रास नहीं है।

Some bush are leaf.

कुछ बुश लीफ़ है।

Conclusions: I. Some tree are leaf.

निष्कर्ष: I. कुछ ट्री लीफ़ है।

II. No plant is grass.

II. कोई भी प्लांट ग्रास नहीं है।

III. Some leaf are plant.

III. कुछ leaf प्लांट है।

  • Only conclusion II follows केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Only conclusion II and conclusion III follow. केवल निष्कर्ष II और निष्कर्ष III अनुसरण करता है।

  • Only conclusion I follows केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

Question 2:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Twelve persons, A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K and L are sitting in a row. Each of them is facing north. No two persons with names starting with consecutive alphabets sit adjacent to each other.

C is sitting 4th to the left of A. H is sitting adjacent to C. One person is sitting between B and H. One person is sitting between C and G. Three persons are sitting between G and I. One person is sitting between I and K. J is sitting 3rd to the left of L. Number of persons sitting between F and D is not one.

बारह व्यक्ति, A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L एक पंक्ति में बैठे हैं। इनमे से प्रत्येक का मुख उत्तर की ओर है। वैसे कोई भी दो व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं जिनके नाम लगातार अक्षरों से शुरू होते हैं|

C, A के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। H, C के आसन्न बैठा है। B और H के बीच एक व्यक्ति बैठा है। C और G के बीच एक व्यक्ति बैठा है। G और I के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। I और K के बीच एक व्यक्ति बैठा है। J, L के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। F और D के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या एक नहीं है।

____ is sitting 3rd from the right end.

____ दाएं छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है।

  • F

  • K

  • None of the above / उपर्युक्त कोई नहीं

  • I

  • H

Question 3:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?

निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

36, 72, 24, 96, ?, 115.2

  • 19.2

  • 18.4

  • 17.8

  • 21.6  

  • 20.2  

Question 4: IBPS RRB OA Paid Test 5 3

  • Tuesday / मंगलवार

  • Monday / सोमवार

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता 

  • Wednesday / बुधवार

  • Thursday / रुवार

Question 5:

Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:

निर्देश:  दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें।

4 E 6 & U * @ M H 9 1 # $ R V A 3 J 7 8 ! P 5 O 2 %

In the given arrangement, how many such letters are there which are immediately followed by a symbol?

दिए गए व्यवस्था में, ऐसे कितने अक्षर हैं जिनके तत्काल बाद एक प्रतिक है?

  • None of the above / इनमे से कोई नहीं

  • Five

  • One

  • Four

  • Three

Question 6:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Seven persons D, F, H, M, R, T and W are studying in three different colleges i.e., MCM, DAV and FTP with at least two in each college. Each one of them belongs to seven different cities i.e., B, C, E, P, S, X and Y, but not necessarily in the same order.

D, who belongs to city C, studies in DAV with only M. R does not belong to city S. H, who does not study in MCM, belongs to city X. F studies in FTP but does not belong to city B. Those who belong to city P and S study in the same college. W belongs to city E but W does not study in MCM. M does not belong to city Y.

7 व्यक्ति D, F, H, M, R, T और W तीन अलग-अलग कॉलेजों अर्थात MCM, DAV और FTP में पढ़ते हैं जहाँ प्रत्येक कॉलेज में कम से कम दो व्यक्ति पढ़ते हैं। इनमें से प्रत्येक सात अलग-अलग शहरों अर्थात B, C, E, P, S, X और Y के रहने वाले हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।

D, जो शहर C का रहने वाला है, केवल M के साथ DAV में पढ़ता है। R, शहर S का रहने वाला नहीं है। H, जो MCM में नहीं पढ़ता है, शहर X का रहने वाला है। F, FTP में पढ़ता है लेकिन शहर B का रहने वाला नहीं है।वह व्यक्ति, जो शहर P और S के रहने वाले हैं, एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। W शहर E का रहने वाला है लेकिन W, MCM में नहीं पढ़ता है। M शहर Y का रहने वाला नहीं है।

Who among the following studies in the same college with R?

निम्नलिखित में से कौन R के साथ एक ही कॉलेज में पढ़ता है?

  • The one, who belongs to city E वह, जो शहर E का रहने वाला है   

  • The one, who belongs to city Y वह, जो Y शहर का रहने वाला है

  • The one, who belongs to city C  वह, जो शहर C का रहने वाला है

  • The one, who belongs to city B वह, जो शहर B का रहने वाला है

  • None of the above  उपरोक्त में से कोई नहीं

Question 7:

Directions: Answer the questions based on the information given below:

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|

12 persons (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K and L) sit around a regular hexagonal shaped table. Each of them faces towards the centre. One person sits on each corner. One person sits on the middle of each side. No two persons having names starting with consecutive alphabets sit adjacent to each other.

D sits 4th to the right of B, who sit on one of the corners. Three persons sit between B and E. I sits 3rd to the right of C, who sits adjacent to E. K sits immediate left of H, who sits on one of the corners. Three persons sit between K and J. G sits opposite to J. F doesn’t sit adjacent to C.

12 व्यक्ति (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L) एक नियमित छकोनी मेज़ पर बैठे हैं|इनमे से प्रत्येक का मुख केंद्र की ओर है| एक व्यक्ति प्रत्येक कोने पर बैठा है|एक व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठा है|वैसे कोई दो व्यक्ति एक दूसरे के बगल में नहीं बैठे हैं जिनके नाम लगातार अक्षर से शुरू होते हैं|

D, B के दाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है और B किसी एक कोने पर बैठा है| तीन व्यक्ति B और E के बीच बैठे हैं| I, C के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है और C, E के बगल में बैठा है| K, H के तत्काल बाएं ओर बैठा है और H किसी एक कोने पर बैठा है| तीन व्यक्ति K और J के बीच बैठे है| G, J के विपरीत बैठा है| F, C के बगल में नहीं बैठा है|       

___ sits immediate right of C.

______ C के तत्काल दाएँ ओर बैठा है|

  • L

  • E

  • F

  • None of the above / उपर्युक्त कोई नहीं

  • A

Question 8:

In the question below there are three statements followed by three conclusions I, II and III. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.

          निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।

Statements: Only bee is insect.

कथन: केवल बी इन्सेक्ट है।

Some bee are ant.

कुछ बी एन्ट है।

Each ant is wasp.

प्रत्येक एन्ट वास्प है।

Conclusions: I. All insect are bee.

निष्कर्ष: I. सभी इन्सेक्ट बी है।

II. Some wasp are insect.

II. कुछ वास्प इन्सेक्ट है।

III. Some bee are wasp.

III. कुछ बी वास्प है।

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

  • Only conclusion II and conclusion III follow केवल निष्कर्ष II और निष्कर्ष III अनुसरण करता है।

  • Only conclusion I follows केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

  • Only conclusion III follows केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।

  • Only conclusion I and conclusion III follow. केवल निष्कर्ष I और निष्कर्ष III अनुसरण करता है।

Question 9:

Directions: Answer the questions based on the information given below:

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:

Nine events A, B, C, D, E, F, G, H and I are held on 2nd of different months (March, April, May, June, July, September, October, November and December) in the same year.

E is held three months after G. Three events are held after B. Two events are held between E and D.

I is held two months before D. A is not held in any month, which has 31 days. F is held after H but not in December.

नौ आयोजन A, B, C, D, E, F, G, H और I एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों (मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) की 2 तारीख को आयोजित किए जाते हैं।

E, G के तीन महीने बाद आयोजित किया जाता है। B के बाद तीन आयोजन आयोजित किए जाते हैं। E और D के बीच दो आयोजन आयोजित किए जाते हैं।

I को D से दो महीने पहले आयोजित किया जाता है। A का आयोजन 31 दिन वाले किसी भी महीने में नहीं होता है। F का आयोजन H के बाद किया जाता है लेकिन दिसंबर में नहीं।

 ____ events are held between A and G.

____ आयोजन A और G के बीच आयोजित किया जाता है।

  • None of the above / उपर्युक्त कोई नहीं

  • Five

  • Two

  • Four

  • One

Question 10:

Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:

निर्देश:  दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें।

4 E 6 & U * @ M H 9 1 # $ R V A 3 J 7 8 ! P 5 O 2 %

What is the sum of the numbers between ‘M’ and ‘!’ in the given arrangement?

दिए गए व्यवस्था में 'M' और '!' के बीच की संख्याओं का योग कितना है?

  • 25

  • None of the above / इनमे से कोई नहीं

  • 27

  • 28

  • 23

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.