IBPS RRB OA Paid Test 5

Question 1:

The ratio of present ages of ‘A’ and ‘B’ is 7:4, respectively. ‘C’ is 14 years younger than ‘A’ while ‘D’ is 8 years younger than ‘B’. Find the ratio of present ages of ‘C’ and ‘D’.

'A' और 'B' की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 7:4 है। 'C' 'A' से 14 वर्ष छोटा है जबकि 'D' 'B' से 8 वर्ष छोटा है। 'C' और 'D' की वर्तमान आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।

  • 9:5

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता 

  • 3:2

  • 5:2

  • 7:4    

Question 2:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Twelve persons, A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K and L are sitting in a row. Each of them is facing north. No two persons with names starting with consecutive alphabets sit adjacent to each other.

C is sitting 4th to the left of A. H is sitting adjacent to C. One person is sitting between B and H. One person is sitting between C and G. Three persons are sitting between G and I. One person is sitting between I and K. J is sitting 3rd to the left of L. Number of persons sitting between F and D is not one.

बारह व्यक्ति, A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L एक पंक्ति में बैठे हैं। इनमे से प्रत्येक का मुख उत्तर की ओर है। वैसे कोई भी दो व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं जिनके नाम लगातार अक्षरों से शुरू होते हैं|

C, A के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। H, C के आसन्न बैठा है। B और H के बीच एक व्यक्ति बैठा है। C और G के बीच एक व्यक्ति बैठा है। G और I के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। I और K के बीच एक व्यक्ति बैठा है। J, L के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। F और D के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या एक नहीं है।

____ is sitting 3rd from the right end.

____ दाएं छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है।

  • K

  • None of the above / उपर्युक्त कोई नहीं

  • H

  • F

  • I

Question 3:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Seven persons D, F, H, M, R, T and W are studying in three different colleges i.e., MCM, DAV and FTP with at least two in each college. Each one of them belongs to seven different cities i.e., B, C, E, P, S, X and Y, but not necessarily in the same order.

D, who belongs to city C, studies in DAV with only M. R does not belong to city S. H, who does not study in MCM, belongs to city X. F studies in FTP but does not belong to city B. Those who belong to city P and S study in the same college. W belongs to city E but W does not study in MCM. M does not belong to city Y.

7 व्यक्ति D, F, H, M, R, T और W तीन अलग-अलग कॉलेजों अर्थात MCM, DAV और FTP में पढ़ते हैं जहाँ प्रत्येक कॉलेज में कम से कम दो व्यक्ति पढ़ते हैं। इनमें से प्रत्येक सात अलग-अलग शहरों अर्थात B, C, E, P, S, X और Y के रहने वाले हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।

D, जो शहर C का रहने वाला है, केवल M के साथ DAV में पढ़ता है। R, शहर S का रहने वाला नहीं है। H, जो MCM में नहीं पढ़ता है, शहर X का रहने वाला है। F, FTP में पढ़ता है लेकिन शहर B का रहने वाला नहीं है।वह व्यक्ति, जो शहर P और S के रहने वाले हैं, एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। W शहर E का रहने वाला है लेकिन W, MCM में नहीं पढ़ता है। M शहर Y का रहने वाला नहीं है।

Who among the following studies in the same college with R?

निम्नलिखित में से कौन R के साथ एक ही कॉलेज में पढ़ता है?

  • The one, who belongs to city E वह, जो शहर E का रहने वाला है   

  • The one, who belongs to city B वह, जो शहर B का रहने वाला है

  • None of the above  उपरोक्त में से कोई नहीं

  • The one, who belongs to city C  वह, जो शहर C का रहने वाला है

  • The one, who belongs to city Y वह, जो Y शहर का रहने वाला है

Question 4:

Directions: Answer the questions based on the information given below:

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

In a certain language, एक कूट भाषा में, 

I. ‘register company now together’ is coded as ‘yga, rra, mba, hba’

I. ‘register company now together’ का कूट है ‘yga, rra, mba, hba’

II. ‘work together in office’ is coded as ‘oba, rra, tba, pba’

II. ‘work together in office’ का कूट है ‘oba, rra, tba, pba’

III. ‘register office of management’ is coded as ‘dba, pba, mba, gba’

III. ‘register office of management’ का कूट है ‘dba, pba, mba, gba’

IV. ‘company in different location’ is coded as ‘vba, yga, cba, oba’

IV. ‘company in different location’ का कूट है ‘vba, yga, cba, oba’

What is the code of the word ‘in’?

शब्द ‘in’ का कूट क्या होगा?

  • None of the above / इनमे से कोई नहीं

  • cba

  • hba

  • oba

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता

Question 5:

Length of rectangular plot is 6.7 metres more than its breadth. Find number of square-tiles of length 4 metres required to cover the whole plot if perimeter of the plot is 63.4 metres.

एक आयताकार प्लाट की लंबाई इसकी चौड़ाई से 6.7 मीटर अधिक है। यदि प्लाट की परिधि 63.4 मीटर है, तो पूरे प्लाट को ढकने के लिए 4 मीटर लंबाई वाली वर्गाकार टाइलों की आवश्यक संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 25

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • 15

  • 30

  • 20

Question 6:

‘A’ invested ₹4800 in business. ‘B’ joined the business 6 months after ‘A’ with a sum of ₹600 more than ‘A’. Find the profit share of ‘A’ out of total profit of ₹5600 at the end of 1.5 years.

 'A' ने एक व्यवसाय में ₹4800 का निवेश किया।'A' के 6 महीने बाद 'B' ‘A’ की तुलना में ₹600 अधिक राशि के साथ व्यवसाय में शामिल होता है।1.5 वर्ष के अंत में ₹5600 के कुल लाभ में से ‘A’ का लाभ हिस्सा ज्ञात कीजिए। 

  • ₹2100

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • ₹2000

  • ₹3200       

  • ₹4000

Question 7:

A shopkeeper marked an article 60% above its cost price and made a profit of ₹192 after selling it by giving a discount of 25%. Find the marked price of the article.

एक दुकानदार ने एक वस्तु को उसके क्रय मूल्य से 60% अधिक अंकित किया और 25% की छूट देकर इसे बेचने के बाद उसे Rs.192 का लाभ हुआ। वस्तु का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।

  • ₹1640

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • ₹1152

  • ₹1536

  • ₹960

Question 8:

‘A’ invested ₹4800 in business. ‘B’ joined the business 6 months after ‘A’ with a sum of ₹600 more than ‘A’. Find the profit share of ‘A’ out of total profit of ₹5600 at the end of 1.5 years.

 'A' ने एक व्यवसाय में ₹4800 का निवेश किया।'A' के 6 महीने बाद 'B' ‘A’ की तुलना में ₹600 अधिक राशि के साथ व्यवसाय में शामिल होता है।1.5 वर्ष के अंत में ₹5600 के कुल लाभ में से ‘A’ का लाभ हिस्सा ज्ञात कीजिए। 

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • ₹2000

  • ₹4000

  • ₹3200       

  • ₹2100

Question 9:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?

निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

5, 12, 27, 58, 121, ?

  • 248

  • 250

  • 252

  • 256

  • 240

Question 10:

Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:

निर्देश:  दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें।

4 E 6 & U * @ M H 9 1 # $ R V A 3 J 7 8 ! P 5 O 2 %

In the given arrangement, how many such letters are there which are immediately followed by a symbol?

दिए गए व्यवस्था में, ऐसे कितने अक्षर हैं जिनके तत्काल बाद एक प्रतिक है?

  • Four

  • Three

  • None of the above / इनमे से कोई नहीं

  • Five

  • One

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.