IBPS RRB OA Paid Test 5
Question 1:
corners. Three persons sit between K and J. G sits opposite to J. F doesn’t sit adjacent to C.
12 व्यक्ति (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L) एक नियमित छकोनी मेज़ पर बैठे हैं|इनमे से प्रत्येक का मुख केंद्र की ओर है| एक व्यक्ति प्रत्येक कोने पर बैठा है|एक व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठा है|वैसे कोई दो व्यक्ति एक दूसरे के बगल में नहीं बैठे हैं जिनके नाम लगातार अक्षर से शुरू होते हैं|
D, B के दाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है और B किसी एक कोने पर बैठा है| तीन व्यक्ति B और E के बीच बैठे हैं| I, C के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है और C, E के बगल में बैठा है| K, H के तत्काल बाएं ओर बैठा है और H किसी एक कोने पर बैठा है| तीन व्यक्ति K और J के बीच बैठे है| G, J के विपरीत बैठा है| F, C के बगल में नहीं बैठा है|
___ sits 4th to the right of H.
____ H के दाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है|
Question 2:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
5, 12, 27, 58, 121, ?
Question 3:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।
Question 4:
The ratio of present ages of ‘A’ and ‘B’ is 7:4, respectively. ‘C’ is 14 years younger than ‘A’ while ‘D’ is 8 years younger than ‘B’. Find the ratio of present ages of ‘C’ and ‘D’.
'A' और 'B' की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 7:4 है। 'C' 'A' से 14 वर्ष छोटा है जबकि 'D' 'B' से 8 वर्ष छोटा है। 'C' और 'D' की वर्तमान आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 5:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
6/11 of 5/7 of 462 – 30 = ?
Question 6:
How many pairs of letters are there in the word “GRATITUDE” which have same numbers of letter between them as in English Alphabetical Series?
शब्द “GRATITUDE” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?
Question 7:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
5, 12, 27, 58, 121, ?
Question 8:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:
Nine events A, B, C, D, E, F, G, H and I are held on 2nd of different months (March, April, May, June, July, September, October, November and December) in the same year.
E is held three months after G. Three events are held after B. Two events are held between E and D.
I is held two months before D. A is not held in any month, which has 31 days. F is held after H but not in December.
नौ आयोजन A, B, C, D, E, F, G, H और I एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों (मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) की 2 तारीख को आयोजित किए जाते हैं।
E, G के तीन महीने बाद आयोजित किया जाता है। B के बाद तीन आयोजन आयोजित किए जाते हैं। E और D के बीच दो आयोजन आयोजित किए जाते हैं।
I को D से दो महीने पहले आयोजित किया जाता है। A का आयोजन 31 दिन वाले किसी भी महीने में नहीं होता है। F का आयोजन H के बाद किया जाता है लेकिन दिसंबर में नहीं।
How many events are held before F?
F से पहले कितने आयोजन आयोजित किए जाते हैं
Question 9:
Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:
निर्देश: दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें।
4 E 6 & U * @ M H 9 1 # $ R V A 3 J 7 8 ! P 5 O 2 %
How many prime numbers are there to the left of the third letter from the right end?
दाएँ छोर से तीसरे अक्षर के बाएं ओर कितनी अभाज्य संख्या है?
Question 10:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
In a certain language, एक कूट भाषा में,
I. ‘register company now together’ is coded as ‘yga, rra, mba, hba’
I. ‘register company now together’ का कूट है ‘yga, rra, mba, hba’
II. ‘work together in office’ is coded as ‘oba, rra, tba, pba’
II. ‘work together in office’ का कूट है ‘oba, rra, tba, pba’
III. ‘register office of management’ is coded as ‘dba, pba, mba, gba’
III. ‘register office of management’ का कूट है ‘dba, pba, mba, gba’
IV. ‘company in different location’ is coded as ‘vba, yga, cba, oba’
IV. ‘company in different location’ का कूट है ‘vba, yga, cba, oba’
What is the code of the word ‘in’?
शब्द ‘in’ का कूट क्या होगा?