IBPS RRB OA Paid Test 5
Question 1:
Nik covered 160 km at the speed of 40 km/h by train, 90 km distance at the speed of 30 km/h by scooter and 224 km distance at the speed of 28 km/hr by bus. Find 20% of the average speed of Nik.
निक ने 160 किमी की दूरी को ट्रेन से 40 किमी/घंटे की गति से, 90 किमी की दूरी को स्कूटर से 30 किमी/घंटे की गति से और 224 किमी की दूरी को बस से 28 किमी/घंटे की गति से तय की। निक की औसत गति का 20% ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:
निर्देश: दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें।
4 E 6 & U * @ M H 9 1 # $ R V A 3 J 7 8 ! P 5 O 2 %
What is the sum of the numbers between ‘M’ and ‘!’ in the given arrangement?
दिए गए व्यवस्था में 'M' और '!' के बीच की संख्याओं का योग कितना है?
Question 3:
When all the letters of the word “HELICOPT” are written in alphabetical order from left to right, which letter is 4th to the left of 2th letter from the right end?
यदि शब्द “HELICOPT” में सभी अक्षरों को बाएं से दाएँ वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो दाएँ छोर से दूसरे अक्षर के बाएं से चौथा अक्षर कौन सा होगा?
Question 4:
Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:
निर्देश: दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें।
4 E 6 & U * @ M H 9 1 # $ R V A 3 J 7 8 ! P 5 O 2 %
How many prime numbers are there to the left of the third letter from the right end?
दाएँ छोर से तीसरे अक्षर के बाएं ओर कितनी अभाज्य संख्या है?
Question 5:
How many pairs of letters are there in the word “GRATITUDE” which have same numbers of letter between them as in English Alphabetical Series?
शब्द “GRATITUDE” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?
Question 6:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Question 7:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Six persons M, N, O, P, Q and R have different weights. P is heavier than at least two persons. N is lighter than only one person. R is heavier than Q, who is heavier than O. M is heavier than P but not the heaviest.
छह व्यक्तियों M, N, O, P, Q और R के अलग-अलग भार हैं। P कम से कम दो व्यक्तियों से भारी है। N केवल एक व्यक्ति से हल्का है। R, Q से भारी है और Q, O से भारी है। M, P से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है।
How many persons are lighter than P?
कितने व्यक्ति P से हल्के हैं?
Question 8:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
4221 ÷ 21 + 504 ÷ 126 + 10% of 200 = ?
Question 9:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Question 10:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|
12 persons (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K and L) sit around a regular hexagonal shaped table. Each of them faces towards the centre. One person sits on each corner. One person sits on the middle of each side. No two persons having names starting with consecutive alphabets sit adjacent to each other.
D sits 4th to the right of B, who sit on one of the corners. Three persons sit between B and E. I sits 3rd to the right of C, who sits adjacent to E. K sits immediate left of H, who sits on one of the corners. Three persons sit between K and J. G sits opposite to J. F doesn’t sit adjacent to C.
12 व्यक्ति (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L) एक नियमित छकोनी मेज़ पर बैठे हैं|इनमे से प्रत्येक का मुख केंद्र की ओर है| एक व्यक्ति प्रत्येक कोने पर बैठा है|एक व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठा है|वैसे कोई दो व्यक्ति एक दूसरे के बगल में नहीं बैठे हैं जिनके नाम लगातार अक्षर से शुरू होते हैं|
D, B के दाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है और B किसी एक कोने पर बैठा है| तीन व्यक्ति B और E के बीच बैठे हैं| I, C के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है और C, E के बगल में बैठा है| K, H के तत्काल बाएं ओर बैठा है और H किसी एक कोने पर बैठा है| तीन व्यक्ति K और J के बीच बैठे है| G, J के विपरीत बैठा है| F, C के बगल में नहीं बैठा है|
___ sits immediate right of C.
______ C के तत्काल दाएँ ओर बैठा है|