IBPS RRB OA Paid Test 3
Question 1:
480 pizzas and 340 burgers were sold, out of which(x + 20) pizzas and (x – 80) burgers were veg and rest non-veg. If the number of non-veg pizzas and burgers sold are in the ratio 8:7, respectively then find the value of ‘x’.
480 पिज़्ज़ा और 340 बर्गर बेचे गये, जिनमें से (x + 20) पिज़्ज़ा और (x - 80) वेज बर्गर और शेष नॉनवेज थे। यदि बेचे गये नॉनवेज पिज़्ज़ा और बर्गर की संख्या क्रमशः 8:7 के अनुपात में है, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around the square table. Four persons sit on the middle of each side while four sit on the corners. Persons at the corner face towards the center while person along the sides face away from the center. No two persons with names starting with consecutive alphabets sit adjacent or opposite to each other.
C sits adjacent to H. A and G are immediate right of each other. H faces towards the center. B sits second to the left of G. E and D face in same direction.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ पर बैठे हैं। चार व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य पर बैठे हैं जबकि शेष चार व्यक्ति कोने पर बैठे हैं।कोने पर बैठे व्यक्ति केंद्र का सामना करते हैं जबकि भुजा पर बैठे व्यक्ति केंद्र से बाहर का सामना करते हैं। वैसे कोई दो व्यक्ति एक दूसरे के विपरीत या बगल में नहीं बैठे है जिनके नाम लगातार अक्षरों से शुरू होते हैं।
C, H के बगल में बैठा है। A और G एक दूसरे के तत्काल दाएँ ओर बैठे हैं। H केंद्र का सामना करता है। B, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E और D समान दिशा का सामना करते हैं।
Who among the following face in same direction as F?
निम्नलिखित में से कौन उस दिशा का सामना करता है जिस दिशा का सामना F करता है?
Question 3:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
In a certain code of language, भाषा के एक निश्चित कूट में,
I. “weather nature mountains rivers happiness” is coded as “hba, sba, cba, uba, fba”
I. “weather nature mountains rivers happiness” का कूट है “hba, sba, cba, uba, fba”
II. “trees are forest rivers” is coded as “fba, xba, zba, vba”
II. “trees are forest rivers” का कूट है “fba, xba, zba, vba”
III. “mountains are greenary” is coded as “xba, oba, hba”
III. “mountains are greenary” का कूट है “xba, oba, hba”
IV. “weather forest peace” is coded as “qba, sba, zba”
IV. “weather forest peace” का कूट है “qba, sba, zba”
What is the code for the word “peace”?
शब्द “peace” के लिए क्या कूट है?
Question 4:
12 years hence from now, ratio of ages of ‘A’ and ‘B’ will be 13:18, respectively. If age of ‘B’ 6 years ago was 50% more than age of ‘A’ 4 years ago, then find the ratio of ages of ‘A’ and ‘B, respectively 10 years hence from now.
अब से 12 वर्ष बाद, 'A' और 'B' की आयु का अनुपात क्रमशः 13:18 होगा। यदि 6 वर्ष पहले 'B' की आयु 4 वर्ष पहले 'A' की आयु से 50% अधिक थी, तो अब से 10 वर्ष बाद 'A' और 'B' की आयु का क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 5:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
60, 64, 56, ?, 40, 104
Question 6:
The ratio of the speeds of boat ‘A’ and boat ‘B’, in still water is 7:4, respectively. The speed of the stream is 16 km/hr. If the upstream speed of boat ‘B’ is 60% less than that of boat ‘A’, then find the sum of their downstream speeds.
शांत जल में नाव 'A' और नाव 'B' की गति का अनुपात क्रमशः 7:4 है। धारा की गति 16 किमी/घंटा है। यदि नाव 'B' की धारा विरुद्ध गति नाव 'A' की तुलना में 60% कम है, तो उनकी धारा अनुप्रवाह गति का योग ज्ञात कीजिए।
Question 7:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
25% of 420 – 20% of 180 = ?
Question 8:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
5, 35, 77, 133, ?, 295
Question 9:
In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.
निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं।आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।
Statements: No cat is mat.
कथन: कोई कैट मैट नहीं है।
Only mat is lag.
केवल मैट लेग है।
Some mat is eat.
कुछ मैट ईट है।
Conclusions: I. Some cat is not eat.
निष्कर्ष: I. कुछ कैट ईट नहीं है।
II. All cat is eat.
II. सभी कैट ईट है।
Question 10:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
3, 7, 15, ?, 63, 127