IBPS RRB OA Paid Test 3
Question 1:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
25% of 420 – 20% of 180 = ?
Question 2:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Nine people P, Q, R, S, T, U, V, W and X were born in different years i.e., 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 and 2017 on the same date i.e., 31st December but not necessarily in the same order. Their ages are calculated as of 31st December 2021.
(The one, who was born in 1998 is the eldest and the one, who was born in 2017 is the youngest among all)
Q is one year younger than T and one year older than V. P was born one of the years before R. U is older than W, who was not born in 2015. The number of people born before P is the same as the number of people born after U. X was born before U but one of the years after S. Present age of R is not a prime number.
9 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 और 2017 में एक ही तारीख अर्थात् 31 दिसबंर को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 के आधार पर की गई है।
(जिसका जन्म वर्ष 1998 में हुआ था, वह सबसे बड़ा है और जिसका जन्म वर्ष 2017 में हुआ, वह सभी में सबसे छोटा है)
Q, T से एक वर्ष छोटा और V से एक वर्ष बड़ा है। P का जन्म R से पहले किसी भी एक वर्ष में हुआ था। U, W से बड़ा है और W का जन्म 2015 में नहीं हुआ था| P से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, U के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। X का जन्म U से पहले लेकिन S के बाद किसी भी एक वर्ष में हुआ था। R की वर्तमान आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है।
What is the sum of the present ages of S and W?
S और W की वर्तमान आयु का योग क्या है?
Question 3:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Number of paper mills in Agra is 20% more than that in Kota but 300 less than that in Jaipur. Number of paper mills in Patna is 300 more than that in Jaipur. Ratio of paper and textile mills in Patna is 5:2, respectively. Number of textile mills in Jaipur is 200 more than that in Patna and 80% of that in Agra. Number of textile mills in Kota is 25% less than that in Agra. Number of mills (paper + textile) in Kota is 1500.
आगरा में पेपर मीलों की संख्या कोटा की तुलना में 20% अधिक है लेकिन जयपुर की तुलना में 300 कम है। पटना में पेपर मीलों की संख्या जयपुर की तुलना में 300 अधिक है। पटना में पेपर और टेक्सटाइल मीलों का अनुपात क्रमशः 5:2 है। जयपुर में टेक्सटाइल मीलों की संख्या पटना की तुलना में 200 अधिक है और आगरा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या का 80% है। कोटा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या आगरा की तुलना में 25% कम है। कोटा में मीलों (पेपर + टेक्सटाइल) की संख्या 1500 है।
The number of paper mills in Kota is how much percent more/less than number of textile mills in Patna?
कोटा में पेपर मीलों की संख्या पटना में टेक्सटाइल मीलों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
Question 4:
In an election between two candidates all the voters cast their votes while 20% of the total votes are declared invalid. If the winner got 45% of the total votes and won by 1200 votes then find total number of voters.
दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में सभी मतदाताओं ने अपने मत डाले जबकि कुल मतों का 20% अवैध घोषित कर दिया गया। यदि विजेता को कुल मतों का 45% प्राप्त होता है और वह 1200 मतों से जीता है, तो मतदाताओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 5:
Question 6:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Six persons L, M, N, O, P and Q have different weights. L is heavier than M and O. Q is lighter than P but heavier than L. N is the 3rd lightest person.
छह व्यक्तियों L, M, N, O, P और Q का भार भिन्न-भिन्न है। L, M और O से भारी है। Q, P से हल्का है लेकिन L से भारी है। N तीसरा सबसे हल्का व्यक्ति है।
Who is the 2nd lightest person?
दूसरा सबसे हल्का व्यक्ति कौन है?
Question 7:
Directions: Study the information below and answer the following questions.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
A @ B का अर्थ है A B की माता है।
A # B का अर्थ है A B का पुत्र है।
A $ B का अर्थ है A B का पिता है।
A % B का अर्थ है A B की बहन है।
A ^ B का अर्थ है A B की पुत्री है।
A & B का अर्थ है A B की पत्नी है।
A * B का अर्थ है A B का भाई है।
A @ B means A is the mother of B.
A # B means A is the son of B.
A $ B means A is the father of B.
A % B means A is the sister of B.
A ^ B means A is the daughter of B.
A & B means A is the wife of B.
A * B means A is the brother of B.
If expression ‘T # R & C $ V @ D’ is true then how is T related to D?
यदि समीकरण ‘T # R & C $ V @ D’ सत्य है तो T D से कैसे सम्बंधित है?
Question 8:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
40% of 150 × 3 – 80 = ?
Question 9:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Nine people P, Q, R, S, T, U, V, W and X were born in different years i.e., 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 and 2017 on the same date i.e., 31st December but not necessarily in the same order. Their ages are calculated as of 31st December 2021.
(The one, who was born in 1998 is the eldest and the one, who was born in 2017 is the youngest among all)
Q is one year younger than T and one year older than V. P was born one of the years before R. U is older than W, who was not born in 2015. The number of people born before P is the same as the number of people born after U. X was born before U but one of the years after S. Present age of R is not a prime number.
9 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 और 2017 में एक ही तारीख अर्थात् 31 दिसबंर को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 के आधार पर की गई है।
(जिसका जन्म वर्ष 1998 में हुआ था, वह सबसे बड़ा है और जिसका जन्म वर्ष 2017 में हुआ, वह सभी में सबसे छोटा है)
Q, T से एक वर्ष छोटा और V से एक वर्ष बड़ा है। P का जन्म R से पहले किसी भी एक वर्ष में हुआ था। U, W से बड़ा है और W का जन्म 2015 में नहीं हुआ था| P से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, U के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। X का जन्म U से पहले लेकिन S के बाद किसी भी एक वर्ष में हुआ था। R की वर्तमान आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है।
Who among the following was born in 2010?
निम्नलिखित में से किसका जन्म 2010 में हुआ था?
Question 10:
A car travels first 60 km with a certain speed after that it increases its speed by 6 km/h and travels rest of the distance with this increased speed. If total distance travelled by car is 150 km and total time taken is 10 hours, then find the initial speed of car.
एक कार एक निश्चित गति से पहले 60 किमी की यात्रा करती है, उसके बाद वह अपनी गति में 6 किमी/घंटा की वृद्धि करती है और शेष दूरी को इस बढ़ी हुई गति के साथ तय करती है। यदि कार द्वारा तय की गयी कुल दूरी 150 किमी है और कुल समय 10 घंटे है, तो कार की प्रारंभिक गति ज्ञात कीजिए।