IBPS RRB OA Paid Test 3
Question 1:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Nine persons A, B, C, D, E, F, G, H and I work in a company. Each of them works on different posts in the order of precedence i.e. CEO, CFO, Manager, Product Manager(PM), Assistant Product Manager(APM), Supply Manager(SM), SME, HR and Clerk such that CEO is the senior most post and Clerk is the junior most post.
G is not an HR. Two persons have posts between E’s and A’s post. Three persons have posts between C’s and E’s post. At least four persons have better post than C, who is not a Supply Manager. H is a clerk. A is neither a CEO nor a SME. At least two persons have better post than I. I has better post than D, who has better post than G.
नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी में कार्य करते हैं।इनमे से प्रत्येक भिन्न भिन्न पद पर (घटते क्रम में) कार्य करते हैं अर्थात CEO, CFO, मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर (PM), असिस्टेंट प्रोडक्ट मैनेजर (APM), सप्लाई मैनेजर (SM), SME, HR और Clerk जहाँ CEO सबसे वरिष्ठ पद है और क्लर्क सबसे कनिष्ठ पद है।
G HR नहीं है। दो व्यक्तियों का पद E और A के पद के बीच है।तीन व्यक्तियों का पद C और E के पद के बीच है।कम से कम चार व्यक्तियों का पद C से बेहतर है और C एक सप्लाई मैनेजर नहीं है।H क्लर्क है।A ना ही एक CEO ना ही एक SME है।कम से कम दो व्यक्ति का पद I से बेहतर है।I का पद D से बेहतर है और D का पद G से बेहतर है।
Who among the following is definitely senior to I?
निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से I से वरिष्ठ है?
Question 2:
The perimeter of a square is 180 m. The length of a rectangular field is 20% more than the side of square and 29 m more than its own breadth. Find the cost of cultivating the rectangular field at the rate of ₹4/sq. metre.
एक वर्ग की परिधि 180 मीटर है। एक आयताकार मैदान की लंबाई वर्ग की भुजा से 20% अधिक और अपनी चौड़ाई से 29 मीटर अधिक है। रु. 4/वर्ग मीटर की दर से आयताकार मैदान को जोतने की लागत ज्ञात करें?
Question 3:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Question 4:
‘A’ and ‘B’ together can complete a piece of work in 40 days while ‘A’ alone takes 62.5% more time than time taken by ‘A’ and ‘B’ together to complete the whole work. Find the time taken by ‘B’ alone to complete 60% of the whole work.
'A' और 'B' साथ में एक काम को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि अकेले 'A' द्वारा पूरे काम को समाप्त करने में लगने वाला समय 'A' और 'B' द्वारा साथ में लिए गए समय से 62.5% अधिक है। अकेले 'B' द्वारा पूरे काम का 60% पूरा करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
Question 5:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
1320 + 750 – 1240 = ? + 920
Question 6:
The ratio of the speeds of boat ‘A’ and boat ‘B’, in still water is 7:4, respectively. The speed of the stream is 16 km/hr. If the upstream speed of boat ‘B’ is 60% less than that of boat ‘A’, then find the sum of their downstream speeds.
शांत जल में नाव 'A' और नाव 'B' की गति का अनुपात क्रमशः 7:4 है। धारा की गति 16 किमी/घंटा है। यदि नाव 'B' की धारा विरुद्ध गति नाव 'A' की तुलना में 60% कम है, तो उनकी धारा अनुप्रवाह गति का योग ज्ञात कीजिए।
Question 7:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
?% of 600 = 12 × 13 + 12 × 12
Question 8:
Question 9:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
In a certain code of language, भाषा के एक निश्चित कूट में,
I. “weather nature mountains rivers happiness” is coded as “hba, sba, cba, uba, fba”
I. “weather nature mountains rivers happiness” का कूट है “hba, sba, cba, uba, fba”
II. “trees are forest rivers” is coded as “fba, xba, zba, vba”
II. “trees are forest rivers” का कूट है “fba, xba, zba, vba”
III. “mountains are greenary” is coded as “xba, oba, hba”
III. “mountains are greenary” का कूट है “xba, oba, hba”
IV. “weather forest peace” is coded as “qba, sba, zba”
IV. “weather forest peace” का कूट है “qba, sba, zba”
What is the code for the word “peace”?
शब्द “peace” के लिए क्या कूट है?
Question 10:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around the square table. Four persons sit on the middle of each side while four sit on the corners. Persons at the corner face towards the center while person along the sides face away from the center. No two persons with names starting with consecutive alphabets sit adjacent or opposite to each other.
C sits adjacent to H. A and G are immediate right of each other. H faces towards the center. B sits second to the left of G. E and D face in same direction.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ पर बैठे हैं। चार व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य पर बैठे हैं जबकि शेष चार व्यक्ति कोने पर बैठे हैं।कोने पर बैठे व्यक्ति केंद्र का सामना करते हैं जबकि भुजा पर बैठे व्यक्ति केंद्र से बाहर का सामना करते हैं। वैसे कोई दो व्यक्ति एक दूसरे के विपरीत या बगल में नहीं बैठे है जिनके नाम लगातार अक्षरों से शुरू होते हैं।
C, H के बगल में बैठा है। A और G एक दूसरे के तत्काल दाएँ ओर बैठे हैं। H केंद्र का सामना करता है। B, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E और D समान दिशा का सामना करते हैं।
Who among the following face in same direction as F?
निम्नलिखित में से कौन उस दिशा का सामना करता है जिस दिशा का सामना F करता है?