IBPS RRB OA Paid Test 3
Question 1:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
In a certain code of language, भाषा के एक निश्चित कूट में,
I. “weather nature mountains rivers happiness” is coded as “hba, sba, cba, uba, fba”
I. “weather nature mountains rivers happiness” का कूट है “hba, sba, cba, uba, fba”
II. “trees are forest rivers” is coded as “fba, xba, zba, vba”
II. “trees are forest rivers” का कूट है “fba, xba, zba, vba”
III. “mountains are greenary” is coded as “xba, oba, hba”
III. “mountains are greenary” का कूट है “xba, oba, hba”
IV. “weather forest peace” is coded as “qba, sba, zba”
IV. “weather forest peace” का कूट है “qba, sba, zba”
The code “zba” represents which of the following word?
कूट “zba” निम्नलिखित में से किस शब्द के लिए है?
Question 2:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Nine persons A, B, C, D, E, F, G, H and I work in a company. Each of them works on different posts in the order of precedence i.e. CEO, CFO, Manager, Product Manager(PM), Assistant Product Manager(APM), Supply Manager(SM), SME, HR and Clerk such that CEO is the senior most post and Clerk is the junior most post.
G is not an HR. Two persons have posts between E’s and A’s post. Three persons have posts between C’s and E’s post. At least four persons have better post than C, who is not a Supply Manager. H is a clerk. A is neither a CEO nor a SME. At least two persons have better post than I. I has better post than D, who has better post than G.
नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी में कार्य करते हैं।इनमे से प्रत्येक भिन्न भिन्न पद पर (घटते क्रम में) कार्य करते हैं अर्थात CEO, CFO, मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर (PM), असिस्टेंट प्रोडक्ट मैनेजर (APM), सप्लाई मैनेजर (SM), SME, HR और Clerk जहाँ CEO सबसे वरिष्ठ पद है और क्लर्क सबसे कनिष्ठ पद है।
G HR नहीं है। दो व्यक्तियों का पद E और A के पद के बीच है।तीन व्यक्तियों का पद C और E के पद के बीच है।कम से कम चार व्यक्तियों का पद C से बेहतर है और C एक सप्लाई मैनेजर नहीं है।H क्लर्क है।A ना ही एक CEO ना ही एक SME है।कम से कम दो व्यक्ति का पद I से बेहतर है।I का पद D से बेहतर है और D का पद G से बेहतर है।
____ is an HR.
______ HR है।
Question 3:
Question 4:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
25% of 420 – 20% of 180 = ?
Question 5:
The sum of cost price and marked price of an article is ₹6000 while the sum of cost price and selling price of the article is ₹4200. If 50% discount was offered on marked price then find the cost price of the article.
एक वस्तु के क्रय मूल्य और अंकित मूल्य का योग ₹6000 है जबकि वस्तु के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का योग ₹4200 है यदि अंकित मूल्य पर 50% की छूट दी जाती है तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 6:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Number of paper mills in Agra is 20% more than that in Kota but 300 less than that in Jaipur. Number of paper mills in Patna is 300 more than that in Jaipur. Ratio of paper and textile mills in Patna is 5:2, respectively. Number of textile mills in Jaipur is 200 more than that in Patna and 80% of that in Agra. Number of textile mills in Kota is 25% less than that in Agra. Number of mills (paper + textile) in Kota is 1500.
आगरा में पेपर मीलों की संख्या कोटा की तुलना में 20% अधिक है लेकिन जयपुर की तुलना में 300 कम है। पटना में पेपर मीलों की संख्या जयपुर की तुलना में 300 अधिक है। पटना में पेपर और टेक्सटाइल मीलों का अनुपात क्रमशः 5:2 है। जयपुर में टेक्सटाइल मीलों की संख्या पटना की तुलना में 200 अधिक है और आगरा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या का 80% है। कोटा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या आगरा की तुलना में 25% कम है। कोटा में मीलों (पेपर + टेक्सटाइल) की संख्या 1500 है।
Find the average number of textile mills in Kota, Agra and Jaipur.
कोटा, आगरा और जयपुर में टेक्सटाइल मीलों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 7:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
20 × ? ÷ 12 + 35% of ? = 121
Question 8:
(The one, who was born in 1998 is the eldest and the one, who was born in 2017 is the youngest among all)
Q is one year younger than T and one year older than V. P was born one of the years before R. U is older than W, who was not born in 2015. The number of people born before P is the same as the number of people born after U. X was born before U but one of the years after S. Present age of R is not a prime number.
9 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 और 2017 में एक ही तारीख अर्थात् 31 दिसबंर को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 के आधार पर की गई है।
(जिसका जन्म वर्ष 1998 में हुआ था, वह सबसे बड़ा है और जिसका जन्म वर्ष 2017 में हुआ, वह सभी में सबसे छोटा है)
Q, T से एक वर्ष छोटा और V से एक वर्ष बड़ा है। P का जन्म R से पहले किसी भी एक वर्ष में हुआ था। U, W से बड़ा है और W का जन्म 2015 में नहीं हुआ था| P से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, U के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। X का जन्म U से पहले लेकिन S के बाद किसी भी एक वर्ष में हुआ था। R की वर्तमान आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है।
Who is eldest person among all?
इन सभी में कौन-सा व्यक्ति सबसे बड़ा है?
Question 9:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
60, 68, 84, ?, 140, 180
Question 10:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Number of paper mills in Agra is 20% more than that in Kota but 300 less than that in Jaipur. Number of paper mills in Patna is 300 more than that in Jaipur. Ratio of paper and textile mills in Patna is 5:2, respectively. Number of textile mills in Jaipur is 200 more than that in Patna and 80% of that in Agra. Number of textile mills in Kota is 25% less than that in Agra. Number of mills (paper + textile) in Kota is 1500.
आगरा में पेपर मीलों की संख्या कोटा की तुलना में 20% अधिक है लेकिन जयपुर की तुलना में 300 कम है। पटना में पेपर मीलों की संख्या जयपुर की तुलना में 300 अधिक है। पटना में पेपर और टेक्सटाइल मीलों का अनुपात क्रमशः 5:2 है। जयपुर में टेक्सटाइल मीलों की संख्या पटना की तुलना में 200 अधिक है और आगरा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या का 80% है। कोटा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या आगरा की तुलना में 25% कम है। कोटा में मीलों (पेपर + टेक्सटाइल) की संख्या 1500 है।
The number of paper mills in Kota is how much percent more/less than number of textile mills in Patna?
कोटा में पेपर मीलों की संख्या पटना में टेक्सटाइल मीलों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?