IBPS RRB OA Paid Test 3

Question 1:

Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

40% of 150 × 3 – 80 = ?

  • 60

  • 80

  • 120

  • 100

  • 110

Question 2:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?

निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

72, 77, 92, 117, ?, 197

  • 162

  • 152

  • 142

  • 148

  • 156

Question 3:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

 

Nine persons A, B, C, D, E, F, G, H and I work in a company. Each of them works on different posts in the order of precedence i.e. CEO, CFO, Manager, Product Manager(PM), Assistant Product Manager(APM), Supply Manager(SM), SME, HR and Clerk such that CEO is the senior most post and Clerk is the junior most post.

G is not an HR. Two persons have posts between E’s and A’s post. Three persons have posts between C’s and E’s post. At least four persons have better post than C, who is not a Supply Manager. H is a clerk. A is neither a CEO nor a SME. At least two persons have better post than I. I has better post than D, who has better post than G.

नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी में कार्य करते हैं।इनमे से प्रत्येक भिन्न भिन्न पद पर (घटते क्रम में) कार्य करते हैं अर्थात CEO, CFO, मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर (PM), असिस्टेंट प्रोडक्ट मैनेजर (APM), सप्लाई मैनेजर (SM), SME, HR और Clerk जहाँ CEO सबसे वरिष्ठ पद है और क्लर्क सबसे कनिष्ठ पद है।

G HR नहीं है। दो व्यक्तियों का पद E और A के पद के बीच है।तीन व्यक्तियों का पद C और E के पद के बीच है।कम से कम चार व्यक्तियों का पद C से बेहतर है और C एक सप्लाई मैनेजर नहीं है।H क्लर्क है।A ना ही एक CEO ना ही एक SME है।कम से कम दो व्यक्ति का पद I से बेहतर है।I का पद D से बेहतर है और D का पद G से बेहतर है। 

How many persons have better posts than C?

 कितने व्यक्तियों का पद C से बेहतर है?

  • Two

  • One

  • Four

  • Five

  • Three

Question 4:

480 pizzas and 340 burgers were sold, out of which(x + 20) pizzas and (x – 80) burgers were veg and rest non-veg. If the number of non-veg pizzas and burgers sold are in the ratio 8:7, respectively then find the value of ‘x’.

480 पिज़्ज़ा और 340 बर्गर बेचे गये, जिनमें से (x + 20) पिज़्ज़ा और (x - 80) वेज बर्गर और शेष नॉनवेज थे। यदि बेचे गये नॉनवेज पिज़्ज़ा और बर्गर की संख्या क्रमशः 8:7 के अनुपात में है, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए।

  • 100

  • 120

  • 140

  • 160

  • 180

Question 5:

Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

420 + 350 – 260 × 1.5 = ? + 120

  • 260

  • 220

  • 350

  • 460

  • 160

Question 6:

Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

25% of 420 – 20% of 180 = ?

  • 61

  • 77

  • 84

  • 69

  • 73

Question 7:

In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.

निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं।आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।

Statements: No cat is mat.

कथन: कोई कैट मैट नहीं है।

Only mat is lag.

केवल मैट लेग है।

Some mat is eat.

कुछ मैट ईट है।

Conclusions: I. Some cat is not eat.

निष्कर्ष: I. कुछ कैट ईट नहीं है।

II. All cat is eat.

II. सभी कैट ईट है।

  • Both conclusion I and conclusion II follow निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं

  • Only conclusion II follows केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

  • Only conclusion I follows  केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है  

  • Either conclusion I or II follows या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

Question 8:

‘A’ and ‘B’ entered into a business with initial investments of ₹1240 and ₹1360, respectively. After 1 year, ‘A’ added ₹520 more while ‘B’ withdrew ₹720. If total profit at the end of 2 years is ₹2000, then profit share of ‘A’ will be:

 ‘A’ और ‘B’ ने क्रमशः ₹1240 और ₹1360 के शुरुआती निवेश के साथ एक व्यवसाय में प्रवेश किया। एक वर्ष के बाद, 'A' ने ₹520 अधिक जोड़ें जबकि 'B' ने ₹720 निकाल लिये। यदि दो वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹2000 है, तो 'A' का लाभ हिस्सा कितना होगा:

  • ₹1500       

  • ₹1200

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • ₹800

  • ₹900

Question 9:

Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question? (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

(? × 19.89) + 479.80 = 24.78% of 3199.94

  • 40

  • 4

  • 32

  • 64

  • 16

Question 10:

Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:

निर्देश: दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें|

7 * R 6 & 5 E % P 8 A $ N 2 < B 9 Z D # 4 U 3 @ L

What is the sum of the numbers between ‘%’ and ‘Z’ in the given arrangement?

दिए गए व्यवस्था में '%' और 'Z' के बीच की संख्या का योग कितना है?

  • None of the above

  • 17

  • 19

  • 22

  • 15

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.